LED Face Mask: एलईडी फेस मास्क है स्किन के लिए फायदेमंद, इस्तेमाल से पहले जान लें ये जरूरी बातें

आजकल स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए एलईडी फेस मास्क या एलईडी लाइट थेरेपी चलन में है, इस्तेमाल से पहले जाने इसके बारे में।
  • SHARE
  • FOLLOW
LED Face Mask: एलईडी फेस मास्क है स्किन के लिए फायदेमंद, इस्तेमाल से पहले जान लें ये जरूरी बातें


चेहरे को सुंदर और खूबसूरत बनाने के लिए आज के समय में लोग कई तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं। फेसियल, फेस पैक और तमाम तरह के फेस मास्क का इस्तेमाल करने के बाद भी कई चेहरे पर जो ग्लो होना चाहिए वह नहीं दिखता है। आज के समय में तकनीक का इस्तेमाल होने के कारण स्किन केयर में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। स्किन को हेल्दी और खूबसूरत बनाए रखने के लिए तमाम तरह की तकनीक का इस्तेमाल कर कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स को बनाया जा रहा है। आज के समय में स्किन केयर का नया तरीका काफी प्रचलित हो रहा है। एलईडी फेस मास्क (LED Face Mask) को लेकर आपने सोशल मीडिया पर जरूर पढ़ा होगा। दरअसल यह एक प्रकार की लाइट थेरेपी है जिसका इस्तेमाल स्किन को जवां और खूबसूरत बनाए रखने के लिए किया जा रहा है। आइये विस्तार से जानते हैं यह एलईडी फेस मास्क क्या है? इसके इस्तेमाल से क्या फायदे मिलते हैं और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है?

क्या है एलईडी फेस मास्क? (What Is LED Face Mask In Hindi)

LED-Face-Mask

आज के समय में सोशल मीडिया पर आप आसानी से एलईडी फेस मास्क से जुड़ी पोस्ट देख सकते हैं। शुरुआत में इसका इस्तेमाल सेलेब्स द्वारा किया जाता था लेकिन अब इसका इस्तेमाल तमाम महिलाएं कर रही हैं। एलईडी फेस मास्क का इस्तेमाल स्किन की तमाम परेशानियों को दूर करने के लिए किया जाता है। यह एक प्रकार की एलईडी लाइट थेरेपी पर आधारित फेस मास्क होता है जिसका इस्तेमाल चेहरे के ऊपर किया जाता है। स्किन को बेहतर बनाने और उम्र के प्रभाव को कम करने के लिए लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। एलईडी थेरेपी में अलग-अलग वेवलेंथ की लाइट्स का इस्तेमाल किया जाता है। स्किन को हेल्दी ग्लो देने के लिए मुख्य रूप से एलईडी फेस मास्क का इस्तेमाल होता है। इसमें लाइट्स के इस्तेमाल से स्किन की कोशिकाओं में एनर्जी भेजी जाती है और नेचुरल तरीके से ग्लो बढ़ाने का काम होता है।

इसे भी पढ़ें : स्किन पर तुरंत ग्लो लाने के लिए ट्राई करें घर पर बने ये 5 हर्बल फेस पैक

एलईडी फेस मास्क के तमाम प्रोडक्ट्स आपको मार्केट में मिल जाएंगे। इस तकनीक में एलईडी मास्क से लाइट की अलग-अलग वेवलेंथ को चेहरे पर भेजा जाता है। इसमें अलग-अलग कलर की लाइट्स चेहरे की समस्या को दूर करने का काम करती हैं। चेहरे पर मौजूद झुर्रियां, फाइन लाइन्स को कम करने का काम लाल कलर की लाइट करती है। नीली लाइट से मुहांसे आदि के लिए जिम्मेदार बैक्टीरिया को खत्म करने का काम किया जाता है। कई लोग इसका इस्तेमाल चेहरे के ग्लो को बरकरार रखने के लिए करते हैं।

इसे भी पढ़ें : रूखी और बेजान त्वचा से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल करें ये फेस मास्क, कॉस्मेटोलॉजिस्ट से जानें बनाने का तरीका

LED-Face-Mask

एलईडी फेस मास्क के फायदे (LED Face Mask Benefits)

जैसा कि आपने पढ़ा एलईडी फेस मास्क का इस्तेमाल चेहरे के ग्लो को बरकरार रखने के लिए किया जाता है। इसमें से निकलने वाली अलग-अलग रंग की वेवलेंथ चेहरे की अलग-अलग समस्याओं को दूर करने का काम करती हैं। इन लाइट से निकलने वाली तरंगे स्किन में जाकर कोशिकाओं को फायदा देती हैं। इस थेरेपी से न सिर्फ ग्लो को बढ़ाने का काम किया जाता है बल्कि स्किन की कई समस्याएं भी दूर होती हैं। एलईडी फेस मास्क का इस्तेमाल करने के प्रमुख फायदे इस प्रकार से हैं।

  • चेहरे के ग्लो को बढ़ाने के लिए।
  • झुर्रियों को कम करने के लिए उपयोगी।
  • मुहांसों के लिए जिम्मेदार बैक्टीरिया को खत्म करता है।
  • स्किन पर दाग धब्बों को कम करने में उपयोगी।
  • स्किन की कोशिकाओं पर उम्र के प्रभाव को कम करना।

एलईडी फेस मास्क के नुकसान (LED Face Mask Side Effects)

एक तरफ जहां एलईडी लाइट थेरेपी या एलईडी फेस मास्क को स्किन के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है वहीं इसके कुछ नुकसान भी हैं। यह थेरेपी काफी महंगी थेरेपी है जिसे सभी लोग अफोर्ड नहीं कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से स्किन पर दाने और दाग-धब्बे की समस्या बढ़ भी सकती है। इस थेरेपी में कई कलर की लाइट्स का उपयोगी किया जाता है जिसकी वजह से हर स्किन पर इसके परिणाम अलग-अलग हो सकते हैं। एलईडी फेस मास्क के नुकसान इस तरह से हैं।

  • स्किन पर किसी गंभीर समस्या को बढ़ा सकती है।
  • स्किन से जुड़ी कोई बीमारी है तो आपको नुकसान मिल सकता है।
  • बिना एक्सपर्ट की सलाह के इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें :  हर किसी की त्वचा पर काम नहीं करता एक जैसा फेस मास्क, जानें स्किन टाइप के अनुसार कैसे चुनें सही फेस मास्क?

एलईडी फेस मास्क का इस्तेमाल करने से पहले आपको स्किन केयर एक्सपर्ट से इसके बारे में राय जरूर लेनी चाहिए। वैसे तो इसका इस्तेमाल पूरी तरह से सुरक्षित है लेकिन अगर आपको पहले से ही स्किन से जुड़ी कोई समस्या है तो इसका इस्तेमाल करने से पहले सलाह जरूरी है। एलईडी फेस मास्क का इस्तेमाल आप एक बार में 20 मिनट के लिए कर सकते हैं। अपने स्किन कलर के हिसाब से लाइट का चयन कर आप इस फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं।

(All Image Source - Freepik.com)

Read Next

खुबानी के फायदे: खुबानी खाने से लेकर लगाने तक, जानें त्वचा के लिए इसके 5 फायदे

Disclaimer