Doctor Verified

द‍िल्‍ली समेत 5 शहरों में बढ़ रहा है मलेर‍िया का प्रकोप, जानें क्‍यों और कैसे रहें सतर्क

दिल्ली समेत 5 शहरों में मलेरिया के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। समय रहते बचाव और साफ-सफाई अपनाकर आप इस गंभीर बीमारी से बच सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
द‍िल्‍ली समेत 5 शहरों में बढ़ रहा है मलेर‍िया का प्रकोप, जानें क्‍यों और कैसे रहें सतर्क


मानसून और बार‍िश के मौसम में मलेर‍िया का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। हाल ही में द‍िल्‍ली समेत पांच प्रमुख शहर जैसे मुंबई, लुध‍ियाना, पुणे, हैदराबाद में मलेर‍िया तेजी से पांव पसार रहा है। कानपुर, बरेली, सीतापुर, कोलकाता का भी यही हाल है। ऐसा माना जा रहा है क‍ि इस बार मलेरि‍या में उछाल से बीते 5 साल के र‍िकार्ड टूट गए हैं। मलेरि‍या के साथ-साथ डेंगू और चिकनगुनिया ने भी लोगों को परेशान कर द‍िया है। ओपीडी में लंबी कतारें, जनरल वार्ड में भीड़ का आलम यह है क‍ि मरीजों को इलाज और जांच के ल‍िए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। प्लास्मोडियम फाल्सीपेरम परजीवी के कारण होने वाली बीमारी मलेर‍िया जानलेवा है इसल‍िए इससे बचना जरूरी है। इस लेख में कुछ आसान तरीके जानेंगे ज‍िनकी मदद से मलेर‍िया से सतर्क रह सकते हैं। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ. सीमा यादव से बात की।

मलेरिया से कौन से शहर प्रभावित हुए?- Cities With Highest Malaria Cases

malara-precautions-in-hindi

दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, पुणे, कानपुर, बरेली, लुध‍ियाना और कोलकाता में हाल ही में मलेरिया के मामलों में वृद्धि देखी गई है।
इन शहरों में जल जमाव और स्वच्छता की कमी प्रमुख कारण हैं। स्थानीय स्वास्थ्य विभाग लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है। मच्छर जनित बीमारियों को लेकर एक रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष द‍िल्‍ली में मलेरिया के एक जनवरी से 19 अप्रैल तक 32 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि डेंगू के 118, तो चिकनगुनिया के 5 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। मलेरिया के मरीज जहां पिछले वर्षों के मुकाबले ज्‍यादा हैं, तो वहीं डेंगू के मामले पिछले वर्ष की तुलना में कम हैं, लेकिन इससे पूर्व के सालों की तुलना में ज्‍यादा देखे जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- बाढ़ आने से बढ़ सकते हैं डेंगू-मलेरिया के मामले, अपनाएं ये सावधानियां

मलेरिया से सतर्क रहना क्‍यों जरूरी है?- Why Be Cautious Of Malaria

डॉ. सीमा यादव ने बताया क‍ि मलेरिया (Malaria) एक संक्रामक रोग है, जो प्लास्मोडियम परजीवी मच्छरों के काटने से फैलता है। इसके सामान्य लक्षण हैं बुखार, ठंड लगना, सिरदर्द, कमजोरी और उल्टी। समय पर इलाज न मिलने पर लक्षण गंभीर हो सकते हैं। मलेर‍िया एक जानलेवा बीमारी है, इसके शरीर में रहने से रेड ब्‍लड सेल्‍स कम हो सकते हैं और एनीम‍िया की समस्‍या हो सकती है। गंभीर मामलों में मलेर‍िया, ल‍िवर और क‍िडनी को प्रभाव‍ित कर सकता है। साथ ही व्‍यक्‍त‍ि कोमा में जा सकता है या सांस की समस्‍या हो सकती है।

मलेर‍िया के प्रकोप से कैसे बचें?- How To Prevent Malaria Outbreak

  • घर और आसपास पानी का जमाव न होने दें, क्योंकि मच्छर वहीं पनपते हैं।
  • बुखार (Fever), सिरदर्द, ठंड लगना या कमजोरी जैसे लक्षण दिखें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
  • हल्के रंग के कपड़े पहनें जो शरीर के ज्‍यादातर हिस्से को ढकते हों।
  • बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को विशेष सुरक्षा दें।
  • मच्छर भगाने वाले लोशन, क्रीम या स्प्रे नियमित रूप से लगाएं।
  • सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें और खिड़कियों पर जाली लगाएं।
  • संक्रमित व्यक्ति के पास बिना सुरक्षा के न जाएं और उनके साथ बर्तन या कप शेयर न करें।
  • विटामिन और पोषक तत्वों से भरपूर आहार लें, ताकि इम्यूनिटी मजबूत हो सके।

निष्कर्ष:

द‍िल्‍ली समेत कई शहरों में मलेर‍िया के मामलों में वृद्ध‍ि च‍िंताजनक है। समय पर इलाज और सावधान‍ि‍यों के साथ मलेर‍िया के प्रकोप से खुद को और अपने पर‍िवार को बचा सकते हैं।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

शरीर के लिए नुकसानदायक है बहुत ज्यादा पानी पीना, इन 3 सकेतों से जानें कहीं आप भी तो नहीं कर रहे हैं ये गलती

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Sep 18, 2025 16:41 IST

    Published By : यशस्वी माथुर

TAGS