Doctor Verified

प्रेग्नेंसी में स्किन पर कई नेचुरल चीजें लगाना भी हो सकता है खतरनाक, एक्सपर्ट से जानें इनके बारे में

प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को अपनी स्किन केयर रूटीन में कुछ तेलों को शामिल करने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे आपके भ्रूण पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
प्रेग्नेंसी में स्किन पर कई नेचुरल चीजें लगाना भी हो सकता है खतरनाक, एक्सपर्ट से जानें इनके बारे में


प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं के शरीर में कई तरह के शारीरिक और मानसिक बदलाव होते हैं। इतना ही नहीं हार्मोन्स में बदलाव के कारण महिलाओं को स्किन से जुड़ी समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे में कई महिलाएं अपने स्किन केयर रूटीन में कुछ ऐसी चीजों को शामिल करती हैं, जिसकी खुशबू उनके दिमाग को बेहतर रख सके और उनकी स्किन भी हेल्दी रहे। लेकिन क्या आपको पता है, कुछ ऐसे ऑयल है, जिनका इस्तेमाल प्रेग्नेंसी के दौरान (oils to avoid during pregnancy) करने से बचना चाहिए। स्किन केयर एक्सपर्ट और डर्मेटोलॉजिस्ट (Dermatologist) डॉ. जुश्या सरीन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके स्किन केयर में कुछ ऐसी ही चीजें शामिल करने से मना किया है, जो आपके और भ्रूण के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल सकती हैं।

प्रेग्नेंसी में स्किन पर क्या नहीं लगाना चाहिए?

चमेली का तेल

चमेली का तेल अपने शांत और खुशबूदार गुणों के लिए जाना जाता है। हालांकि इसके इस्तेमाल से गर्भाश्य के संकुचन को (essential oils to avoid in pregnancy) बढ़ावा मिल सकता है। ऐसे में प्रेग्नेंसी के दौरान इस तेल का इस्तेमला करने से आपके गर्भ के संकुचन की संभावना बढ़ सकती है, जो पहली तिमाही में मिसकैरेज या आगे चलकर गर्भपात की संभावना को बढ़ा सकता है।

इसे भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में चेहरे की देखभाल के लिए जरूर लगाएं सीरम, जानें किस समस्या में कौन-सा सीरम लगाना होता है बेहतर? 

रोजमेरी का तेल

रोजमेरी का तेल, जिसे अक्सर स्फूर्तिदायक और त्वचा को पोषण देने वाले गुणों के लिए इस्तेमाल किया जाता है, गर्भावस्था के दौरान इसके इस्तेमाल से बचने की सलाह दी जाती है। दरअसल, प्रेग्नेंसी के दौरान रोजमेरी का तेल इस्तेमाल करने से ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है और ब्लीडिंग की समस्या का जोखिम बढ़ जाता है। ये प्रभाव गर्भवती महिलाओं के लिए ज्यादा परेशान करने वाला होता है, जो पहले से ही हाई ब्लड प्रेशर की समस्या के जोखिम से घिरी हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में बहुत जरूरी है स्किन केयर प्रोडक्ट्स सोच-समझकर खरीदना, एक्सपर्ट से जानें कारण

क्लेरी सेज (ऋषि) तेल

यह तेल अपने सूजन-रोधी और एंटी स्ट्रेच मार्क्स गुणों के लिए जाना जाता है। क्लेरी सेज का तेल अक्सर स्किन केयर उत्पादों या त्वचा की देखभाल के लिए उपयोग किया जाता है। हालांकि, यह गर्भाशय के संकुचन को तेज कर सकता है, जिससे समय से पहले प्रसव का जोखिम बढ़ सकता है। हालांकि इसे कभी-कभी प्रसव प्रेरित करने के दौरान निगरानी के तहत उपयोग किया जाता है, लेकिन गर्भावस्था के शुरुआती दौर में इसका उपयोग करना असुरक्षित माना जाता है।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr. Jushya Bhatia Sarin (@dr.jushya_sarinskin)

प्रेग्नेंसी के दौरान गर्भवती महिलाओं को चमेली का तेल, रोजमेरी ऑयल और क्लेरी सेज ऑयल का उपयोग स्किन पर किसी भी रूप में करने से बचना चाहिए। इतना ही नहीं किसी भी स्किन केयर प्रोडक्ट या ऑयल का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से कंसल्ट कर लें।
Image Credit: Freepik

Read Next

वेट लॉस सर्जरी के बाद प्रेग्नेंसी कैसे प्रभावित हो सकती है? डॉक्टर से जानें

Disclaimer