
मौसम में बदलाव के साथ डाइट और लाइफस्टाइल में बदलाव करना भी जरूरी होता है क्योंकि वातावरण में बदलाव का सीधा असर हमारे शरीर पर पड़ता है। जहां सर्दियों में मोटे और टाइट कपड़े ज्यादा आरामदायक होते हैं, वहीं गर्मियों में ढीले और हल्के कपड़े पहनने ही बेहतर माने जाते हैं। गर्मियों के मौसम में उमस बढ़ जाती है, जिससे टाइट कपड़े शरीर में खुजली और एलर्जी की समस्या पैदा कर सकते हैं। इसके कारण आपको दिनभर असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। वहीं जितना यह शरीर के लिए नुकसानदायक है, उतना ही आपकी वजाइनल हेल्थ के लिए भी नुकसानदायक है। इसके कारण वजाइना में पसीना बढ़ सकता है, जिससे इंफेक्शन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। लेकिन क्या यह किसी गंभीर समस्या का कारण भी बन सकता है? इस प्रश्न का उत्तर जानने के लिए हमने बात की The AURA Speciality Clinic (गुड़गांव) की निदेशक और सीनियर कंसल्टेंट- क्लाउड नाइन हॉस्पिटल (गुड़गांव) की डॉ रितु सेठी से, जिन्होनें इस विषय पर हमें गहन जानकारी दी।
वजाइनल हेल्थ के लिए क्यों नुकसानदायक है टाइट पैंट्स पहनना
गर्मियों में अच्छी वजाइनल हेल्थ बनाए रखने के लिए जरूरी है टाइट कपड़े बिल्कुल न पहनें। जितना आप टाइट कपड़े पहनेंगे, उतना ही बैक्टीरिया के शरीर से चिपके रहने की संभावना बढ़ जाएगी, जो इन्फेक्शन बढ़ने का कारण बन सकता है। इसके साथ ही टाइट कपड़े पहनने से स्किन को ब्रीद करने में भी परेशानी होती है, जो ज्यादा पसीना आने और योनि में इन्फेक्शन का कारण बन सकता है।
इसे भी पढ़ें- महिलाओं के लिए क्यों जरूरी है वजाइनल हाईजीन? समझें डॉक्टर से
टाइट कपड़े पहनने से इन स्वास्थ्य समस्याओं का करना पड़ सकता है सामना
हिप ज्वॉइंट पर पड़ता है बुरा असर
टाइट पैंट्स पहनने से टखनों में गंभीर कमजोरी हो सकती है। इसके कारण हिप ज्वॉइंट पर बुरा असर पड़ सकता है। इससे हिप ज्वॉइंट्स पर जोर पड़ता है, जिससे आपको हिप एरिया में दर्द का सामना करना पड़ सकता है।
प्रजनन स्वास्थ्य में परेशानी
टाइट कपड़े योनि स्वास्थ्य को सीधा प्रभावित कर सकते हैं। इसके कारण नसें कमजोर पड़ सकती हैं, जो प्रजनन स्वास्थ्य में परेशानी का कारण बन सकता है।
योनि में संक्रमण बढ़ना
अगर आप अक्सर टाइट कपड़े पहनते हैं, तो इसके कारण आपको यूटीआई की समस्या हो सकती है। दरअसल टाइट पैंट्स के कारण स्किन को ब्रीद करने में परेशानी होती है, जो योनि में इन्फेक्शन, सफेद पानी आने और खुजली की समस्या का कारण बन सकता है।
इसे भी पढ़ें- वजाइना को रखना है स्वस्थ तो महिलाएं रखें इन 6 बातों का ध्यान, जानें हेल्दी वजाइना के लिए टिप्स
ब्लड सर्कुलेशन रुकना
टाइट कपड़े पहनने पर आपकी पूरी बॉडी तनाव में होती है। इसके कारण आपका ब्लड सर्कुलेशन रुक सकता है। इसके साथ ही यह नसों को कमजोर कर सकता है, जिसके कारण पेट के निचले हिस्से में दर्द हो सकता है।
कंसीव करने में परेशानी
टाइट कपड़े पहनने से नसों पर जोर पड़ता है। साथ ही इससे ट्यूब बंद हो सकते हैं, जो प्रजनन क्षमता कमजोर करके कंसीव करने में परेशानी कर सकता है।
इन कारणों से पता चलता है कि गर्मियों में टाइट पैंट्स किस तरह वजाइनल हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकती है।