बेकिंग सोड़ा के साथ ये 1 चीज मिक्स करें, कई बीमारियों में राहत पाएं

बेकिंग सोड़ा सबसे ज्यादा खाने में किसी चीज को गलाने में काम आता है या फिर बेकिंग में काम आता है। लेकिन बेकिंग सोड़ा को अब आप कई बीमारियों को ठीक करने, मिर्च से मुंह जलने आदि में इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप इसे और किन समस्याओं के समय में प्रयोग में ला सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
बेकिंग सोड़ा के साथ ये 1 चीज मिक्स करें, कई बीमारियों में राहत पाएं


बेकिंग सोड़ा सबसे ज्यादा खाने में किसी चीज को गलाने में काम आता है या फिर बेकिंग में काम आता है। लेकिन बेकिंग सोड़ा को अब आप कई बीमारियों को ठीक करने, मिर्च से मुंह जलने आदि में इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप इसे और किन समस्याओं के समय में प्रयोग में ला सकते हैं। 

baking soda joint pains

साधारण समस्या लेकिन इलाज केवल एक, बेकिंग सोड़ा-

1.जब भी आपका गला खराब हो, तो थोड़े गुनगुने पानी में बेकिंग सोड़ा मिक्स करें और उसकी मदद से गार्गल करें। 

2.पेट खराब है और कब्ज की समस्या हो रही है, तो बेकिंग सोड़ा आपके लिए एक अच्छा एंटासिड साबित हो सकता है। 

3.कई बार हमें सब्जियों की वजह से गैसी महसूस होता है। ऐसे में आप पानी में थोड़ा बेकिंग सोड़ा मिक्स करके पी सकते हैं। इससे गैस की समस्या से राहत मिलेगी। 

4.चिकनपॉक्स के समय स्किन पर होने वाली जलन को भी बेकिंग सोड़ा ठीक करने का काम करता है। यह स्किन को ठंडा कर उत्तेजना को बेहतर करने में मदद करता है। 

इसे भी पढ़ेंः चावल को रातभर भिगोकर खाने से कम होता है कैंसर का खतरा

5.खट्टा खाने या गंदा तेल खा लेने से कई बार हमारे गले में खराश महसूस होती है। यहां तक कि कई बार तो हमें टॉंसिल की समस्या भी हो जाती है। ऐसे में आप बेकिंग सोड़ा और पानी का सेवन कर सकते हैं। इससे आपको काफी फायदा होगा। 

6.जुखाम के समय हम ठीक तरह से सांस नहीं ले पाते हैं, क्योंकि हमारी नोज में म्यूकस जम जाता है। इससे निजात पाने के लिए आप बेकिंग सोड़ा का प्रयोग कर सकते हैं। स्ट्फी नोज को क्लीयर करने में बेकिंग सोड़ा लाभकारी है।

7.जोड़ों के दर्द में भी बेकिंग सोड़ा काफी लाभकारी पदार्थ माना जाता है। शरीर में अगर दर्द हो, तब भी आप बेकिंग सोड़ा और गुनगुने पानी का सेवन कर सकते हैं। 

8.मिर्च वाला खाना खा लेने से हमारी जीभ जलना शुरू कर देती है। ऐसे में बेकिंग सोड़ा आपके लिए रामबाण साबित हो सकता है। थोड़ा-सा बेकिंग सोड़ा मुंह में रखें और जल रही जीभ को ठंडा करें। 

इसे भी पढ़ेंः जोड़ों का दर्द हो या कैंसर सभी का इलाज यह जादुई तेल

9.इसके लिए बेकिंग सोड़ा आफके मुंह के छालों के लिए काफी लाभकारी विकल्प है।

वैसे तो बेकिंग सोड़ा खाने के अलावा आप कई चीजों में इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन इन चीजों को ठीक करने के लिए बेकिंग सोड़ा आपके लिए बेस्ट विकल्प है। रोज-रोज की समस्याओं में बेकिंग सोड़ा आप आसानी से इस्तेमाल में ला सकते हैं। वैसे भी बेकिंग सोड़ा एक ऐसी चीज है, जो हर घर में मौजूद होती है। 

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Other Diseases Related Articles In Hindi 

Read Next

अगर सिर पर लगी हो चोट, तो दें खास ध्यान, हो सकती है काफी खतरनाक!

Disclaimer