मॉनसून में लगाएं ये 4 नेचुरल फेस स्क्रब, डल और डैमेज स्किन से मिलेगा छुटकारा

बरसात के मौसम में भी त्वचा को गहराई से साफ करने की जरूरत होती है। ऐसे में घर में तैयार किये गए फेस स्क्रब फायदेमंद हो सकते हैं।   
  • SHARE
  • FOLLOW
 मॉनसून में लगाएं ये 4 नेचुरल फेस स्क्रब, डल और डैमेज स्किन से मिलेगा छुटकारा

Natural Face Scrub At Home: बरसात का मौसम जितना सुहावना लगता है, उतना ही यह त्वचा के लिए भी नुकसानदायक हो सकता है। मॉनसून आते ही कई लोगों को डल और डैमेज स्किन की समस्या होने लगती है। जिसका सबसे बड़ा कारण स्किन हाइजीन न रखना हो सकता है। ऐसे में ज्यादातर लोग मार्केट प्रोडक्ट इस्तेमाल करना पसंद करते हैं, लेकिन स्किन ज्यादा ड्राई होने के कारण यह साइड इफेक्ट्स भी कर सकते हैं। इस समस्या का आसान समाधान हो सकते हैं घर में तैयार किये गए फेस स्क्रब। इसका इस्तेमाल करने से त्वचा पर डलनेस और ड्राईनेस की समस्या नहीं होगी। साथ ही यह त्वचा पर साइड इफेक्ट्स भी नहीं करेंगे। तो चलिए आज इसी विषय पर बात करते हुए जानते हैं कि मॉनसून सीजन के लिए घर पर फेस मास्क कैसे तैयार करने हैं। 

face scrub

मॉनसून के लिए बनाएं होममेड फेस स्क्रब- Natural Face Scrub At Home

कॉफी और शहद 

कॉफी और शहद का फेस स्क्रब त्वचा की गहराई से सफाई करने में फायदेमंद हो सकता है। यह फेस स्क्रब तैयार करने के लिए बाउल में 2 चम्मच कॉफी पाउडर, 1 चम्मच बेसन, 1 चम्मच शहद और जरूरत अनुसार कच्चा दूध मिलाकर मिक्सचर तैयार कर लें। इस स्क्रब से चेहरे पर 3 से 4 मिनट मसाज करें और सादे पानी से चेहरा धो लें। कॉफी में एक्सफोलिएटिंग गुण मौजूद होते हैं, जो डल स्किन की समस्या से राहत देने में मदद करते हैं। वहीं बेसन में मौजूद बारीक कण त्वचा में मौजूद गंदगी हटाने में फायदेमंद हो सकते हैं। कच्चे दूध और शहद में मॉइस्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करने में मदद कर सकते हैं।

पपीता और ओट्स

पपीता और ओट्स का फेस स्क्रब त्वचा को गहराई से हाइड्रेटेड करने में मदद कर सकता है। इसे तैयार करने के लिए बाउल में 2 चम्मच पपीते का पल्प लीजिए। अब इसमें 1 चम्मच ओट्स और 1 चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाएं। इस स्क्रब से चेहरे पर 2 मिनट तक मसाज करें। सूखने के बाद सादे पानी से चेहरा धोएं और किसी लाइट मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें।

पपीते में मौजूद प्राकृतिक गुण त्वचा को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाए रखने में मदद करेंगे। ऑलिव ऑयल त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करेगा और ड्राई स्किन की समस्या से छुटकारा देगा। ओट्स में मौजूद बारीक गुण त्वचा की गंदगी साफ करने और चेहरे पर ग्लो बनाए रखने में मदद कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़े- फेस स्क्रब करते समय रखें इन 5 बातों का ध्यान, जानें सही तरीका

कॉफी और नारियल तेल

कॉफी और नारियल तेल का फेस स्क्रब ड्राई स्किन वालो के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद हो सकता है।  यह फेस स्क्रब तैयार करने के लिए बाउल में 2 चम्मच कॉफी पाउडर लीजिए। अब इसमें 1 चम्मच नारियल का तेल मिलाएं और आधा चम्मच दही मिलाकर पेस्ट तैयारल करें। स्क्रब से 3 मिनट तक चेहरे पर मसाज करे और इसके बाद सादे पानी से चेहरा धो लें। 

नारियल तेल में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन इंफेक्शन के खतरे को कम करने में मदद कर सकते हैं। वहीं दही त्वचा को ठंडक देने और रिलैक्स होने में मदद कर सकती है। 

इसे भी पढ़े-  चेहरे पर निखार लाने के लिए लगाएं दही से बना स्क्रब, जानें बनाने का तरीका

गुलाब और शहद का स्क्रब

गुलाब और शहद का स्क्रब तैयार करने के लिए बाउल में 1 चम्मच गुलाब की सूखी हुई पंखुडियां लीजिए। अब इसमें 2 चम्मच गुलाब जल, 1 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर और 1 चम्मच शहद मिलाएं। पेस्ट तैयार करके इससे 3 मिनट तक स्क्रब करें। सूखने के बाद सादे पानी से चेहरा धोएं और फर्क महसूस करें। 

अगर आप इनमें से किसी भी चीज का इस्तेमाल पहली बार कर रहे हैं, तो चेहरे पर लगाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। 

Read Next

हल्दी से टैनिंग कैसे दूर करें? जानें 3 तरीके, जिनसे ठीक हो जाएगी धूप से झुलसी त्वचा

Disclaimer