
Tips to Clean Period Panties : सेनेटरी पैड, टैम्पोन के अलावा इन दिनों पीरियड पैंटीज का इस्तेमाल लड़कियों के बीच तेजी से बढ़ रहा है। यह पैंटीज उन लड़कियों के लिए बेस्ट होती है, जिन्हें पहली बार पीरियड्स हुए हैं और पेरेंट्स इस टॉपिक पर खुलकर बात नहीं कर पा रहे हैं। सेनेटरी पैड, टैम्पोन और कप के मुकाबले पीरियड पैंटीज का इस्तेमाल करना आसान है, यही कारण है कि कम वक्त में यह काफी पॉपुलर हुई है।
एक या दो दिन पहले ही की बात जब मैंने पीरियड्स पैंटीज के फायदों के बारे में आर्टिकल लिखा, तो उसे पढ़ने के बाद मेरी दोस्त का कॉल आया। वो मुझे पूछने लगी कि तुमने इसके फायदों का जिक्र तो कर दिया, लेकिन इसे क्लीन कैसे करना है? पीरियड्स पैंटीज को साफ करते वक्त कौन सी सावधानियां अपनानी चाहिए, इसके बारे में नहीं बताया। दोस्त की बात सुनकर लगा बोल तो सही रही है, इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं पीरियड्स पैंटीज को क्लीन करने का सही तरीका।
पीरियड पैंटीज को कैसे साफ करना चाहिए? - Tips to Clean Period Panties
- एक नॉर्मल कॉटन की पैंटी के मुकाबले पीरियड पैंटीज को साफ करना थोड़ा मुश्किल है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें पीरियड्स के दौरान निकलने वाला खून जमा होता है
- पीरियड पैंटीज को साफ करने के लिए सबसे पहले इसे 10 से 15 मिनट तक डिटर्जेंट के पानी में भिगोकर रखें।
- आप चाहें तो एक बार पानी से इसे खंगाल सकते हैं और फिर डिटर्जेंट वाला प्रोसेस अपना सकते हैं।
- पहले पानी से खंगाल देने पर पैंटीज में जमा हुआ ब्लड काफी हद तक निकाल जाता है और आपको डिटर्जेंट वाला प्रोसेस अपनाने में आसानी होती है।
- इसके बाद दोनों हाथों से जेंटली रब करते हुए इसे क्लीन करना है।
- साफ पानी में अच्छे से क्लीन करने के बाद इसे धूप में सुखाना है।
- ये पैंटीज दोबारा इस्तेमाल के लिए तैयार हैं।
इसे भी पढ़ेंः रुके हुए पीरियड्स को जल्द लाने में मदद करेगा ये हर्बल काढ़ा, न्यूट्रिश्निस्ट से जानें रेसिपी
ध्यान रहे कि पीरियड पैंटीज को बिना धूप में सुखाएं और हल्का गीला होने पर भी इस्तेमाल नहीं करना है। धूप में सुखाने से पीरियड्स पैंटीज में मौजूद बैक्टीरिया तेजी से खत्म हो जाते हैं और संक्रमण का खतरा नहीं रहता है।
पीरियड पैंटीज क्लीन करते वक्त सावधानियां - Precautions While Cleaning Period Panties
पीरियड पैंटीज की सफाई करते वक्त लाइट डिटर्जेंट का ही इस्तेमाल करें। अगर आप हार्श डिटर्जेंट का इस्तेमाल करेंगे तो यह रैशेज, प्राइवेट पार्ट में खुजली और जलन का कारण बन सकता है।
इसे भी पढ़ेंः एक दिन में पैरासिटामॉल की कितनी गोलियां खा सकते हैं? एक्सपर्ट से जानें इसे ज्यादा खाने के नुकसान
ब्लीडिंग का फ्लो बेशक कम हो, लेकिन आपको एक पीरियड पैंटी का इस्तेमाल दोबारा नहीं करना है। अगर आप एक पीरियड पैंटी को कई बार इस्तेमाल करते हैं, तो इससे प्राइवेट पार्ट में संक्रमण का खतरा बढ़ता है।
Pic Credit: Freepik.com