बढ़ता वजन बना सकता है आपको डिप्रेशन का शिकार, लाइफस्‍टाइल में छोटे-छोटे बदलाव कर रहें फिट

अध्‍ययन में पाया गया कि आपका मोटापा या बढ़ता वजन डिप्रेशन से जुड़े हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
बढ़ता वजन बना सकता है आपको डिप्रेशन का शिकार, लाइफस्‍टाइल में छोटे-छोटे बदलाव कर रहें फिट

मोटापा या अधिक वजन आपके शरीर और दिमाग दोनों के लिए अच्‍छा नहीं है। बढ़ता वजन आपको डायबिटीज से लेकर दिल की बीमारियों के खतरे को बढ़ाने और मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य को भी बुरी तरह प्रभावित करता है। हाल में हुए एक अध्‍ययन से पता चलता है कि आप अ‍त्‍यधिक वजन मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं जैसे डिप्रेशन के खतरे को बढ़ाता है। 

मोटापे और डिप्रेशन के बीच संबंध 

Obesity and Depression

जर्नल ओबेसिटी पत्रिका में प्रकाशित अध्‍ययन के अनुसार, 519,513 यूके के वयस्क लोग, जो 2000-2016 के बीच अधिक वजन या मोटापे से ग्रस्त थे, उनको 2019 तक फॉलो अप किया गया। जिसमें पाया गया कि डिप्रेशन के नए मामलों की घटना प्रति वर्ष 92 प्रतिशत थी और इनमें से प्रतिवर्ष 10,000 लोग डिप्रेशन का शिकार हो रहे थे। अध्ययन में यह भी पाया गया कि एंटीडिप्रेसेंट लगभग दो-तिहाई वयस्कों में निर्धारित किए गए थे, जो अधिक वजन वाले या मोटे थे।

इसे भी पढ़ें: शोधकर्ताओं ने खोजा ब्राउन फैट सेल्स की मदद से फैट बर्न करने का नायाब तरीका, वजन घटाने में मिलेगी मदद

क्‍या कहता है अध्‍ययन 

यूनिवर्सिटी के लीसेस्‍टर अध्‍ययन के प्रमुख लेखक फ्रेया टायरर कहते हैं, कि हमारे अध्‍ययन के निष्‍कर्ष डिप्रेशन और मोटापे के बीज जटिल संबंधों को उजागर करता है। फ्रेया कहते हैं कि हम अध्‍ययन में एंटीडिप्रेसेंट प्रिस्‍क्राइबिंग और सेवाओं पर निरंतर मार्गदर्शन देखना चाहते हैं। 

Depression

वजन बढ़ने का आपके शरीर पर एक नहीं कई हानिकारक प्रभाव पड़ते हैं और यह आपको कई स्वास्थ्य खतरों में डाल देता है। अत्यधिक वजन आपकी बॉडी स्‍ट्रक्‍चर को भद्दा दिखाने के अलावा, आपको डायबिटीज, कोलेस्‍ट्रॉल, दिल की बीमारियों और कई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं को न्‍यौता देता है। हालांकि एक स्‍वस्‍थ और सक्रिय जीवनशैली से इस समस्‍या से निपटना जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें: हफ्ते में 3-6 अंडे खाना हो सकता है दिल के लिए फायदेमंद, अध्‍ययन में हुआ खुलासा

स्‍वस्‍थ वजन कैसे बनाए रखें 

अगर आप भी मोटापे के शिकार हैं, तो आप अपने वजन घटाने के लिए एक सही डाइट फॉलो करें, एक्‍सरसाइज करें और तनावमुक्‍त जीवन जीने की कोशिश करें। क्‍योंकि तनाव भी आपके मोटापे का कारण बन सकता है। इसके अलावा, अनहेल्‍दी स्‍नैकिंग के सेवन से बचें, जो कि आपकी वजन घटाने की यात्रा में आपकी सहायता कर सकता है और आपको स्वस्थ और खुशहाल रख सकता है। 

Read More Article On Health News in Hindi 

Read Next

क्या होता है कोरोना हॉटस्पॉट? जानिए लॉकडाउन और सील हुए इलाकों के बीच का अंतर

Disclaimer