8 Million People Were Diagnosed With TB in Hindi: टीबी या ट्यूबरक्युलोसिस एक गंभीर बीमारी है, जिससे हर साल लाखों की संख्या में लोग पीड़ित होते हैं। टीबी एक प्रकार का संक्रामक रोग है, जो आमतौर पर फेफड़ों को प्रभावित करता है। इसके फैलने से फेफड़ों की कार्यक्षमता कम हो जाती है। शरीर में बैक्टीरिया जाने पर टीबी फैल सकता है। यह रोग संक्रमित व्यक्ति की लार या छींक से दूसरे में भी फैल सकती है। मंगलवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसके मुताबिक साल 2023 में दुनियाभर में करीब 80 लाख लोग टीबी का शिकार हो चुके हैं। आंकड़ों की मानें तो लगभग 8.2 मिलियन लोग टीबी से डायग्नोस हुए थे।
बड़ी संख्या में हो रहे हैं लोग टीबी का शिकार
डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीमारियों में टीबी की काफी हिस्सेदारी है। साल 2022 में यह आंकड़ो 7.5 मिलियन यानि 75 लाख था, जो अब बढ़कर 8 मिलियन के पार जा चुका है। यही नहीं, डब्ल्यूएचओ साल 1995 से ही टीबी के मरीजों पर करीब से निगरानी रखकर हर साल की रिपोर्ट तैयार करता है। आंकड़ों के मुताबिक यह अबतक की सबसे बड़ी संख्या है।
टीबी से हुई 1.25 मिलियन लोगों की मौत
डब्ल्यूएचओ की मानें तो साल 2023 में टीबी के आंकड़े तेजी से बढ़े थे, जिसमें से 1.25 मिलियन यानि 12 लाख 50 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। वही, साल 2022 में यह आंकड़ा 1.32 मिलियन का था। जिसमें थोड़ी सी गिरावट आई है। इस बीमारी के मामले ज्यादातर इंडोनेशिया, पाकिस्तान, साउथईस्ट एशिया आदि में देखे गए हैं।
इसे भी पढ़ें - अब भारत में आसानी से होगी टीबी की जांच, ICMR ने बनाई हाथ से चलने वाली एक्स-रे मशीन
टीबी से बचने के तरीके
- टीबी से बचने के लिए आपको टीबी से संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से बचना चाहिए।
- इसके लिए आपको खांसते और छींकते समय मुंह पर हाथ रखना चाहिए।
- अगर आपको दो हफ्ते से ज्यादा खांसी आ रही है तो ऐसे में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
- टीबी के मरीज की टॉवल, चादर या तकिया आदि शेयर करने से बचें।