Expert

दिनभर एक्टिव और एनर्जेटिक रहने के लिए रोज सुबह करें ये 5 स्ट्रेचेस, दूर होगी थकान

कभी-कभार सुबह उठने के बाद भी शरीर में अकड़न रहती है। इस दौरान बॉडी को एक्टिव करने के लिए आप ये मॉर्निंग स्ट्रेंचिंग कर सकते हैं।  
  • SHARE
  • FOLLOW
दिनभर एक्टिव और एनर्जेटिक रहने के लिए रोज सुबह करें ये 5 स्ट्रेचेस, दूर होगी थकान


Morning Stretches: आपने ध्यान दिया होगा कई बार सुबह उठने के बाद हम थकावट और सुस्ती महसूस करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हमारी बॉडी को ठीक से आराम नहीं मिला होता है। इसके अलावा, कम नींद लेना या गलत पोस्चर में सोना भी इसका कारण हो सकता है। ऐसे में अगर आप कुछ स्ट्रेंचिंग एक्सरसाइज करते हैं, तो आपको काफी मदद मिल सकती है। सुबह उठकर कुछ देर स्ट्रेंचिंग करने से बॉडी एक्टिव हो जाती है। इससे शरीर की थकावट और सुस्ती भी दूर होती है। ऐसी ही कुछ स्ट्रेंचिंग एक्सरसाइज के बारे में बताते हुए योगा एक्सपर्ट काम्या ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। 

stretching

दिनभर एक्टिव और एनर्जेटिक रहने के लिए करें ये योगासन- Morning Stretches To Stay Active And Energetic 

बैठे हुए साइड को मोड़ें- Seated Side Bending

यह आसन आप बैड या सोफे पर बैठकर भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी एक बांह को ऊपर करके सांस लेनी है। इस दौरान आपकी दूसरी बांह नीचे की ओर होनी चाहिए। अब अपनी बांह नीचे लाते हुए सांस छोड़ें। इस तरह 4 से 5 बार जरूर करें।

फिगर 4 स्ट्रेंचिंग- Seated 4 Stretching

इस स्ट्रेंचिंग के लिए सोफे पर सीधे होकर बैठ जाएं। अब एक पैर को उठाकर जांघ पर रखें। अब सांस भरते हुए आगे की ओर झुकें। इस स्ट्रेंचिंग को आपको कम से कम 5 से 10 बार करना है। स्ट्रेंचिंग करते समय श्वास लें और धीरे-धीरे छोड़ें। इस स्थिति को बनाए रखते हुए सांस लेते रहें। 

इसे भी पढ़ें- सफर के दौरान फिट रहने के लिए जरूर करें ये 5 स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज, नहीं होगी थकावट

बैठे हुए कैट एंड काउ पोज करें- Sitting Cow and Cat Pose

सोफे पर रिलैक्स होकर बैठ जाएं। अब पैरों को थोड़ा खोलें और छाती को बाहर करते हुए सांस लें। अब वापिस झुकते हुए सांस छोड़ें। इस स्ट्रेंचिंग को सिटिंग कैट एंड काउ पोज कहा जाता है। इस आसन को करने से आपकी थकावट कम होगी और आप काफी रिलैक्स रहेंगे। 

बेडसाइड स्ट्रेंचिंग- Bedside Stretching

अब आपको बेडसाइड स्ट्रेंचिंग ट्राई करनी है। इसके लिए सीधा खड़े होकर बैड की एक साइड पकड़े। इसके अलावा, आप सोफे पर भी ये एक्सरसाइज कर सकते हैं। आपको एक कोना पकड़कर अपनी पूरी बॉडी को पीछे की ओर स्ट्रेच करना है। गहरी सांस लें और स्ट्रेच करने के लिए नीचे जाते समय सांस छोड़ना शुरू करें। इस तरह से आपको 4 से 5 बार करना है। इससे आपकी पूरी बॉडी एक्टिव होगी। 

इसे भी पढ़ें- सोने से पहले बेड पर ही करें ये 5 स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज, मसल्स होंगी रिलैक्स और आएगी अच्छी नींद

पूरे शरीर का खिंचाव- Full Body Stretching

अपनी एड़ियों पर खड़ा होना सबसे आसान और असरदार स्ट्रेचिंग है। इससे हाइट भी बढ़ती है और पूरी बॉडी रिलैक्स होती है। इसके लिए आपको एक जगह सीधा खड़ा होना है। अब हाथों को बांधते हुए सिर से उप्पर ले जाएं। इस दौरान आपको एड़ियों पर खड़ा होना है। आप बॉडी को जितना खींच सकते हैं उतना स्ट्रेच करें।

अब आपके शरीर में कोई चोट लगी है या कहीं दर्द है, तो आपको ये स्ट्रेंचिंग नहीं करनी चाहिए। जब आप थोड़ा ठीक महसूस करें तो ये एक्सरसाइज करें।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Kamya | Yoga & Lifestyle (@yogawithkamya_)

Read Next

गर्भावस्था की पहली तिमाही में रोज करें ये 7 स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज, मिलेंगे कई फायदे

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version