Expert

शरीर के लिए नुकसानदायक है बहुत ज्यादा पानी पीना, इन 3 सकेतों से जानें कहीं आप भी तो नहीं कर रहे हैं ये गलती

Symptoms Of Overhydration: पानी पीना अच्छी बात है, लेकिन अतिरिक्त पानी पीने से हेल्थ को नुकसान हो सकता है। ज्यादा पानी पीने से किस तरह के नुकसान हो सकते हैं, जानें इस लेख में।
  • SHARE
  • FOLLOW
शरीर के लिए नुकसानदायक है बहुत ज्यादा पानी पीना, इन 3 सकेतों से जानें कहीं आप भी तो नहीं कर रहे हैं ये गलती


Overhydration Symptoms: पानी पीना हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी है। हर व्यक्ति को एक दिन में 8-10 गिलास पानी पीना चाहिए। पानी से बॉडी हाइड्रेट रहती है। बॉडी हाइड्रेट रहने से शरीर में थकान या कमजोरी महसूस नहीं होती है। वहीं, अगर आप पर्याप्त पानी नहीं पीते हैं, तो स्वास्थ्य से संबंधित कई समस्याएं हो सकती हैं। बहरहाल, क्या आप जानते हैं अगर आप एक दिन में जरूरत से ज्यादा पानी पीते हैं, तो इसका भी आपके शरीर पर नेगेटिव असर पड़ता है। इस स्थिति को वॉटर इंटॉक्सिकेशन कहा जाता है। सवाल है, आप ज्यादा पानी पी रहे हैं, यह कैसे पता चल सकता है? वॉटर इंटॉक्सिकेशन होने पर आपके शरीर में कुछ लक्षण नजर आने लगते हैं। आइए, Divya Gandhi's Diet & Nutrition Clinic की डायटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट दिव्या गांधी से जानते हैं इनके बारे में।

ज्यादा पानी पीने के संकेत- Water Intoxication Symptoms

symptoms of drinking too much water01 (9)

मितली आना

आप आप नियमित रूप से पानी ज्यादा मात्रा में पीने लगते हैं, तो आपको उल्टी और मितली आने की समस्या हो जाती है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि ज्यादा पानी पीने की वजह से शरीर में इलेक्ट्रोलाइट इंबैलेंस हो जाता है। खासकर, सोडियम को पतला कर देता है। इस अंसतुलन के कारण पानी सेल्स में जाकर कंसंट्रेशन को बैलेंस करता है, जिससे शरीर में सूजन आ जाती है। हालांकि, ज्यादातर मामलों में सेल्स इसे कंट्रोल कर लेती है, लेकिन ब्रेन सेल्स में सूजन पैदा हो जाती है, जिससे दबाव बनने लगता है। नतीजतन, उल्टी और मतली की समस्या हो जाती है।

इसे भी पढ़ें: पानी कम या ज्यादा पीना-दोनों है नुकसानदायक, जानें इनसे होने वाली समस्याएं

ब्लोटिंग

does drinking salt water reduce bloating 02 (4)

दिव्या गांधी बताती हैं, "ज्यादा पानी पीने की वजह से ब्लड में मौजूद सोडियम पतला हो जाता है। इसका जिक्र हमने कुछ देर पहले भी किया है। ऐसे में बॉडी में सूजन आ जाती है। ऐसा सिर्फ ब्रेन सेल्स के साथ नहीं होता है, बल्कि पेट की लाइनिंग में भी सूजन हो जाती है। स्टमक लाइनिंग में आई सूजन को सेलुलर एडिमा कहा जाता है। इसकी वजह से पेट में खिंचाव महसूस होता है, जो कि असहजता और ब्लोटिंग का कारण बनती है।"

कमजोर मांसपेशियां

जब आप ज्यादा मात्रा में पानी पीते हैं, तो इसका बुरा प्रभाव मांसपेशियों पर भी पड़ता है। दरअसल, अतिरिक्त मात्रा में पानी पीने से सोडियम का स्तर प्रभावित होता है, जो कि शरीर में मौजूद तरल पदार्थ के बैलेंस को असंतुलित कर देता है। ऐसे में सेल्स में सूजन आ जाती है। ऐसा मसल्स सेल्स के साथ भी होता है। नतीजतन, मसल्स सही तरह से फंक्शन नहीं करते हैं, वे कमजोर हो जाते हैं और अकड़न भी आ जाती है।

इसे भी पढ़ें: कम ही नहीं, ज्यादा पानी पीने से भी हो सकता है डिहाइड्रेशन, डॉक्टर ने शेयर की जानकारी

निष्कर्ष

हर दिन पर्याप्त मात्रा में पानी पीना जरूरी है, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आप एक दिन में अतिरिक्त पानी न पिएं। बहुत ज्यादा पानी पीना हेल्थ के लिए नुकसानदायक है। इससे एडिमा, इलेक्ट्रोलाइट इंबैलेंस और मांसपेशियों पर बुरा असर पड़ता है। यहां तक कि इसकी वजह से आपकी किडनी भी डैमेज हो सकती है।

All Image Credit: Freepik

FAQ

  • ज्यादा पानी पीने से कौन सा अंग खराब होता है?

    बहुत ज्यादा पानी पीने से किडनी और ब्रेन पर नेगेटिव असर पड़ सकता है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि शरीर में सोडियम का स्तर प्रभावित होने लगता है।
  • सुबह उठते ही कितना पानी पीना चाहिए?

    सुबह उठने के बाद आप एक से दो गिलास पानी पिएं। इससे पाचन तंत्र सक्रिय होता है और बॉडी भी हाइड्रेट रहती है।
  • सुबह खाली पेट पानी पीने के क्या फायदे हैं?

    सुबह खाली पेट पानी से कई लाभ मिलते हैं, जैसे वजन नियंत्रण में रहता है, पाचन क्षमता में सुधार होता है, एनर्जी का स्तर संतुलित रहता है और टॉक्सिंस भी शरीर से बाहर निकल जाते हैं।

 

 

 

Read Next

अकेलापन आपकी सेहत को कर रहा है धीरे-धीरे बर्बाद? जानें क्या कह रहे डॉक्टर

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Sep 18, 2025 15:02 IST

    Modified By : मीरा टैगोर
  • Sep 18, 2025 15:02 IST

    Published By : मीरा टैगोर

TAGS