हल्दी का उपयोग कई तरह से किया जाता है। भारतीय व्यंजनों में हल्दी का उपयोग एक मुख्य मसाले की तरह किया जाता है। हल्दी में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो शरीर की सूजन को कम करने में सहायक होते हैं। इसके साथ ही त्वचा की समस्याओं को दूर करने लिए भी आप हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं। सदियों से त्वचा की रंगत को निखारने के लिए हल्दी का उपयोग किया जा रहा है। हल्दी के फायदों की वजह से इसे आज कई ब्यूटी प्रोडक्ट में इस्तेमाल किया जाता है। हल्दी में एंटी इंफ्लेमटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण त्वचा के इंफेक्शन को दूर करने में सहायक होते हैं। हल्दी के फेस पैक से आप त्वचा के पिंपल्स, मुंहासे, दानें, रैशेज, झाइया, झुर्रियां और टैन की समस्या को आसानी से दूर कर सकते हैं। गर्मियां आते ही लोगों को टैनिंग की समस्या हो जाती है। सूर्य की यूवी किरणों की वजह से टैनिंग होने के कारण त्वचा पर कालापन आ जाता है और कई बार त्वचा में जलन भी होने लगती है। इस लेख में आपको हल्दी से टैनिंग दूर करने के तरीके को बताया गया है।
हल्दी से टैन कैसे दूर करें? How To Remove Tan With Turmeric in Hindi
हल्दी और नींबू के पैक से टैन को करें दूर - Turmeric And Lemon Face Pack For Remove Tan in Hindi
इस फेसपैक को बनाने के लिए आप एक चम्मच हल्दी ले लें। इसके साथ ही आपको करीब दो नींबू के रस की आवश्यकता होगी। चेहरे या त्वचा की टैनिंग को दूर करने के लिए आप एक बाउल में हल्दी और नींबू को मिक्स कर लें। इसके बाद इस पैक को प्रभावित त्वचा पर करीब 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। जब पैक हल्का सूख जाए तो इसे नॉर्मल पानी से धोकर साफ कर लें। बेहतर रिजल्ट पाने के लिए आप इस पैक को सप्ताह में तीन बार लगा सकते हैं। इस पैक में मौजूद साइट्रिक एसिड त्वचा की टैनिंग को दूर कर, उसके रंग को एक समान बनाता है।
इसे भी पढ़ें : स्किन पर लहसुन का तेल लगाकर दूर कर सकते हैं ये 5 समस्याएं, जानें इसे बनाने का तरीका
टॉप स्टोरीज़
हल्दी और दही के उपयोग से टैन को करें दूर? Turmeric And Curd For Remove Tan in Hindi
हल्दी और दही के पैक से मेलेनिन को नियंत्रित करने में मदद मिलती है। इससे चेहरे और त्वचा का कालापन दूर होता है। दही से रंग में निखार आता है, साथ ही ये सन टैन की समस्या को दूर करने में सहायक होते हैं। इस पैक को बनाने के लिए एक बड़ा चम्मच दही लें। एक बाउल में दही और हल्दी को मिला लें। इसके साथ ही आप पैक में गुलाब जल करीब एक चम्मच मिलाएं। इस पैक को चेहरे पर करीब 20 से 25 मिनट तक लगाएं। जब ये पैक हल्का सूख जाए तो आप इसे पानी से साफ कर लें।
बेसन और हल्दी से सन टैन दूर करें - Gram Flour And Turmeric To Remove Tan in Hindi
इस पैक से आप त्वचा को एक्सफोलिएट कर सकते हैं। इस पैक को बनाने के लिए आप एक चम्मच बेसन और एक चौथाई चम्मच हल्दी को लें। इन दोनों को एक बाउल में मिक्स कर लें। इस पैक को त्वचा पर करीब 20 मिनट के लिए लगाएं। इसके बाद इसे नॉर्मल पानी से धो लें।
इसे भी पढ़ें : ऑलिव ऑयल और सेब के सिरके से चमकाएं अपना चेहरा, जानें फेस पैक बनाने का तरीका
हल्दी से आप स्किन को निखारने और चमकाने के लिए उपयोग कर सकते हैं। इससे चेहरे की कई समस्याएं दूर होती है। अगर आप भी फेस पैक में हल्दी का उपयोग करते हैं, तो इससे आपको कई फायदे मिलते हैं।