Fat To Fit: 3 बच्चों की मां ने डिलीवरी के बाद कैसे घटाया 20 kg वजन, जानें उनके 3 फिटनेस मंत्र

लॉस एंजलिस में रहने वाली तीन बच्चों की मां और हेयरस्टाइलिस्ट 31 वर्षीय ब्रियाना का खुद पर विश्वास और वजन घटाने की ललक ने उन्हें 20 किलो वजन घटाने में मदद की। इसमें उनकी मदद कीटो डाइट ने की।   
  • SHARE
  • FOLLOW
Fat To Fit: 3 बच्चों की मां ने डिलीवरी के बाद कैसे घटाया 20 kg वजन, जानें उनके 3 फिटनेस मंत्र


डिलवरी के बाद महिलाओं का वजन अक्सर बढ़ जाता है, जिसके बाद उनके शरीर का आकार पहले की तुलना में फिर मुश्किल से ही आ पाता है। ऐसा ही कुछ लॉस एंजलिस में रहने वाली तीन बच्चों की मां के साथ हुआ। 31 वर्ष की हेयरस्टाइलिस्ट ब्रियाना का खुद पर विश्वास और वजन घटाने की ललक ने उन्हें 20 किलो वजन घटाने में मदद की। आइए जानते हैं उनकी कहानी उनकी जुबानी।  मेरे पांच साल से कम उम्र के तीन सुंदर बच्चे हैं। तीन बच्चों के बाद और सबसे छोटे की देखभाल करने के लिए आपको ऐसा बहुत कुछ करना होता है, जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी। जब मैं तीसरे बच्चे की मां बनने वाली थी तब मेरा वजन 27 किलोग्राम तक बढ़ गया था। लेकिन जब मेरे पहले दो बच्चे हुए थे तब मेरा वजन तीसरे के मुकाबले कम नहीं हो रहा था। जब मेरा सबसे छोटा बेटा करीब डेढ़ साल का था तो मुझे अहसास हुआ मैंने अपने बढ़े हुए 27 किलो वजन में से केवल सात किलो ही वजन कम किया था। मुझे उसमें कोई दिक्कत नहीं थी और मैं उस वजन के साथ सहज महसूस करने लगी थी लेकिन उसी समय मैं जो महसूस किया करती थी उसके साथ खुश नहीं थी। 

 

 

 

View this post on Instagram

Mama bear and her cubs. ♥️ #cottononkidscrew #mamabear #lackofcoloraus

A post shared by b r i a n n a✂️m u n i z (@briannamuniz_) onAug 26, 2019 at 5:49pm PDT

कैसे बदली जिंदगी

अक्टूबर 2018 में मुझे अहसास हुआ कि मेरा वजन अब तक सबसे ज्यादा जा पहुंचा है और मुझे कुछ प्रकार के बदलाव की जरूरत है। मेरा जो दिल करता था तो मैं कुछ भी खा लेती थी और देखती भी नहीं थी मैं क्या खा रही हूं। मेरी डाइट में बहुत से पिज्जा, बर्गर, कपकेक, मिल्कशेक और सोड़ा हुआ करता था। इसलिए मैंने कीटो डाइट लेने का फैसला किया। मैंने उसके ऊपर रिसर्च की और उस डाइट को शुरू कर दिया। मैंने इससे पहले कभी किसी प्रकार की डाइट शुरू नहीं की थी और न ही कभी इसके बारे में कुछ सोचा था क्योंकि मुझे कभी लगा ही नहीं कि मुझे अपने खाने पर किसी प्रकार का नियंत्रण लगाना चाहिए। लेकिन मैं हैरान थी मुझे कीटो में मजा आने लगा और मैंने अपना वजन कम करना शुरू कर दिया। नतीजों के सामने आने से मेरा उत्साह बना रहा।

 

 

 

View this post on Instagram

Need a vacay from my vacay. But time to get back to work! I’m ready to get back to good eating habits after having a week off. I sure feel the bloat from all the junk I ate on vacay. I gained 6 lbs, which I’m sure most is water weight and bloat! I want to challenge myself to eat clean for two weeks without indulging and see how I feel! Who wants to join me?! No carbs, no sugar! Letssss go! ������������ #ketodiet #ketotransformation #keto

A post shared by b r i a n n a✂️m u n i z (@briannamuniz_) onJun 17, 2019 at 10:41am PDT

कैसे घटाना वजन

इस सफर की शुरुआत से पहले मेरी इच्छा थी कि मैं समझूं कि महज अपने खाने के प्लान को बदलकर कितनी तेजी से वजम घटाया जा सकता है। मैंने कीटो की शुरुआत के बाद से करीब 20 किलोग्राम वजन घटाया है और मेरा साइज  10 से घटकर चार पर आ गया है। खाना बनाने ने मेरी बहुत मदद की। अब मेरे अंदर खुद पर पहले से बेहतर नियंत्रण है क्योंकि मैं अब समझ गई हूं कि मेरे शरीर में जाने वाला खाना कैसे मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रभावित कर सकता है। जब मैं अपने शरीर में क्या ले रही हूं उस बात को सोचती हूं तो मेरे अंदर पहले से ज्यादा ऊर्जा आ जाती है। मेरा काम एक हेयरस्टाइलिस्ट का है, जिसमें बहुत तेज होने की जरूरत होती है और इसके लिए ऊर्जा की बहुत आवश्यकता है। लेकिन सबसे जरूरी बात अब मुझे अपने तीनों बच्चों को भी एनर्जी देनी होती है। और यह सबसे ज्यादा जरूरी है।

