Expert

मॉनसून में पुरुष इस तरह करें बालों की देखभाल, बाल रहेंगे सॉफ्ट और शाइनी

मॉनसून में पुरुषों को भी बालों की देखभाल की आवश्यकता होती है। जानें कुछ फायदेमंद हेयर केयर टिप्स।   
  • SHARE
  • FOLLOW
मॉनसून में पुरुष इस तरह करें बालों की देखभाल, बाल रहेंगे सॉफ्ट और शाइनी

बालों के टूटने-झड़ने की समस्या मॉनसून के समय में भी हो सकती है। दरअसल, भीगे हुए बालों को सही तरह से नहीं सुखाया जाए, तो स्कैल्प में संक्रमण होने की संभावना बढ़ जाती है। कई बार बारिश के कारण सिर की स्कैल्प में रुखापन हो सकता है। जिसकी वजह से डैंड्रफ व अन्य समस्याएं हो सकती है। बालों की समस्या पुरुषों को भी हो सकती है। ऐसे में पुरुषों को बालों की देखभाल की आवश्यकता होती है। हेयर केयर एक्सपर्ट दीपाली गांगुली से जानते हैं कि पुरुषों को मॉनसून के मौसम में बालों की देखभाल के लिए क्या टिप्स अपनाने चाहिए।

मॉनसून में बालों की देखभाल के लिए आवश्यक टिप्स - Monsoon Hair Care Tips For Men In Hindi

बालों को माइल्ड शैंपू का करें इस्तेमाल

मॉनसून में बारिश के अलावा, वातावरण में मौजूद बैक्टीरिया बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में बालों की जड़ों को साफ रखना बेहद आवश्यक होता है। बारिश के बाद अगर आपके बाल ज्यादा देर तक भीगे रहते हैं, तो इससे वह झड़ना शुरू हो सकते हैं। इस समस्या से बचने के लिए बालों को हर दूसरे दिन धोएं। बालों को धोने के लिए आप माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करें। 

इसे भी पढे़ं : दोमुंहे बालों की समस्या को दूर करेगा भृंगराज और एलोवेरा का मिश्रण, इस तरह से करें इस्तेमाल

hair care for men in monsoon

हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें कम

इस मौसम में कुछ पुरुषों को बाल में एकस्ट्रा ऑयल की समस्या हो सकती है। दरअसल, इस मौसम में बाल चिपचिपे हो सकते हैं। इस तरह की समस्या बाजार के केमिकल युक्त हेयर केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के कारण हो सकती है। इससे बचने के लिए आप बारिश के मौसम किसी भी तरह के हेयर केयर प्रोडक्ट का उपयोग करने से बचें। इस समस्या से बचने के लिए आप नींबू के रस को बालों की जड़ों पर लगा सकते हैं। 

अपने बालों को कंडीशन करें 

मॉनसून के दौरान बालों को नियमित रूप से कंडीशनिंग करें। बालों की स्कैल्प में मॉइस्चर को बनाएं रखने और रुखेपन की समस्या को कम करने के लिए कंडीशनिंग करना बेहद आवश्यक होता है। रुखेपन के कारण बालों टूटने लगते हैं। 

अत्यधिक हीट स्टाइलिंग से बचें

मॉनसून के दौरान, बालों पर हेयर ड्रायर, ब्लो ड्रायर, स्ट्रेटनर और कर्लिंग जैसे हीट स्टाइलिंग टूल का उपयोग कम से कम करने की सलाह दी जाती है। इन टूल्स की गर्म हवा बालों की जड़ों को डैमेज करने का करती हैं। बालों को सूखाने के लिए आप तौलिए से बालों को सुखाएं।

मालिश करें

मॉनसून के दौरान पुरुषों के बालों की जड़े कमजोर हो सकती हैं। इसके लिए आप रात को सोने से पहले स्कैल्प की हल्के हाथों से मालिश करें। बारिश के दिनों में बालों को जड़ों पर आप नारियल तेल या जैतून के तेल से सिर की मसाज कर सकते हैं। इसके नियमित इस्तेमाल से बालों को पोषण मिलता है और बाल की कई समस्याएं दूर होती है।

इसे भी पढे़ं : स्कैल्प की खुजली और ड्राईनेस को दूर करेगा जोजोबा ऑयल, इस तरह करें इस्तेमाल

मॉनसून के दौरान पुरुष बालं की केयर करने के लिए बारिश में बाहर निकलते समय बालों को भीगने से बचा सकते है। इसके अलावा, दही और बेसन के हेयर मास्क से आप बालों को मजबूत और शाइनी बना सकते हैं। 

Read Next

बालों को लंबा-घना बनाने के लिए हफ्ते में एक बार लगाती हूं यह खास हेयर मास्क, आप भी जरूर करें ट्राई

Disclaimer