पीठ के बालों से चाहते हैं छुटकारा तो पुरुष अपनाएं ये टिप्स

हर किसी को अपने बाल पसंद होते हैं, लेकिन केवल सही जगह पर हो। पर अगर बात पुरुष की करें तो उनके बियर्ड पर खने बाल अचछे लगते हैं लेकिन बाल शरीर के अन्य हिस्सो पर हो जाएं तो ? यह सब व्यक्ति के हार्मोन्स पर निभर करता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
पीठ के बालों से चाहते हैं छुटकारा तो पुरुष अपनाएं ये टिप्स

हर किसी को अपने बाल पसंद होते हैं, क्योंकि बाल आपकी खूबसूरती हो बढ़ा देते हैं। पर अगर बात पुरुष की करें तो उनके बियर्ड पर घने बाल अचछे लगते हैं लेकिन बाल शरीर के अन्य हिस्सो पर हो जाएं तो ? यह सब व्यक्ति के हार्मोन्स पर निभर करता है। बढ़ती उम्र के साथ पुरुषों के सिर के बाल बढ़ने बंद हो जाते हैं लेकिन शरीर के बाकी हिस्से जैसे पीठ पर बाल बढ़ने लग जाते हैं।  यह देखने में किसी को पसंद नहीं होते लेकिन इसके लिए कोई उपाय भी नहीं होता जिससे आप इन्हें बढ़ने से रोक सकें। हाथ पैर के बाल तो आप हटा सकते हैं लेकिन पीठ के बाल कैसे हटाएं क्योंकि वहां तक हाथ लेकर जाना जरा मुश्किल हो जाता है। तो ऐसे में आप पीठ के बालों से छुटकारा पाने के लिए इन उपायों को अपना सकते हैं।

 insidehairremove

रेजर का इस्तेमाल करें

बालों को हटाने के लिए बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट आते हैं। जिसमें से रेजर भी है। रेजर का हैंडल लंबा होता है जिससे आप आसानी से पीठ के बाल हटा सकते हैं। लेकिन रेजर खरीदने से पहले उसके बारे में जान लें की वह कैसा प्रोडक्ट है।

इसे भी पढ़ें: ओवर हीटिंग बालों के लिए नुकसानदेह, बालों को बनाना चाहते हैं मजबूत तो अपनाएं ये तरीके

पीठ से बाल हटाने से पहले सचेत रहें

हमारे शरीर पर तिल, छाले जैसी चीजें होती हैं, इसलिए शरीर से बालों को शेव करने से पहले इन सबका ध्यान रखे क्योंकि अगर इन सब पर अगर रेजर लग जाए तो वहां कट सकता है और जिसकी वजब से खून निकल सकता है।

वैक्सिंग कराएं

वैक्सिंग का नाम सोनते ही हर किसी हो उससे होने वाली दर्द महसूस होने लग जाता है, लेकिन वैक्सिंग इस समस्या से निजात पाने के लिए सबसे सुरक्षित उपाय है। वैक्सिंग कहाने से बाल जड़ से निकले हैं। इससे करने में ज्यादा झंझट भी नहीं करना पड़ता है। लेकिन इसे सही तरीके से ही करना चाहिए क्योंकि गलत तरीके से जलन, सूजन जैसे समस्या आ सकती है। 

हेयर रिमूवल क्रीम

हेयर रिमूवल क्रीम बालों को हटाने का सबसे आसान तरीकों में से है,जिससे बिना दर्द के आसानी से बाल हटा सकते हैं। बाजार में बहुत से ऐसे प्रोडक्ट मौजूद होते हैं जिनसे आप बाल हटा सकते हैं लेकिन इन सब प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से पहले अपनी स्किन का ध्यान जरूर रखें। क्योंकि अगर किसी की त्वचा सेंसेटिव होती है तो हेयर रिमूवल क्रीम इस्तेमाल करने से जलन और खुजली हो सकती है। 

लेजर ट्रीटमेंट

लोगों को अपने अनचाहे बाल पसंद नहीं होते जिसके लिए वह कई तरह के ट्रीटमेंट अपनाते हैं। उनमें से एक लेजर ट्रीटमेंट भी है। लेजर ट्रीटमेंट बालों को साफ करने का आसान सा समाधान है और इसमें बालों को कई सेशन में हटाया जाता है। इसके सेशन बालों की मोटाई पर निर्भर करते हैं।

इसे भी पढ़ें: DIY Hair Perfume: बदबूदार और चिपचिपे बालों से परेशान रहते हैं, तो घर पर बनाएं ये होममेड हेयर परफ्यूम

खूबसूरत दिखने के लिए लोग बहुच से प्रोडक्ट को इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अगर शरीर पर अनचाहे बाल हो जाए तो आपकी खूबसूरती खराब कर देते हैं। इन अनचाहे बालों को हटाने के लिए वैसे तो बहुत से विकल्प उपलब्ध हैं लेकिन किसी की उपाय को अपनाने से पहले उस समस्या का होने का पता लगाना जरूरी है। शरीर पर अनचाहे बाल हार्मोन्स के संतुलन खराब होने की वजह से होते हैं, इसलिए पहले हमें अपने हार्मोन्स को सही रखना जरूरी है। 

Read More Article On Skin Care Tips In Hindi

Read Next

स्किन को ओवर-मॉइस्‍चराइज करना बन सकता है पिंपल्‍स की वजह, जानें कब और कितनी मॉइस्‍चराइजिंग है सही

Disclaimer