नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने डाइट के जरिए रिकवर किया चौथे स्टेज का कैंसर, सिद्धू ने किया खुलासा

कैंसर के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। लेकिन, डाइट और लाइफस्टाइल में बदलाव से इस रोग की गंभीरता को कम किया जा सकता है। ऐसे ही पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने डाइट में बदलाव कर कैंसर में की तेजी से रिकवरी।
  • SHARE
  • FOLLOW
नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने डाइट के जरिए रिकवर किया चौथे स्टेज का कैंसर, सिद्धू ने किया खुलासा


Navjot Kaur Sidhu Cancer Diet: खाने की चीजों में बढ़ती मिलावट और बिगड़ती लाइफस्टाइल के चलते लोगों को कई तरह के गंभीर रोग होने का खतरा बढ़ जाता है। यही वजह है कि कैंसर के मामलो में तेजी से इजाफा देखने को मिला है। वहीं डाइट और लाइफस्टाइल में मामूली बदलाव करके भी इस रोगों को गंभीर को काफी हद तक कम कर सकते हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने डाइट में बदलाव कर इस बात का एक सफल उदाहरण पेश किया है। इस बात का खुलासा खुद पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने एक कॉफ्रेंस में किया। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी स्टेज 4 कैंसर की मरीज थी। इसकी रिकवरी के लिए उन्होंने डाइट मे बदलाव किया और उनको चौंकाने वाले रिजल्ट देखने को मिले।

पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया कि उनकी पत्नी को वर्ष 2022 में ब्रेस्ट कैंसर (Navjot Kaur Sidhu Cancer News) का पता चला था। उस समय वह अपने परिवार के साथ नहीं थे। लेकिन, उनकी पत्नी ने हार नहीं मानी और कैंसर से लड़ने की जंग शुरू की। डॉक्टर के द्वारा नवजोत कौर सिद्धू की किमोथेरेपी शुरू की गई। लेकिन, घर में काम आदि में व्यस्त होने के चलते वह नियमित रूप से किमोथेरेपी (Chemotherapy) नहीं करा पाई। ऐसे में उनका कैंसर स्टेज 4 तक जा पहुंचा। लेकिन, हमने हार न मानी और इलाज (breast cancer recovery) को जारी रखा। इसके बाद उनके स्वास्थ्य में बदलाव देखने को मिले।

navjot-singh-sidhu-wife-recovered-cancer-main

वहीं, उनकी डाइट में भी कुछ जरूरी बदलाव किए गए। नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया कि उनकी पत्नी ने सुबह दिन की शुरुआत नींबू पानी से की। इसके साथ कच्ची हल्दी, लहसुन और सेब का सिरका का सेवन (Diet For Cancer) शुरू किया। इसके करीब आधा घंटा बाद नीम के पत्ते लेने लगी। इसके साथ ही डाइट में बैरिज और दालचीनी, काली मिर्च, लौंग,छोटी इलायची और थोड़े से गुड़ को उबालकर काढ़ा बनाकर पीती थी। इसके अलावा, सफेद पेठे का जूस और चुकंदर, गाजर और आंवला के जूस को पीने लगी। वहीं रात की डाइट में चावल और रोटी को बंद कर दिया। रात के खाने में किन्वआ खाना शुरू किया। इसके अलावा, वह केवल पीएच 7 लेवल के पानी को ही पीती थीं। इस डाइट से उनकी रिकवरी में मदद मिली और जब दोबारा से कैंसर की जांच हुई तो नतीजे काफी चौंकाने वाले मिले। डॉक्टर को उनके शरीर में एक भी कैंसर सेल नहीं मिला।

इसे भी पढ़ें : कैंसर के इलाज के दौरान कैसी होनी चाहिए मरीज की डाइट? जानें क्या खिलाएं और किन चीजों का करें परहेज

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Navjot Singh Sidhu (@navjotsinghsidhu)

इस पोस्ट पर डॉक्टर्स ने सोशल मीडिया पर दी अपनी प्रतिक्रियाएं 

पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के इस दावे पर डॉक्टर्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। सोशल मीडिया एक्स पर दीलिवरडॉक ने इस दावे को खारिज करते हुए लिखा गया है कि आप भावुक हैं और भावनाएं लोगों के विचारों को प्रभावित कर सकती हैं। लेकिन इस बात का कोई सबूत नहीं है कि कोई खास तरह की डाइट या जड़ी-बूटी या आयुर्वेदिक तरीका कैंसर को रोक सकता है या इसे नियंत्रित कर सकता है। साथ ही, ऐसा भी कहीं कोई दावा नहीं मिलता कि इस तरह की डाइट से कैंसर को ठीक कर सकता है।

Read Next

आमिर खान और बेटी ईरा रिश्ते सुधारने के लिए साथ में लेते हैं थेरेपी, जानें किनके लिए मददगार होती हैं थेरेपीज

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version