डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। दिल्ली, उत्तराखंड और महाराष्ट्र जैसे कई राज्यों में इसके चलते लोग अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं। अब डेंगू को लेकर एक नए स्ट्रेन की खबर सामने आ रही है। दरअसल, नोएडा में डेंगू के नए स्ट्रेन 'डेन-2' की पुष्टि की गई है। यह स्ट्रेन डेंगू के अन्य स्ट्रेन से ज्यादा संक्रामक और खतरनाक साबित हो सकता है। हालांकि, स्वास्थ विभाग और प्रशासन द्वारा इसकी रोकथाम के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
50 सैंपल में से 17 मामले डेन 2 स्ट्रेन के
दरअसल, स्वास्थ्य विभाग द्वारा नोएडा से सीरो टेस्टिंग के लिए 50 सैंपल भेजे गए थे, जिसमें से 17 मरीजों में डेन 2 स्ट्रेन की पुष्टि की गई है। जुलाई में हुई बारिश के बाद डेंगू के कुल मामले केवल 56 थे, लेकिन अब यह बढ़कर 323 हो गए हैं। इस स्ट्रेन की पुष्टि होने के बाद से स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी जांच करने वाली टीमों के साथ ही अस्पताल को भी अलर्ट होने के लिए कहा गया है।
इसे भी पढ़ें - मच्छर काटने के बाद डेंगू वायरस शरीर में कैसे फैलता है? जानें सिर्फ मादा मच्छर क्यों फैलाती हैं ये वायरस
डेन 2 स्ट्रेन के लक्षण
डैन 2 स्ट्रेन डेन 1 मुकाबले ज्यादा खतरनाक है। ऐसे में तेज बुखार होने के साथ ही त्वचा पर चकत्ते और उल्टी आने जैसी समस्या हो सकती है। इस स्ट्रेन की खास बात यह है कि इसमें प्लेटलेट्स कम होने पर मरीज को ब्लीडिंग हो सकती है। यही नहीं ऐसे में शरीर के तमाम हिस्सों में चकत्ते भी दिखने लगते हैं। ऐसे में कई बार पेट में दर्द और शरीर में थकान जैसे लक्षण भी बने रह सकते हैं। वहीं डेन 1 स्ट्रेन में हल्का बुखार और शरीर में दर्द जैसे ही लक्षण दिखते हैं।
डेन 2 वेरिएंट से बचने के तरीके
- डेंगू से बचने के लिए घर के बर्तन और पानी की टंकी को साफ रखें।
- इससे बचने के लिए घर के खिड़की दरवाजे आदि बंद रखें, जिससे मच्छर घर तक न आ सकें।
- डेंगू से बचने के लिए आप मॉस्किटो कॉइल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अगर आपके घर में कूलर है तो ऐसे में इसमें कैरोसीन ऑयल डालकर रखें।
- डेंगू से बचने के लिए फुल स्लीव कपड़े पहनें।