Thigh Size and Hypertension: जांघों का मोटापा कम कर सकता है हाई ब्‍लड प्रेशर का खतरा

जांघों का मोटापा और ब्‍लड प्रेशर एक दूसरे से जुड़े हैं। जांघों का मोटापा आपको हाई ब्‍लड प्रेशर या हाइपरटेंशन से बचाता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
Thigh Size and Hypertension: जांघों का मोटापा कम कर सकता है हाई ब्‍लड प्रेशर का खतरा

क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी जांघों के आकार और ब्‍लड प्रेशर के बीच कोई संबंध हो सकता है? शायद नहीं, लेकिन शोधकर्ताओं ने पाया है कि जांघ का मोटापा, हाई ब्‍लड प्रेशर के खतरे को कम करने से जुड़ा है। दूसरे शब्दों में, शरीर के निचले हिस्‍से का मोटापा आपको हाई ब्‍लड प्रेशर से बचाता है। सामान्य तौर पर, मोटापा किसी भी तरह से स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं माना जाता है। यह व्यक्ति को हृदय संबंधी समस्याओं सहित कई बीमारियों का खतरे को बढ़ाता है। लेकिन इस नए अध्ययन के प्रमाण हैं कि मोटी जांघ या शरीर के निचले हिस्से का मोटापा व्यक्ति में हाई ब्‍लड प्रेशर के खतरे को कम कर सकता है।

पैरों का मोटाप और ब्‍लड प्रेशर

आपकी जांघों का आकार मोटे लोगों में लो ब्‍लड प्रेशर यानि सामान्‍य बीपी से जुड़ा है। साइंस जर्नल 'एंडोक्राइन कनेक्शन्स' में प्रकाशित शोध के अनुसार, जांघ की चर्बी और हाई ब्‍लड प्रेशर के बीच एक मजबूत संबंध है। मोटे या अधिक वजन वाले लोगों में, जांघ का एक बड़ा आकार हाई ब्‍लड प्रेशर के कम जोखिम के साथ बीपी को कंट्रोल करता है। यह अध्ययन निश्चित रूप से ज्यादातर लोगों के लिए चौंकाने वाला रहा है, जो मानते हैं कि मोटापा हर मायने में बुरा है।

इसे भी पढ़ें: बढ़ता वजन बना सकता है आपको डिप्रेशन का शिकार, लाइफस्‍टाइल में छोटे-छोटे बदलाव कर रहें फिट

Link Between Thighs Size and Blood Pressure

इसके अलावा, यह हाई ब्‍लड प्रेशर की रोकथाम के संदर्भ में एक महान खोज है क्योंकि यह स्वास्थ्य स्थिति एक साइलेंस किलर है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, हर 4 में से 1 व्यक्ति हाई ब्‍लड प्रेशर की समस्‍या से पीडि़त है। यह दुनिया भर में मौत के प्रमुख कारणों में से एक है। इस स्थिति को रोकने के लिए व्यक्ति को समय पर उपचार प्राप्त करना आवश्यक है।

रिसर्च 

यह शोध चीन में 40 वर्ष से अधिक उम्र के 9,000 से अधिक प्रतिभागियों पर किया गया था। पिछले शोध के अनुसार, ऊपरी शरीर के मोटापे से हाई ब्‍लड प्रेशर का खतरा बढ़ जाता है। इसके विपरीत, निचले शरीर का मोटापा, जो लेग फैट के रूप में गिना जाता है, हाई ब्‍लड प्रेशर को कंट्रोल रखने के साथ सकारात्मक रूप से जुड़ा हुआ है। यह अनुमान लगाया जाता है कि इससे हाई ब्‍लड प्रेशर कंट्रोल और मेटाबॉलिज्‍म पर सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें: लिवर कैंसर से बचना है तो रोजाना कीजिए एक्सरसाइज, मोटापे और टाइप-2 डायबिटीज का खतरा भी होगा कम

How to Control How BP

झेन यांग, पीएचडी, शंघाई जिओ टोंग विश्वविद्यालय, चीन ने कहा, “पेट की चर्बी के विपरीत, लेग फैट मेटाबॉलिज्‍म के लिए फायदेमंद हो सकता है। इस संबंध का सबसे संभावित कारण यह है कि जांघ की मांसपेशी और त्वचा के नीचे जमा वसा है, जो विभिन्न लाभकारी पदार्थों को गुप्त करता है और ब्‍लड प्रेशर को अपेक्षाकृत स्थिर सीमा में रखने में मदद करते हैं।”

Read More Article On Health News In Hindi

Read Next

स्वाइन फ्लू से 10 गुना ज्यादा जानलेवा है कोरोना वायरस, WHO ने बताया कई देशों में 3-4 दिन में डबल हो रहे मरीज

Disclaimer