ब्लैकहेड्स एक ऐसी समस्या है, जो किसी भी उम्र में आपको प्रभावित कर सकती है। ब्लैकहेड्स की परेशानी होने पर चेहरे पर काले रंग के छोटे-छोटे धब्बे नजर आने लगते हैं, जो आपकी स्किन की खूबसूरती को खराब कर सकते हैं। ऐसे में ब्लैकहेड्स की परेशानी को दूर करने के लिए लोग कई तरह के उपायों का सहारा लेते हैं। ब्लैकहेड्स की समस्या को दूर करने के लिए फलों से तैयार फेस पैक इस्तेमाल किया जा सकता है। इन फेसपैक से न सिर्फ ब्लैकहेड्स दूर हो सकते हैं, बल्कि स्किन की अन्य परेशीन भी दूर हो सकती है। आइए जानते हैं ब्लैकहेड्स हटाने के लिए कैसे तैयार करें फ्रूट फेस पैक ?
1. स्ट्रॉबेरी फेस पैक ( Strawberry Face Pack )
स्ट्रॉबेरी सैलिसिलिक एसिड (salicylic acid) से समृद्ध होता है, जो स्किन को एक्सफोलिएट कर सकता है। इससे ब्लैकहेड्स के साथ-साथ पिंपल्स की परेशानी भी दूर हो सकती है। इसके अलावा स्ट्रॉबेरी में विटामिन और पॉलीफेनोल्स होता है, जो स्किन की परेशानियों को दूर करने में प्रभावी होता है। जानते हैं स्ट्रॉबेरी फेस पैक बनाने की विधि
टॉप स्टोरीज़
आवश्यक सामग्री
- 2-3 पके हुए स्ट्रॉबेरी
- 1 चम्मच नींबू का रस
विधि
सबसे पहले एक कटोरी लें। इसमें स्ट्रॉबेरी के गूदे को अच्छे से मैश कर लें। पेस्ट को स्मूथ बनाने के लिए इसमें नींबू का रस मिलाएं। अब इस पेस्ट को अपने प्रभावित हिस्से पर लगाएं। कुछ देर के लिए मिश्रण लगा हुआ छोड़ दें। बाद में गुनगुने पानी से अपने चेहरे को धो लें। सप्ताह में दो से तीन बार इस स्ट्रॉबेरी का फेस पैक लगाने से ब्लैकहेड्स की परेशानी से छुटकारा मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें - स्ट्रॉबेरी और शहद स्क्रब के इस्तेमाल से ब्लैकहेड्स की समस्या से पाएं छुटकारा, जानिएं इस्तेमाल करने का तरीका
2. संतरे का फेस पैक
संतरा विटामिन सी से भरपूर होता है, जो एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है। यह ब्लैकहेड्स को दूर करने में काफी प्रभावी हो सकता है। साथ ही संतरे का फेस पैक मुंहासे के निशान को भी कम करता है। संतरा फेसपैक तैयार करने की विधि-
आवश्यक सामग्री
- 1 टेबल स्पून संतरे के छिलके का पाउडर लें।
- 1 टेबल स्पून कच्चा शहद
- एक चुटकी हल्दी पाउडर
विधि
एक बाउल में सभी सामग्री को मिलाकर एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। करीब 5-10 मिनट के लिए इसे लगा हुआ छोड़ दें। इसके बाद चेहरे को अच्छी तरह से धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए सप्ताह में 1-2 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल करें।
3. पपीता फेसपैक
पपीता स्वाद के साथ-साथ पाचन के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। इसमें विटामिन ए, सी और ई भरपूर रूप से मौजूद होते हैं, जो हर तरह की स्किन के लिए लाभकारी हो सकते हैं। इसके अलावा पपीता में पपैन नामक शक्तिशाली एंजाइम होता है, जो त्वचा के लिए एक एक्सफोलिएटिंग एजेंट है। यह स्किन से मृत कोशिकाओं को हटाता है और त्वचा के छिद्रों को खोलता है। इससे ब्लैकहेड्स की परेशानी दूर हो सकती है।
आवश्यक सामग्री
- ½ पका हुआ पपीता
- बड़ा चम्मच शहद
- 1 छोटा चम्मच दूध
विधि
पपीते को एक कटोरी में अच्छे से मैश कर लें। अब इसमें शहद और दूध डालें और अच्छी तरह मिलाएं। मिश्रण को तब तक मिलाएं, जब तक यह स्मूद पेस्ट न तैयार हो जाएं। इसके बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। इसे 15-20 मिनट के लिए लगा हुआ रहने दें। बाद में गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए सप्ताह में 2-3 बार इस फेसपैक का इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें - चेहरे के ब्लैकहेड्स निकालने के लिए घर पर बनाएं पोर स्ट्रिप्स, जानें 3 आसान तरीके और प्रयोग
ब्लैकहेड्स की परेशानी को दूर करने के लिए आप इन फ्रूट फेसपैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे कई अन्य तरह की समस्याएं भी दूर हो सकती हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपको इन में से किसी भी चीज से एलर्जी है, तो इन फेसपैक को इस्तेमाल करने से बचें।