प्रेग्नेंसी में चेहरे की देखभाल के लिए जरूर लगाएं सीरम, जानें किस समस्या में कौन-सा सीरम लगाना होता है बेहतर?

प्रेग्नेंसी के दौरान अक्सर महिलाएं अपने स्किन केयर पर ध्यान नहीं दे पाती हैं। आइये जानते हैं कुछ तरह के सीरम, जिन्हें लगाना प्रेग्नेंसी के दौरान सुरक्षित हो सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
प्रेग्नेंसी में चेहरे की देखभाल के लिए जरूर लगाएं सीरम, जानें किस समस्या में कौन-सा सीरम लगाना होता है बेहतर?


Best Serums to use during Pregnancy: प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को कई जटिलताओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कई बार वे अपनी शरीर की देखरेख भी ठीक तरह से नहीं कर पाती हैं। कई महिलाएं तो इस दौरान स्किन केयर रूटीन का बिलकुल ध्यान नहीं रख पाती हैं। क्या आप भी उन्हीं महिलाओं में शामिल हैं? अगर हां, तो इस लेख के माध्यम से हम आपको प्रेग्नेंसी के दौरान चेहरे पर सीरम लगाने के बारे में बताएंगे, जिससे आपकी त्वचा का पुराना निखार बना रहेगा। आइये डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. सुरभी बलानी से जानते हैं इस बारे में। 

हायलूरॉलिक सीरम (Hyaluronic Serum)

प्रेग्नेंसी के दौरान आप हायलूरॉलिक सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान आमतौर पर त्वचा की नमी कम हो जाती है, जिससे त्वचा ड्राई होने लगती है। ऐसे में हायलूरॉलिक सीरम सीरम एक नैचुरल मॉइश्चुराइजर की तरह काम करता है, जिससे त्वचा का रूखापन कम होती है त्वचा पहले जैसी चमकदार बनती है। इसका इस्तेमाल करना सुरक्षित होता है। 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr. Surbhi Balani | Dermatologist (@drsurbhisays)

विटामिन सी सीरम (Vitamin C serum)

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में होने वाले हार्मोनल इंबैलेंस के चलते त्वचा कई बार बेजान और डल नजर आती है। ऐसे में त्वचा की रंगत कम हो जाती है। इस स्थिति में आपको विटामिन सी सीरम का इस्तेमाल करना चाहिए। यह त्वचा की डैमेज्ड सेल्स को रिपेयर करके उसे निखारता है साथ ही साथ त्वचा की डलनेस को भी दूर करता है। इससे त्वचा पर प्राकृतिक चमक आती है। 

इसे भी पढ़ें - विटामिन सी सीरम इस्तेमाल करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान, मिलेगा पूरा फायदा

पेप्टाइड और बाकुचोइल सीरम (Pepticide and Bakuchiol Serum)

प्रेग्नेंसी के दौरान कई बार फाइन लाइन्स की समस्या हो सकती है। ऐसे में आप समय से पहले ही बुढी नजर आने लगती हैं। इससे बचने के लिए आपको पेप्टाइड्स या फिर Bakuchiol सीरम का इस्तेमाल करना चाहिए। इसे लगाने से फाइन लाइन्स की समस्या कम होने के साथ ही साथ त्वचा के टेक्चर में भी सुधार होता है। इसे लगाने से त्वचा का कोलेजन बढ़ती है, जिससे त्वचा पर कसाव आता है। यह सीरम फोटो डैमेज को बचाने के साथ ही साथ त्वचा की रंगत को खोने से बचाने का काम करते हैं। 

 

Read Next

टैनिंग हटाने के लिए ट्राई करें टमाटर, हल्‍दी और गुलाब जल का फेस पैक, स्किन को भी मिलेंगे कई फायदे

Disclaimer