 

 

 

View this post on Instagram

Feelin’ 41 lbs lighter at Disney yesterday! �� Finally hit the 40 lb mark! I’ve been stalled at 35 lbs for like two months and finally got past it and dropped 6 more!! I’ve gone from a size 31 to a size 26 pants! Set your mind to health and go for it!! I was in a place where I couldn’t let go of my sweets or bread! But I changed my mindset and decided to not let food run me anymore! I have found lots of healthier options and can still treat myself here and there. I just want to encourage you, it’s not too late to change your eating habits!! (I tagged a few ig’s for inspo) . . . . . #keto #ketodiet #ketorecipes #ketodisney #ketotransformation #ketoweightloss #41lbsdown #40lbsdown #weightlosstransformation

A post shared by b r i a n n a✂️m u n i z (@briannamuniz_) onMay 9, 2019 at 4:31pm PDT

इसे भी पढ़ेंः घर का खाना खाकर महिला आईटी प्रोफेशनल ने घटाया 10 kg वजन, पढ़ें उनका डाइट सीक्रेट

 

 

 

View this post on Instagram

I love these goofballs! So thankful for them making me a mama. From the messy days full of cold coffee, meltdowns and no naps to the sweetest days full of joy, laughter and cuddles. Happy Mother’s Day to all of you beautiful mama’s out there!

A post shared by b r i a n n a✂️m u n i z (@briannamuniz_) onMay 12, 2019 at 5:01pm PDT

अब मैं पूरे दिन में क्या खाती हूं

मैं बहुत खाना बनाती हूं और हर बार खाना ऐसा होता है, जिसे मैं पूरे सप्ताह के लिए बना सकती हूं। मैंने सैकड़ों कीटो रेसिपी ढूंढ निकाली हैं और मेरे बच्चे मुझे खाना बनाने में बेहद मदद करते हैं। मुझे रेसिपी ढूंढना बेहद पसंद है, जिसमें बहुत सी सब्जियां शामिल हों। मुझे कीटो वाले डेसर्ट रेसिपी बनाना और ढूंढना बेहद पसंद है।

  • नाश्ता: बुलेटप्रूफ कॉफी
  • लंच: चिकन या टैको सलाद
  • स्नैक्स: पेपरोनी, पनीर स्लाइस
  • रात का खाना: क्रीम चीज़ जलेपीनो चिकन बेक
  • डेसर्ट: कटा हुई स्ट्रॉबेरी के साथ शुगर फ्री चीजकेक

इसे भी पढ़ेंः दिन में 7 घंटे सोकर घटाएं अपने पेट की चर्बी, वजन घटाने में भी मिलेगी मदद

 

 

 

View this post on Instagram

Loveeeeed shooting this beautiful friend of mine ❤️ Style, makeup and hairstyle by @hairbybriannamuniz and photos @briannamunizphotography

A post shared by b r i a n n a✂️m u n i z (@briannamuniz_) onJul 23, 2018 at 9:39am PDT

सफलता के तीन मंत्र

एक समय पर खाना खाना

मैंने अपनी रिसर्च के दौरान सीखा की कीटो डाइट लेने वाले बहुत से लोगों की सफलता के पीछे इंटरमिटेंट फास्टिंग (रुक-रुक कर खाना) है। मैंने इसका अपना तरीका ईजाद किया और इसने मेरे लिए काम भी किया। मैंने लंच के वक्त खाना शुरू किया और शाम से पहले किचन बंद कर दिया। मैं अक्सर दोपहर के एक बजे से लेकर रात के आठ बजे के बीच खाया करती थी और मुझे कभी थका सा महसूस नहीं हुआ।   

कार्ब और शुगर पर दिया ध्यान

मुझे पता है कि आपको इसकी सलाह पहले भी बहुत से लोगों ने दी होगी। लेकिन इसका बुनियादी नियम है कि कीटो डाइट लेने के परिणामस्वरूप आपको अपने कार्ब और शुगर में कटौती करनी ही होगी और मैंने देखा कि कैसे कार्ब मुझे असहज महसूस कराते हैं जब मैं उन्हें खाती थी। यह सिर्फ वजन और कैलोरी के बारे में नहीं है बल्कि यह आप शारीरिक रूप से कैसा महसूस कर रहे हैं उसके बारे में भी है। मैं अपने वजन को बनाए रखने के लिए महीने में एक बार ही बाहर खाना खाती हूं।

 

 

 

View this post on Instagram

We love YOU! HBD my sweeeet, beautiful friend and sister! Thank you for loving my kids so much! Can’t wait to see all God is going to continue doing through you! #family

A post shared by b r i a n n a✂️m u n i z (@briannamuniz_) onJul 6, 2018 at 9:30am PDT

याद रखें कि बिगड़ जाने पर आप खुद को संभाल लेंगे

आप इसे बिगाड़ भी सकते हैं क्योंकि आप इंसान हैं लेकिन आप गहरी सांस लें और इसे स्वीकार करें और आगे बढ़ें। अपनी मजबूती ढूंढने का प्रयास करें लेकिन आपको खुद से प्यार दिखाना होगा। यह जीवनशैली में एक बदलाव है और आपकी आदतों को बदलने में थोड़ा समय लगता है।

(women's health)

Read More Articles on weight loss in hindi

 

Read Next

Weight Loss: वजन घटाने में मददगार है सोने से जुड़ी आपकी ये 3 आदतें

Disclaimer