
सही मेकअप करके आप अपनेे लुक्स से हर पार्टी की जान बन सकती हैं।
अगर आपको कहीं जाना है और आपका चेहरा बेजान और रूखा लग रहा है तो मेकअप एक ऐसा तरीका है तो तुरंत अपना असर दिखाता है। अगर सही तरीके से मेकअप किया जाए तो चेहरे पर एक अलग प्रकार की चमक और ग्लो आता है। जबकि मेकअप की कुछ गलतियां चेहरे को बेकार और भद्दा दिखाने के साथ ही आपको हंसी का पात्र भी बना सकती हैं। इसलिए जरूरी है कि आपको मेकअप करने का सही तरीका पता हो। यह तरीका सिर्फ मेकअप करते वक्त ही नहीं मेकअप करने से पहले का भी पता होना चाहिए। कई बार तो मेकअप के वक्त ऐसी गलतियां हो जाती हैं कि यह आपको अपनी उम्र से बड़ा दिखाने लगता है। ऐसी मेकअप मिस्टेक्स से कहीं आप भी तो दो-चार नहीं हो रही हैं? मेकअप में कुछ ज़रूरी बदलाव लाकर आप बन सकती हैं मेकअप परफेक्ट। आइए जानें कैसे।
डार्क ब्लश शेड्स को कहें न
ब्राइट कलर के शेड्स आपकी स्किन टोन के साथ मैच करके आपको कॉम्पिल्मेंट देते हैं। वहीं डार्क शेड्स आपको उम्रदराज दिखाते हैं। इसलिए डार्क शेड्स के ब्लश इस्तेमाल करने से बचें।
मस्कारा बढ़ा दे खूबसूरती
आंखों के मेकअप का एक खास हिस्सा है, पलकों पर लगा मस्कारा, जिससे आंखों की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है। क्या आपको पता है कि ऊपर की पलकों पर लगा मस्कारा जहां आपको ताज़गी भरा लुक देता है, वहीं नीचे की पलकों पर लगा मस्कारा आपको उम्रदराज दिखा सकता है।
आईलाइनर को दें सॉफ्ट टच
मोटा और लंबा आईलाइनर अगर आपकी पसंद है तो इसे अब छोड़ दें। आईलाइनर को हल्का और सॉफ्ट टच दें जिससे आपका लुक फ्रेश और यंग लगेगा। मोटा आईलाइनर आपको आपकी उम्र से ज्य़ादा दिखाने का काम करता है।
न्यूड कलर को कहें हां
डार्क कलर के आईलाइनर को आंखों की लोअरलिड में लगाने से बचें। इससे आपकी आंखें थकी-थकी सी लगने लगती हैं। इनकी जगह आप व्हाइट या न्यूड कलर के शेड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं और फर्क आपके सामने होगा।
फाउंडेशन का रखें ख्याल
मेकअप का एक अहम हिस्सा है फाउंडेशन। इसके इस्तेमाल में अधिकतर लोग $गलतियां करते हैं जिसमें सलेब्रिटीज़ भी शमिल हैं। इसलिए फाउंडेशन हमेशा अपनी स्किन टोन के हिसाब से लें। ताकि मेकअप की शुरुआत में ही गलती होने की आशंका खत्म हो जाए। फाउंडेशन के ज्य़ादा इस्तेमाल से भी बचें।
फेस पाउडर लगाएं संभल कर
फेस पाउडर का इस्तेमाल अधिकतर लोग रोज़ाना मेकअप करने के लिए करते हैं। लेकिन क्या उनमें से पचास प्रतिशत लोग भी इसे सही से लगाते हैं? शायद नहीं। ऐसा होता है, $गलत जानकारी के चलते। पूरे चेहरे पर फेसपाउडर लगाने से आपके चेहरे का मॉयस्चर ख़्ात्म हो जाता है। इस कारण चेहरा रूखा और बेजान नजर आने लगता है। ऐसा करने से बचें।
इसे भी पढ़ें : नाखूनों की मजबूती और ग्रोथ के लिए जरूरी है ये 4 विटामिन, जानें
आईब्रो शेप को न करें चेंज
घनी और चौड़ी आईब्रो आपकी उम्र को जवां दिखाती हैं। इनको पतला करवाने से बचें। जहां तक संभव हो ओवर प्लकिंग न करवाएं।
ब्राइट लिप कलर है राइट
हल्के और फीके रंगों से अपना नाता तोडि़ए और मेकअप के नए रंगों के साथ चलिए। लिप शेड्स में ब्राइट कलर इस सीजन ख़्ाास जगह बना रहे हैं। आप भी अपने लुक को रिफे्रश करें नए लिप शेड्स के साथ। प्लम कलर और गहरे लाल रंग से बचें। ऑरेंज, पिंक, हॉट रेड और चेरी के शेड्स को ज़रूर ट्राई करें।
इन बातों पर दें ध्यान
- फाउंडेशन लगाने से पहले मॉयस्चराइज़र लगाएं। फाउंडेशन लगाते समय गीले स्पॉन्ज का इस्तेमाल करें।
- कंसीलर हमेशा फाउंडेशन लगाने के बाद लगाएं।
- अपने बैग में क्रीम, जैल और मॉयस्चराइज़र ज़रूर रखें ताकि चेहरे की नमी को बरकरार रखा जा सके।
- आईब्रो पेंसिल हमेशा लाइट कलर की लें जो आपकी आईब्रो के कलर से हल्की हो।
- पलकों को कर्ल करें। यह आपके लुक में बदलाव लाएगा।
- ब्राउन कलर के आईलाइनर को ट्राई करें।
- लिप शेड को लिप ग्लॉस का थोड़ा सा टच अप दें।
- मैट लिप शेड्स को लगाने से बचें। ये होठों को रूखा दिखा सकते हैं।ï
- कभी-कभी नकली पलकों का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
- आईशैडो में शिमरी टच का इस्तेमाल भी मेकअप के लुक में ताज़गी लाता है।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Beauty In Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।