Doctor Verified

क्या प्रेग्नेंसी में टाइट कपड़े पहनने से सेहत पर बुरा असर पड़ता है? जानें डॉक्टर की राय

 प्रेग्नेंसी में टाइट कपड़े पहनने से शरीर का ब्लड सर्कुलेशन रुक सकता है और बच्चे की ग्रोथ पर इसका नेगेटिव असर पड़ सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या प्रेग्नेंसी में टाइट कपड़े पहनने से सेहत पर बुरा असर पड़ता है? जानें डॉक्टर की राय


Negative Effects Of Tight Clothes On Pregnant Woman In Hindi: पिछले दिनों हमने देखा है कि एक्ट्रेस रुबीना दिलैक बहुत खशी-खुशी अपने बेबी बम शो कर रही हैं। हालांकि, इंस्टाग्राम में नजर आ रही तस्वीरों में वह खूबसूरत नजर आ रही हैं। लेकिन, उनके पोस्ट देखकर कई लोगों ने यह सवाल किया है कि क्या प्रेग्नेंसी के दौरान इतने टाइट कपड़े पहने जा सकते हैं, जिस तरह एक्ट्रेस रुबीना दिलैक पहनकर घूम रही हैं? साथ ही हर कोई जानना चाहता है कि कहीं बच्चे और मां पर किसी तरह का नेगेटिव असर तो नहीं पड़ता है? क्या इससे बच्चे की ग्रोथ भी प्रभावित हो सकती है? इस संबंध में वृंदावन और नई दिल्ली स्थित मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की चिकित्सा निदेशक, स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता से बात की है।

प्रेग्नेंसी में टाइट कपड़े क्यों न पहनें?- Why Pregnant Woman Should Avoid Wearing Tight Clothes In Hindi

Why Pregnant Woman Should Avoid Wearing Tight Clothes In Hindi

गर्भाशय बच्चे के लिए एक सेफ्टी जोन होता है, जहां बच्चा सुरक्षित और सही तरह से ग्रो कर रहा होता है। गर्भाशय में एम्नियोटिक फ्लूड होता है, जो बच्चे को एक्स्टरनल फोर्स से सेफ रखता है। वहीं, अगर महिलाएं जानबूझकर काफी ज्यादा टाइट कपड़े पहनती हैं, तो यह उनके लिए सही नहीं है। टाइट कपड़े पहनने की वजह से ब्लड फ्लो रुक सकता है, प्रभावित हिस्से में दबाव बन सकता है, जो कि मां और गर्भ में पल रहे शिशु के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। हालांकि, महिलाओं को दूसरे और तीसरी तिमाही में कपड़े पहनते वक्त ज्यादा सतर्कता बरतनी चाहिए। नेशनल लाइब्रेरी साइंस में प्रकाशित लेख में महिलाओं को यह सुझाव दिया गया है कि महिलांए दूसरी और तीसरी तिमाही में ढीले कपड़े पहनें। टाइट गार्मेंट्स या किसी भी तरह के कपड़े न पहनें। आपको बता दें कि टाइट कपड़े पहनने के कारण बच्चे का विकास भी बाधित होता है।

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में टाइट कपड़े पहनना वजाइनल हेल्थ को पहुंचा सकता है नुकसान, जानिए कैसे

प्रेग्नेंसी में टाइट कपड़े पहनने के अन्य नुकसान- Side Effects Of Wearing Tight Clothes During Pregnancy In Hindi

यीस्ट इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है- Yeast Infection

शायद आपको यह जानकर हैरानी हो कि प्रेग्नेंसी में टाइट कपड़े पहनने से यीस्ट इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। एनसीबीआई में प्रकाशित लेख की मानें, तो टाइट कपड़े पहनने की वजह से शरीर के कई हिस्सों में आसानी से हवा नहीं जा पाती। प्रेग्नेंसी के दूसरे और तीसरी तिमाही में पेट काफी बड़ा हो चुका होता है और ऐसे में वजाइना तक हवा नहीं पहुंच पाती है। जाहिर है, हवा न पहुंच पाने के कारण प्रभावित हिस्से में पसीना हो जाता है। अगर लंबे समय तक योनि के आसपास के हिस्से में पसीना बना रहे, तो इससे यीस्ट संक्रमण, इचिंग, स्किन रैश जैसी समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है।

इसे भी पढ़ें: लंबे सफर में टाइट कपड़े पहनने से सेहत को हो सकती हैं ये 5 परेशानियां, जानें सफर के लिए कैसे कपड़े होते हैं सही

बैक पेन हो सकता है- Back Pain

टाइट कपड़े पहनने से गर्भवति महिला के पीठ में दर्द शुरू हो सकता है। खासकर अगर उन्होंने कोई ऐसा कपड़ा पहना है, जिसे कमर के हिस्से में बांध जाता है, जैसे टाइट जींस। इससे पीठ और पेट पर दबाव बनता है, जिससे महिला का पोस्चर गलत हो जाता है। नतीजतन, पीठ में दर्द की समस्या हो जाती है।

ब्लड सर्कुलेशन रुक सकता है- Effects Blood Circulations

कोई भी व्यक्ति अगर टाइट कपड़ा पहनता है, तो इससे ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित हो सकता है। इसलिए, प्रेग्नेंट महिलाओं को ऐसे कपड़े पहनने से बचना चाहिए, जो बहुत ज्याद टाइट होते हैं। यह बच्चे की हेल्थ पर बहुत बुरा असर डाल सकता है।

image credit: freepik

Read Next

क्या प्रेग्नेंसी में मेथी दाने का पानी पी सकते हैं? जानें डॉक्टर की राय

Disclaimer