मुल्तानी मिट्टी के बारे में तो लगभग सभी लोग जानते हैं। यह त्वचा के लिए तो बहुत गुणकारी होती है। साथ ही बालों की कई समस्याओं से भी छुटकारा दिलाती है। इसमें एल्यूमीनियम सिलिकेट होता है जो बालों की गंदगी को सोख सकता है। इसके इस्तेमाल से स्कैल्प को फायदा पहुंचता है। मुल्तानी मिट्टी आपके बालों के लिए शैंपू और कंडीशनर दोनों तरह से काम करती है। इससे बाल मुलायम और चमकदार बनते हैं, रूखे बालों की समस्या दूर होती है। आप बालों पर मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल हेयर पैक के तौर पर कर सकते हैं। इसमें एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं जो स्कैल्प को फंगल और बैक्टीरियल संक्रमण से बचाते हैं।
चलिए जानते हैं बालों की समस्याओं के अनुसार मुल्तानी मिट्टी का कौन सा पैक फायदेमंद होता है।
1. डैंड्रफ की समस्या के लिए मुल्तानी मिट्टी का हेयर पैक
सामग्री
मुल्तानी मिट्टी
नारियल का तेल
दही
स्टेप- 1
डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का हेयर पैक बनाने के लिए सबसे पहले 4 से 5 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें।
स्टेप- 2
इसके बाद मुल्तानी मिट्टी के पाउडर में थोड़ा सा दही मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
स्टेप- 3
अब मुल्तानी मिट्टी और दही के पेस्ट को नहाने के कम से कम आधे घंटे पहले अपने बालों में लगाएं। फिर इन्हें सादे पानी से धोएं।
इसे भी पढ़ें - चेहरे के दाग-धब्बों को हटाने के लिए रात में लगाएं ये 4 फेस पैक, स्किन बनेगी ग्लोइंग और सॉफ्ट
2. रूखे बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी का हेयर पैक
सामग्री
मुल्तानी मिट्टी
नींबू का रस
दही
स्टेप- 1
मुल्तानी मिट्टी को सोने से पहले रातभर के लिए पानी में भिगोकर रखें।
स्टेप- 2
सुबह मुल्तानी मिट्टी में नींबू के रस के साथ दही मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें।
स्टेप- 3
इसके बाद मुल्तानी मिट्टी,नींबू का रस और दही के पेस्ट को अपने बालों में अच्छी तरह से लगाएं।
स्टेप- 4
15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद अपने बालों को पानी से धो लें। इस पेस्ट को सप्ताह में एक बार ही लगाएं।
3. मजबूत बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी का हेयर पैक
सामग्री
मुल्तानी मिट्टी
नींबू का रस
स्टेप- 1
मुल्तानी मिट्टी को 3 से 4 घंटों के लिए भिगोकर रखें। अगर आप चाहें तो इसे सारी रात के लिए भिगोकर रख सकते हैं।
स्टेप- 2
अब एलोवेरा जेल और मुल्तानी मिट्टी में कुछ बूंदें नींबू के रस की मिलाकर पेस्ट बना लें। इसमें एक भी गांठ नहीं होनी चाहिए।
स्टेप- 3
मुल्तानी मिट्टी के लेप को 30 से 40 मिनट के लिए बालों में लगाकर छोड़ दें।
स्टेप- 4
एस लेप के अच्छे से सूख जाने के बाद अपने बालों को धो लें। आप इसे हफ्ते में दो बार अपने बालों में लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें - गर्मियों में त्वचा को ठंडक देने के लिए लगाएं ये 4 फेस पैक, स्किन बनेगी ग्लोइंग-फ्रेश
4. बालों को मॉश्चराइज करने के लिए मुल्तानी मिट्टी का हेयर पैक
सामग्री
नींबू का रस
मुल्तानी मिट्टी
शहद
दही
स्टेप- 1
नींबू का रस, मुल्तानी मिट्टी, शहद और दही को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें।
स्टेप- 2
इस पेस्ट को 1 घंटे के लिए अपने बालों पर लगाएं।
स्टेप- 3
1 घंटे बाद इसे सादे पानी से धो लें।
प्राकृतिक गुणों की भंडार मुल्तानी मिट्टी आपके बालों के लिए बेहद फायदेमंद है। इससे बने हेयर पैक लगाने से आपको रूखे व बेजान बालों से छुटकारा मिलेगा। यह बालों को मजबूती देती है और इनकी नमी बनाए रखने का काम भी करती है।