गेंदे के फूल के फायदे: चेहरे के सूजन और जलन को कम करने के लिए इन 3 तरीकों से इस्तेमाल करें ताजा गेंदे का फूल

 त्वचा के लिए गेंदे के फूल के कई फायदे हैं। ये एंटी बैक्टीरियल होने के साथ एंटी इंफ्लेमेटरी भी है जो कि त्वचा की सूजन को दूर करने में मददगार है।   
  • SHARE
  • FOLLOW
गेंदे के फूल के फायदे: चेहरे के सूजन और जलन को कम करने के लिए इन 3 तरीकों से इस्तेमाल करें ताजा गेंदे का फूल


गेंदे के फूल (Marigold) सर्दियों के मौसम सबसे ज्यादा आता है। ये फूल देखने में जितने खूबसूरत होते हैं उतने ही इसमें औषधीय गुण होते हैं। गेंदे के फूलों में  एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-सेप्टिक गुण होते हैं जो कि आपकी त्वचा को संक्रमण से बचाता है। ये कोलेजन उत्पादन को उत्तेजित करके झुर्रियों को रोकता है और त्वच में तेल को नियंत्रित करता है। इसके अलावा इस फूल में कुछ  एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो कि चेहरे की अशुद्धियों को दूर करके, त्वचा को अंदर से साफ बनाता है। इस तरह ये फूल आपकी त्वचा को फिर से जीवंत बनाने में मदद करते हैं। इसके अलावा भी त्वचा के लिए इस फूल के कई फायदे हैं और इसे कई प्रकार से इस्तेमाल कर सकते हैं। तो, आइए जानते हैं त्वचा की विभिन्न समस्याओं को दूर करने के लिए हम गेंदे के फूल का कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Insidemarigold

1. एक्ने के लिए

एक्ने के लिए गेंदे के फूल से बना फेस पैक रामबाण इलाज की तरह काम करता है। दरअसल, इसका एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा से एक्ने को साफ करता है और इसके ऑयल ग्लैंड्स को क्लीन करता है। इसके अलावा गेंदे के फूल से बना फेस पैक त्वचा की क्लीनजिंग में प्रभावी तरीके से काम करता है। इसलिए जिन लोगों की त्वचा एक्ने वाली है वो गेंदे के फूल से एंटी एक्ने फेस पैक बना सकते हैं और इसे अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। गेंदे के फूल से एंटी एक्ने फेस पैक बनाने के लिए आपको चाहिए

  • -ताजे गेंदे के फूल लें
  • -अब इन्हें अच्छी तरह से पीस लें।
  • -इसमें थोड़ा सा नींबू का रस और शहद मिला लें।
  • -फिर इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं।
  • -चेहरे को 30 मिनट तक सूख जाने दें और फिर ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें। 

इसे भी पढ़ें : चेहरे के ब्लैकहेड्स निकालने के लिए लगाएं फलों से बने ये 3 फेस पैक

2. जलन दूर करने के लिए

जलन दूर करने आप गेंदे के फूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें एंटी-सेप्टिक गुण होता है जो कि चेहरे को अंदर से शांत करता है और त्वचा की कई समस्याओं को दूर करता है। जलन दूर करने के लिए आप इससे चेहरे को आराम देने वाला फेस पैक बना सकते हैं। इसके लिए

  • -2 गेंदे के फूल को पीस लें। 
  • -अब इसमें हल्का सा बेसन, एलोवेरा और चंदन मिलाएं।
  • -अब इसको मिला कर अपने चेहरे पर लगाएं। 
  • -30 मिनट के लिए इसे चेहरे पर लगा हुआ छोड़ दें।
  • -फिर ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें। 

marigold_flower_face_pack

3. चेहरे की सूजन दूर करने के लिए 

चेहरे की सूजन को दूर करने के लिए आप गेंदे के फूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करना भी नहीं है बस आपको गेंदे के फूल को पीस कर उसमें हल्दी और शहद मिला कर चेहरे पर लगाना है। फिर थोड़ी देर के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें और ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें। दरअसल, इस फेस पैक का एंटी इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा की सूजन को कम देता है और त्वचा को अंदर से आराम पहुंचाने में मदद करता है। अगर आपके चेहरे में खुजली, जलन और सूजन तीनों एक साथ है तो आप पुदीने के पत्तों से बना फेस पैक लगा सकते हैं। इससे चेहरा अंदर से शांत हो जाता है और चेहरे में अंदर से जान आ जाती है। 

इसे भी पढ़ें : चेहरे पर ग्लो लाने के लिए कौन सा जूस पीना चाहिए? डायटीशियन से जानें ऐसे 5 जूस

इसके अलावा भी गेंदे के फूल त्वचा के लिए कई तरह से फायदेमंद हैं। ये दाद, खाज और खुजली को दूर करते हैं और त्वचा को अंदर स्वस्थ बनाते हैं। साथ ही जिन लोगों की स्किन डल होती है या जिनके चेहरे पर थकान ज्यादा होती है उनके लिए भी ये फेस पैक बहुत फायदेमंद है। इसके लिए आप गेंदे के फूल को पीसकर पेस्ट तैयार कर लें और इसमें कपूर पीक कर मिला लें। फिर इसे प्रभावित स्किन पर लगाएं। अब इस लेप को थोड़ा सूखने दें और फिर ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें। 

all images credit: freepik

Read Next

LED Face Mask: एलईडी फेस मास्क है स्किन के लिए फायदेमंद, इस्तेमाल से पहले जान लें ये जरूरी बातें

Disclaimer