Natural Immunity VS Vaccine: Which is Better for Children: इन दिनों पूरे उत्तर भारत में सर्दियों ने दस्तक दे दी है। सर्दियों के मौसम में ठंडी हवाओं के कारण छोटे बच्चों के बीमार होने की संभावना ज्यादा रहती है। सर्दियों में बच्चों की सेहत और उनकी इम्यूनिटी हमेशा से ही माता-पिता के लिए एक बड़ा सवाल रहा है। बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए दो मुख्य विकल्प होते हैं: नेचुरल इम्यूनिटी (प्राकृतिक प्रतिरक्षा) और वैक्सीन (टीकाकरण)। कई पेरेंट्स मानते हैं बच्चों के लिए नेचुरल इम्यूनिटी सबसे ज्यादा कारगर होती है।
वहीं, कुछ पेरेंट्स बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए वैक्सीन लगवाते हैं। आज इस लेख में हम इसी विषय पर बात करने वाले हैं। इस संबंध में लखनऊ के गोमतीनगर स्थित बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. तरुण आनंद ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है।
इसे भी पढ़ेंः सिर्फ भूख नहीं इन 3 कारणों से भी मुंह में उंगली डालता है बच्चा, डॉक्टर से जानें इसके बारे में
नेचुरल इम्यूनिटी क्या है?- What is Natural Immunity
डॉ. तरुण आनंद के अनुसार, किसी भी बच्चे में नेचुरल इम्यूनिटी तब विकसित होती है जब शरीर किसी बीमारी से खुद लड़कर ठीक हो जाता है। दरअसल, जब किसी वायरस या बैक्टीरिया का संक्रमण शरीर में होता है, तो हमारा इम्यून सिस्टम एंटीबॉडी बनाता है। इस एंटीबॉडी के जरिए शरीर को दोबारा उस बीमारी से लड़ने की क्षमता मिलती है। नेचुरल इम्यूनिटी के जरिए शरीर को व्यापक रूप से कई प्रकार के वायरस के खिलाफ मजबूत मिलती है। लेकिन खसरा, पोलियो और काली खांसी जैसी गंभीर बीमारियों में नेचुरल इम्यूनिटी काम नहीं करती है।
इसे भी पढ़ेंः बच्चे की दूध की बोतल साफ करते समय जरूर रखें इन 5 बातों का ध्यान, वरना बीमार पड़ सकता है बच्चा
वैक्सीन क्या है?- What is Vaccine
वैक्सीन एक वैज्ञानिक तरीका है जो शरीर को बीमारियों से लड़ने के लिए इम्यूनिटी देता है। वैक्सीन के जरिए शरीर बच्चों को सुई के जरिए कुछ वक्त के लिए एंटीबॉडी दी जाती है, जो उन्हें संक्रमण और बीमारियों से बचाने में मदद करती है। वैक्सीनेशन के जरिए बच्चों में खतरनाक बीमारियों जैसे पोलियो, खसरा, टेटनस को रोकने में मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ेंः बच्चे को बिस्तर पर लेटाने के लिए पेरेंट्स फॉलो करें ये गाइडलाइन, नहीं होगी कोई परेशानी
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ेंः शिशु को नुकसान पहुंचा सकती है प्रदूषित हवा, पेरेंट्स इन 5 बातों का रखें ध्यान
नेचुरल इम्यूनिटी VS वैक्सीन: क्या बच्चों के लिए बेहतर?- Natural Immunity VS Vaccine: Which is Better for Children?
डॉ. तरुण आनंद का कहना है कि बच्चों के मामलों में बीमारियों के खतरे को कम करने के लिए वैक्सीन और नेचुरल इम्यूनिटी दोनों ही बेहतर होती है। लेकिन सर्दियों के मौसम में बीमारियों से बचाव के लिए बच्चों को वैक्सीन लगवाना जरूरी है, ताकि उनकी इम्यूनिटी को स्ट्रांग बनाया जा सके।
इसे भी पढ़ेंः हर पतला बच्चा नहीं होता है कमजोर, डॉक्टर से जानें क्या है हेल्दी बच्चे की निशानी
इसे भी पढ़ेंः जन्म के तुरंत बाद शिशु को नए के बजाय पुराने कपड़े क्यों पहनाए जाते हैं? डॉक्टर से जानें वजह
निष्कर्ष
नेचुरल इम्यूनिटी और वैक्सीन दोनों ही बच्चों के इम्यून सिस्टम को स्ट्रांग बनाने में मदद करती है। आपके बच्चे के स्वास्थ्य के लिए ज्यादा बेहतर इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से बात करें।