Doctor Verified

World Tuberculosis Day 2025: हर साल क्‍यों मनाया जाता है वर्ल्‍ड टीबी डे, जानें इसका इतिहास और महत्व

World Tuberculosis Day 2025 Theme Significance and history: वर्ल्ड टीबी डे 1982 से हर साल 24 मार्च को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) ने की थी।
  • SHARE
  • FOLLOW
World Tuberculosis Day 2025: हर साल क्‍यों मनाया जाता है वर्ल्‍ड टीबी डे, जानें इसका इतिहास और महत्व


World Tuberculosis Day 2025 Theme Significance and history: वर्ल्ड टीबी डे हर साल 24 मार्च को मनाया जाता है। वर्ल्ड टीबी डे को मनाने का मुख्य उद्देश्य टीबी (ट्यूबरक्लोसिस) के प्रति लोगों में जागरूकता लाना और टीबी के नियंत्रण की दिशा की जा रही उपलब्धियों को याद दिलाता है। इस दिन को विशेष रूप से उन प्रयासों की सराहना के रूप में भी मनाया जाता है, जो वैश्विक स्तर पर टीबी को जड़ से खत्म करने के लिए किए जा रहे हैं। आज सारी दुनिया वर्ल्ड टीबी डे मना रही है, तब इस दिन का इतिहास और महत्व (World Tuberculosis Day 2025 Theme History and Importance) जानना जरूरी है।

वर्ल्ड टीबी डे का इतिहास- History of World Tuberculosis Day

इस दिन की इतिहास की बात करें, साल 1882 में डॉ. रॉबर्ट कोच (Dr. Robert Koch) ने टीबी के कारण बनने वाले जीवाणु माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस (Mycobacterium Tuberculosis) की खोज के बाद पहली बार इसे 24 मार्च को मनाया गया था। डॉ. रॉबर्ट कोच द्वारा टीबी के जीवाणु की खोज मेडिकल साइंस में एक महत्वपूर्ण कदम थी। क्योंकि इसी के बाद टीबी का इलाज किन विधियों से हो सकता है, कौन सी दवाओं का इस्तेमाल करने से टीबी जड़ से खत्म किया जा रहा है कि दिशा में प्रगति हुई थी।

इस खोज के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन और IUATLD (International Union Against Tuberculosis and Lung Disease) द्वारा 1982 में डॉ. कोच की खोज की 100वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में हर साल 24 मार्च को वर्ल्ड टीबी डे (World Tuberculosis Day 2025) मनाने की शुरुआत हुई। तब से हर साल एक खास थीम पर वर्ल्ड टीबी को मनाया जा रहा है।

World-Tuberculosis-Day-2025-Theme-Significance-and-history-ins1

वर्ल्ड टीबी डे 2025 की थीम - Theme of World TB Day 2025

विश्व टीबी दिवस 2025 की थीम है,"हम टीबी को समाप्त कर सकते हैं: प्रतिबद्ध, निवेश, उद्धार," इस थीम का उद्देश्य दुनिया को यह संदेश देना है कि सामूहिक प्रयास और जागरूकता के साथ टीबी का उन्मूलन संभव है। इससे पहले साल 2024 में वर्ल्ड टीबी डे की थीम "Yes! We can end TB!" रखा गया था।

वर्ल्ड टीबी डे का महत्व- Importance of World Tuberculosis Day

यह दिन आम लोगों को टीबी के लक्षणों, कारणों और बचाव के तरीकों के बारे जानकारी फैलाना है। इस खास मौके पर दुनियाभर में सरकारी संगठन, मेडिकल संस्थान, डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ द्वारा कई प्रकार के सेमिनार, सामूहिक कार्यक्रम और जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं। साथ ही, टीबी के उन्मूलन के लिए नई नीतियों और तकनीकों को लागू करने का प्रयास किया जाता है।

इसे भी पढ़ेंः सेहत को फायदे के बजाय नुकसान पहुंचाते हैं ये 5 तरह के प्रोटीन, जानें 

World-Tuberculosis-Day-2025-Theme-Significance-and-history-ins2

टीबी के लक्षण क्या हैं?- Symptoms of Tuberculosis

मायो क्लिनिक की रिपोर्ट के अनुसार, टीबी (ट्यूबरक्लोसिस) एक गंभीर संक्रामक बीमारी है जो माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस नामक बैक्टीरिया के कारण होती है। टीबी सबसे पहले फेफड़ों को प्रभावित करता है। लेकिन समय के साथ शरीर के अन्य अंगों में भी फैल सकता है। टीबी के आम लक्षणों में शामिल (Tb ke Lakshan kya hai) है:

- 2 सप्ताह या उससे अधिक समय तक लगातार खांसी आना।

- खांसी के दौरान बलगम में खून आना।

- हल्का बुखार जो शाम को बढ़ जाता है।

- रात को सोते समय ज्यादा पसीना आना।

- बिना किसी कारण के तेजी से वजन घटना।

- शारीरिक दर्द और कमजोरी महसूस होना।

इसे भी पढ़ेंः लिवर को हेल्दी रखते हैं ये 10 फूड्स, जरूर बनाएं अपनी डाइट का हिस्सा

टीबी से बचाव के उपाय- Measures to prevent Tuberculosis

टीबी से बचाव के लिए नवजात शिशुओं को टीका लगाया जाता है। अगर आपके घर में किसी व्यक्ति को टीबी है, तो उससे बातचीत करते हुए मास्क का इस्तेमाल करें। टीबी से संक्रमित व्यक्ति के साथ खानपान करते वक्त सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखें।

निष्कर्ष

वर्ल्ड टीबी डे एक महत्वपूर्ण अवसर है जो हमें टीबी के उन्मूलन के लक्ष्य की याद दिलाता है। इस दिन की महत्वपूर्णता को समझते हुए, हमें जागरूकता बढ़ाने और इस बीमारी के लिए सामूहिक स्तर पर कोशिश करनी चाहिए। टीबी से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए अपने डॉक्टर से बातचीत करें।

Image Credit: Freepik.com

Read Next

Aaj Ka Health Rashifal: 24 मार्च 2025, पढ़ें स्वास्थ्य राशिफल, जानें सेहत के लिहाज से कैसा रहेगा आज का दिन

Disclaimer