HIV Symptoms in Hindi: आजकल खराब लाइफस्टाइल और दूषित खान-पान फॉलो करने से दुनियाभर में बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। इससे लोग कैंसर, लिवर फेलियर, किडनी डैमेज और स्ट्रोक आदि जैसी बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। यही नहीं पिछले कुछ समय में एचआईवी के मामले भी दुनियाभर में तेजी से बढ़ते देखे गए हैं। इसके चलते कई लोग जान तक गवां चुके है। इसमें से बहुत से लोग तो ऐसे हैं, जिन्हें इस जानलेवा बीमारी का पता या तो देर से चलता है या उसका सही इलाज उपलब्ध नहीं हो पाता है। यही कारण है कि इस इंफेक्शन का सर्वाइवल रेट अन्य बीमारियों की तुलना में कम है।
साल 2023 में 40 मिलियन लोग हुए एचआईवी के शिकार
यूनाइटेड नेशन (UN Report) की एक रिपोर्ट की मानें तो साल 2023 में एचआईवी के चलते दुनियाभर में करीब 40 मिलियन लोग एचआईवी का शिकार हो चुके हैं (40 Million People Suffered from HIV in 2023)। रिपोर्ट के आंकड़े बताते हैं कि हर मिनट में एक व्यक्ति एचआईवी का शिकार हो रहा है। इनमें से ज्यादातर मामले अमेरिका, अफ्रिका के कुछ हिस्सों के साथ-साथ यूरोप से भी सामने आए थे। यूएन एजेंसी के आंकड़ों के मुताबिक साल 2023 में 6 लाख 30 हजार लोगों की एड्स से जुड़ी किसी न किसी समस्या या बीमारी से जूझकर मौत हो गई। मौत के आंकड़े वाकई चौंका देने वाले हैं।
टॉप स्टोरीज़
एचआईवी के लक्षण
- एचआईवी से संक्रमित होने के बाद शरीर में कई तरह के बदलाव देखे जा सकते हैं।
- ऐसे में रात में पसीने आने के अलावा गले में खराश जैसी समस्या हो सकती है।
- ऐसे में डायरिया होने के अलावा सिर में लगातार दर्द भी बना रह सकता है।
- एचआईवी होने पर आपको मांसपेशियों में दर्द हो सकता है।
- ऐसे में पेट से जुड़ी समस्याएं या दर्द महसूस हो सकता है।
- ऐसे में बुखार आने के अलावा उल्टी भी आ सकती है।
एचआईवी से बचने के तरीके
- एचआईवी से बचने के लिए आपको अनप्रोटेक्टेड सेक्स करने से बचना है।
- कोशिश करें कि सेक्स करते समय कंडोम का इस्तेमाल करें।
- एचआईवी से बचने के लिए आपको एक से ज्यादा पार्टनर के साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाने हैं।
- इससे बचने के लिए आपको समय-समय पर चेकअप कराना चाहिए