थायरॉइड नोड्यूल (Thyroid Nodule) क्या होता है? थायरॉइड नोड्यूल, थायरॉइड ग्रंथि में होने वाली समस्या है, ये एक गांठ या लम्प के रूप में बन जाती है। इस गांठ को थैरेपी या दवाओं की मदद से ठीक किया जाता है। थायरॉइड ग्रंथि में बनने वाले थायरॉइड नोड्यूल में तरल पदार्थ भरा होता है। इसे निकालने के लिए नीडल प्रक्रिया की मदद भी ली जा सकती है। आपको थायरॉइड ग्रंथि की समस्या से बचने के लिए कम कैलोरी का भोजन खाना चाहिए, नमक का सेवन कम से कम करना चाहिए, कैल्शियम युक्त भोजन करना चाहिए, विटामिन डी की उच्च मात्रा का सेवन करना चाहिए आदि। इस लेख में हम थायरॉइड नोड्यूल के बारे में चर्चा करेंगे, इस समस्या के लक्षण, कारण और इलाज के बारे में जानेंगे।
image source:endocrinologyadvisor
थायरॉइड नोड्यूल क्या होते हैं? (Thyroid Nodules)
थायरॉइड नोड्यूल, थायरॉइड ग्रंथि में होने वाली समस्या है। थायरॉइड ग्रंथि, आपकी गर्दन के बीच में स्थित होती है। ये एक तरह की ठोस गांठ है जिसमें तरल पदार्थ भर जाता है। थायरॉइड नोड्यूल्स की समस्या किसी भी उम्र में हो सकती है पर ज्यादातर केस में इस समस्या के मरीज 30 उम्र या उससे ज्यादा के होते हैं।
इसे भी पढ़ें- डाइट और एक्सरसाइज की कमी से बच्चों में बढ़ रहा है थायराइड, एक्सपर्ट से जानें बच्चों में इसे रोकने के 5 उपाय
टॉप स्टोरीज़
क्या थायरॉइड नोड्यूल्स कैंसर का रूप ले लेते हैं?
थायरॉइड नोड्यूल्स की समस्या हमेशा कैंसर का रूप नहीं लेती पर आपको इस बात पर गौर करने की जरूरत है कि इलाज ठीक तरह से हो रह हो और नोड्यूल के बढ़ने के लक्षण न नजर आएं, अगर इलाज के बाद भी थायरॉइड नोड्यूल्स की समस्या खत्म नहीं होती है तो आपको डॉक्टर के पास जाकर चेकअप करवाना चाहिए। नोड्यूल्स के कैंसर होने का खतरा एक या दो फीसदी हो सकते हैं।
थायरॉइड नोड्यूल्स के क्या कारण हो सकते हैं? (Causes of thyroid nodule)
- थायरॉइड नोड्यूल्स की संभावना उन मामलों में ज्यादा होती है जिन्हें थायरॉइड में अक्सर सूजन की समस्या होती है।
- अगर आपके शरीर में आयोडीन की कमी है तो भी आपको थायरॉइड नोड्यूल्स की समस्या हो सकती है।
- अगर परिवार में किसी को थायरॉइड नोड्यूल्स की समस्या है तो आपको भी ये समस्या हो सकती है।
- अगर आपकी उम्र 60 वर्ष या उससे ज्यादा है तो आपको ये समस्या होने की आशंका ज्यादा होगी।
थायरॉइड नोड्यूल के लक्षण (Symptoms of thyroid nodule)
image source:premierhealth.com
थायरॉइड नोड्यूल के लक्षणों की बात करें तो आपको आसानी से थायरॉइड नोड्यूल्स का पता नहीं चल पाता है, पर कुछ खास लक्षणों पर गौर करें-
- अगर आपको गर्दन में गांठ महसूस हो रही है या
- सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो हो सकता है आपको थायरॉइड नोड्यूल्स की समस्या हो
- अगर नोड्यूल का साइज बड़ा है तो आपको वो महसूस हो जाएंगे
- वहीं कुछ केस में गर्दन में सूजन आ सकती है
- दिल की अनियमित धड़कन भी थायरॉइड नोड्यूल का लक्षण है
- सांस की नली में तकलीफ है तो आपको थायरॉइड नोड्यूल्स की समस्या हो सकती है
- सांस की नली में किसी तरह का दबाव पड़ना भी थायरॉइड नोड्यूल के लक्षण हो सकते हैं
- वजन अचानक से घटना
- ज्यादा पसीना आना या ज्यादा घबराहट होना भी थायरॉइड नोड्यूल का लक्षण हो सकता है
इसे भी पढ़ें- पुरुष थायराइड कंट्रोल के लिए अपनाएं ये 5 तरीके, जानें कितना होना चाहिए आपका थायराइड लेवल
थायरॉइड नोड्यूल का इलाज (Treatment of thyroid nodule)
- थायरॉइड नोड्यूल्स का इलाज फाइन-नीडल एसप्रिएशन बायोप्सी की मदद से किया जाता है।
- वहीं थायरॉइड को स्कैन करके भी नोड्यूल्स का इलाज किया जाता है।
- इलाज से पहले इमेजिंग टेस्ट, थायरॉइड फंक्शन बेसिक टेस्ट की मदद से थायरॉइड नोड्यूल्स का पता लगाया जा सकता है।
- फिजिकल टेस्ट के आधार पर थायरॉइड की नोड्यूल्स की जांच की जाती है।
अगर आपको सांस लेने में तकलीफ हो रही है या खाना निगलने में तकलीफ हो रही है तो आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए, अगर अचानक से वजन घट रहा है या चिड़चिड़ापन बढ़ गया है तो आपको डॉक्टर से तुरंत सलाह लेनी चाहिए।
main image source:downriverentpc.com, ftcdn