थायराइड कैंसर को लेकर लोगों में कई तरह के भ्रम मिथक फैले हुए हैं, जिनकी वजह से लोग सही इलाज और जानकारी से वंचित रह जाते हैं। जैसे ही गले में गांठ महसूस होती है या थायराइड की समस्या सामने आती है, लोग डर जाते हैं और इंटरनेट या सुनी-सुनाई बातों पर भरोसा करने लगते हैं। नतीजतन, वे समय रहते डॉक्टर से सलाह नहीं लेते और कई बार गलत इलाज के शिकार हो जाते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि थायराइड कैंसर की समय पर पहचान और सही इलाज से इसका इलाज आसान हो सकता है। इस लेख में हम थायराइड कैंसर से जुड़े 5 आम मिथकों और उनके पीछे की सच्चाई को जानेंगे। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में हॉस्पिटल मैनेजमेंट के एचओडी डॉ. राजेश हर्षवर्धन से बात की।
1. मिथक: थायराइड की दवा लेने से कैंसर होता है- Thyroid Medicine Causes Cancer
सच: डॉ. राजेश हर्षवर्धन ने बताया कि थायरॉइड हार्मोन रिप्लेसमेंट दवा से कैंसर नहीं होता। बल्कि, यह शरीर में हार्मोन का संतुलन बनाए रखती है और थायराइड ग्रंथि की समस्या को कम करती है।
2. मिथक: थायराइड कैंसर सिर्फ बुजुर्गों को होता है- Thyroid Cancer Affects Only Elderly
सच: थायराइड कैंसर किसी भी उम्र में हो सकता है। खासकर 20-40 वर्ष की उम्र वाली महिलाओं को, इस रोग ज्यादा खतरा रहता है। उम्र सिर्फ एक कारक है, कारण नहीं।
3. मिथक: थायराइड कैंसर सिर्फ रेडिएशन एक्सपोजर से होता है- Thyroid Cancer Occurs Only By Radiation Exposure
सच: हालांकि बचपन में रेडिएशन के संपर्क में आना जोखिम बढ़ा सकता है, लेकिन थायराइड कैंसर केवल इसी कारण नहीं होता। आनुवंशिक कारण, हार्मोनल बदलाव और कुछ पर्यावरणीय फैक्टर भी जिम्मेदार हो सकते हैं।
4. मिथक: थायराइड कैंसर लाइलाज है- Thyroid Cancer Is Incurable
सच: डॉ. राजेश हर्षवर्धन ने बताया कि थायराइड कैंसर का इलाज संभव है। समय पर इलाज, दवा और सर्जरी से इसे कंट्रोल किया जा सकता है। इसलिए यह एक मिथक है, इस पर यकीन न करें।
5. मिथक: थायराइड गांठ का मतलब कैंसर है- Thyroid Nodule Means It Is Cancer
सच: हर थायराइड गांठ कैंसर नहीं होती। ज्यादातर गांठें सौम्य (Benign) होती हैं। सही जांच जैसे अल्ट्रासाउंड से ही कैंसर की पुष्टि होती है।
निष्कर्ष:
थायराइड कैंसर के बारे में गलत धारणाएं लोगों को डराती हैं और सही समय पर इलाज नहीं मिल पाता है। डॉक्टर की सलाह और सही जानकारी पर भरोसा करके ही आप इस बीमारी से बचाव कर सकते हैं।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Sep 24, 2025 17:15 IST
Published By : Yashaswi Mathur