Expert

आमिर खान और बेटी ईरा रिश्ते सुधारने के लिए साथ में लेते हैं थेरेपी, जानें किनके लिए मददगार होती हैं थेरेपीज

Mental Health Therapy Benefits in Hindi: हाल ही में एक्टर आमिर खान ने खुलासा किया कि वे बेटी ईरा के साथ रिश्ते को सुधारने के लिए थेरेपी ले रहे हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
आमिर खान और बेटी ईरा रिश्ते सुधारने के लिए साथ में लेते हैं थेरेपी, जानें किनके लिए मददगार होती हैं थेरेपीज


Mental Health Therapy Benefits in Hindi: आजकल मेंटल हेल्थ से जुड़ी समस्याएं और रिश्तों में दरार आने से बहुत लोग परेशान हैं। यह समस्या आजकल आम होती जा रही है। मेंटल हेल्थ में गड़बड़ी होने का सीधा असर आपके रिश्तों पर पड़ता है। ऐसे में थेरेपी लेना कारगर साबित हो सकता है। हाल ही में एक्टर आमिर खान ने खुलासा किया कि वे बेटी ईरा के साथ रिश्ते को सुधारने के लिए थेरेपी ले रहे हैं। इन दिनों आमिर ईरा के साथ रिश्ते को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं। नेटफ्लिक्स इंडिया केक वीडियो में आमिर ने डॉ. विवेक मूर्ति के साथ इस मुद्दे पर बातचीत करते हुए दिखे। आमिर ने बताया कि वे इन दिनों बेटी के साथ थेरेपी ले रहे हैं।

ज्वॉइंट थेरेपी का ले रहे हैं सहारा

आमिर ने यूएस के जनरल सर्जन डॉ. विवेक मूर्ति के साथ बातचीत में बताया कि वे मानसिक स्वास्थ्य और रिश्ते को सुधारने के लिए ज्वॉइंट थेरेपी ले रहे हैं। आमिर ने बताया कि रिश्तों को सुधारने के लिए थेरेपी काफी मददगार है। उन्होंने बताया कि मैं उन लोगों को इसके लिए प्रेरित करूंगा, जिन्हें वाकई में इसकी जरूरत है। उन्होंने कहा कि मुझे लगा कि मैं आर ने मुझे इसके लिए प्रेरित किया। हम दोनों थेरेपिस्ट के पास जाते हैं ताकि हमारा रिश्ता और मजबूत हो सके। 

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Aamir Khan (@amirkhanactor_)

ज्वॉइंट थेरेपी क्या है?

सुकून थेरेपी सेंटर की मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट दिपाली वेदी के मुताबिक ज्वॉइंट थेरेपी मेंटल हेल्थ से जुड़ी एक प्रकार की थेरेपी है, जिसे आमतौर पर रिश्तों को सुधारने के लिए दी जाती है। इस थेरेपी को तब दिया जाता है जब दो लोगों के बीच के रिश्ते में अनबन चल रही हो। इस थेरेपी में संवाद के जरिए रिश्तों में होने वाली समस्याओं पर बातचीत की जाती है। इस थेरेपी के अंडर रिश्ते में चल रहे मतभेदों को कम किया जाता है और एक दूसरे के प्रति केयर और प्यार करने पर जोर दिया जाता है। 

Read Next

बच्चों को एमपॉक्स से बचाने के लिए बनी पहली वैक्सीन, WHO ने दी मंजूरी

Disclaimer