Methi Seeds and Curry Leaves Hair Growth Spray Benefits: बारिश का मौसम शुरू होते ही बालों से जुड़ी समस्याएं होने लगती हैं। इस मौसम में स्कैल्प पर ज्यादा पसीना आने के कारण बालों के झड़ने, टूटने और गिरने की परेशानी देखी जाती है। कई बार तेज धूप की वजह से बालों की चमक भी चली जाती है। जिसकी वजह से बाल देखने में खराब लगते हैं। जब बालों की खूबसूरती खराब हो जाती है, तो चेहरे की खूबसूरती में दाग लगना आम बात होती है। बारिश में बालों से जुड़ी समस्या से राहत पाने के लिए लोग कई तरह के शैंपू, क्रीम, मास्क और कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं। ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ-साथ लंबे समय में बालों को लंबे समय में नुकसान भी पहुंचाते हैं। बारिश के मौसम में अगर आप भी बालों से जुड़ी समस्या से जूझ रहे हैं तो इसे कंट्रोल करने के लिए मेथी दाने और करी पत्ते का हेयर स्प्रे ट्राई कर सकते हैं। ये हेयर स्प्रे नैचुरल होने के साथ इसके इस्तेमाल से बालों का झड़ना बंद होगा, बालों में चमक आएगी और दोमुंहे बालों की समस्या भी दूर होगी। आज इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं मेथी दाना और करी पत्ता के हेयर स्प्रे की रेसिपी और फायदों के बारे में।
हेयर स्प्रे बनाने के लिए सामग्री
गट हेल्थ कोच और डाइटिशियन मनप्रीत कालरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके मेथी दाना और करी पत्ते के हेयर स्प्रे की रेसिपी और फायदों के बारे में बताया है।
- रोजमेरी तेल - 1 बड़ा चम्मच
- तिल के बीज का तेल - 7 बड़े चम्मच
- मेथी के बीज - 1 बड़ा चम्मच
- करी पत्ता - 1 बड़ा चम्मच

मेथी और करी पत्ता का हेयर स्प्रे बनाने का तरीका
- सबसे पहले मेथी के दानों और करी पत्ते को अच्छे से साफ करके एक बड़े बाउल में अलग से रख लें।
- अब एक बड़े पैन को गर्म करें। गर्म पैन में मेथी के दाने और करी पत्ता डालकर अच्छे से भूनकर तैयार करें।
- मेथी और करी पत्ते को भूनने के बाद इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें। इसे ग्राइंडर में पीसकर पाउडर बनाएं।
- एक स्प्रे बोतल लें, पिसा हुआ मिश्रण डालें। इस मिश्रण में रोजमेरी तेल और तिल के बीज का तेल डालें।
- सभी चीजों को अच्छे से मिक्स होने के बाद स्प्रे बोतल में डालकर स्टोर करें, आपका हेयर स्प्रे तैयार हो चुका है।
- इस हेयर स्प्रे को बालों में कंघी करने के बाद स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
- स्प्रे करने के आधे घंटे बाद बालों को नॉर्मल पानी और सल्फेट फ्री शैंपू से धोकर साफ कर लें।
इसे भी पढ़ेंः प्रेग्नेंसी की तीसरी तिमाही में इस एक बात से परेशान हुईं ऋचा चड्ढा, कहा- 'कभी-कभी बहुत बुरा लगता है'
View this post on Instagram
बालों में हेयर स्प्रे लगाने के फायदे- Hair Sparay Benefits for Hairs
हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि इस हेयर स्प्रे को बनाने के लिए कई तरह की चीजों का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे बालों को कई तरह से फायदा मिलता है। आइए आगे जानते हैं इसके बारे में।
करी पत्ता
करी पत्ता बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। इसमें विटामिन बी, सी, प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते है, जो स्कैल्प को पोषण देकर बालों को घना और मुलायम बनाते हैं। करी पत्ता युक्त हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करने से बालों के टूटने और दोमुंहे बालों की समस्या से छुटकारा मिलता है।
इसे भी पढ़ेंः योग और सलाद डाइट की मदद से एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने घटाया 23 किलो वजन, जानें उनकी वेट लॉस जर्नी
मेथी दाना
स्कैल्प और बालों के लिए मेथी दाने का इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा है। मेथी दाने में मौजूद प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड स्कैल्प को अंदर से पोषण देकर उनका टूटना, गिरना और झड़ना रोकने में मदद करते हैं। इसके अलावा मेथी दाने में पाया जाने वाला लेसिथिन बालों की खोई हुई चमक को भी लौटाने में मदद करता है।
रोजमेरी तेल
स्कैल्प में रोजमेरी तेल का इस्तेमाल करने से यह ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने में मदद करते हैं। जिसकी वजह से बाल जड़ से मजबूत होते हैं और उनका गिरना बंद होता है। रोजमेरी तेल में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लामेट्री पाए जाते हैं, तो स्कैल्प के रोम छिद्रों को बेहतर पोषण देता है और नए बाल उगाने में भी मदद करता है।
उम्मीद करते हैं बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप इस नुस्खे का इस्तेमाल जरूर करेंगे। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो, तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।
All Image Credit- Freepik