लिवर एब्सेस रोग से बचने के लिए अपनी डाइट में लाएं सुधार, खानपान की इन गलत आदतों से होती है ये बीमारी

खानपान के मामले में की गई लापरवाही की वजह से ही आजकल लोग लिवर संबंधी जिन बीमारियों के शिकार हो रहे हैं, लिवर एब्सेस उनमें सबसे प्रमुख समस्या है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
लिवर एब्सेस रोग से बचने के लिए अपनी डाइट में लाएं सुधार, खानपान की इन गलत आदतों से होती है ये बीमारी


हम जो भी खाते या पीते हैं उसका सीधा असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है, इसलिए हमारे लिए जरूरी होता है कि जो भी हम खाएं वो हेल्दी और पौष्टिक आहार ही हो, जिससे की हम लंबे समय तक फिट रह सके साथ ही अपने अंदरूनी अंगों को स्वस्थ रख सके। ऐसे ही जब हम गलत खानपान की ओर रूख करते हैं तो शरीर में की समस्याएं पैदा होने लगती है, जिसमें से एक है लिवर एब्सेस। लिवर एब्सेस एक खास तरह का जख्म होता है जिसमें पस बनन लगती है। इसका समय पर इलाज कराना बहुत जरूरी हो जाता है। लेकिन आप इसका इलाज तब करा सकते हैं जब आपको इसके बारे में पूरी जानकारी हो। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं कि क्या है ये बीमारी और कैसे इससे बचा जा सकता है।

क्या है लिवर एब्सेस ? (What Is Liver Abscess In Hindi)

लिवर में बनने वाली मवाद सफेद रक्त कोशिकाओं और मृत कोशिकाओं से बना एक तरल पदार्थ है जो आमतौर पर तब बनता है जब आपका शरीर संक्रमण से लड़ता है। पीएलए के मामले में, संक्रमण स्थल से निकलने के बजाय, मवाद जिगर के अंदर एक जेब में इकट्ठा होता है। एक फोड़ा आमतौर पर आसपास के क्षेत्र में सूजन के साथ होता है। यह आपके पेट में दर्द और सूजन पैदा कर सकता है। 

लिवर एब्सेस के कारण (Causes Of Liver Abscess)

  • पित्त नलिका में बैक्टीरिया का संक्रमण। 
  • एपेंडिसाइटिस, डायवर्टीकुलिटिस, या छिद्रित से जुड़े पेट में जीवाणु संक्रमण।
  • रक्तप्रवाह में संक्रमण पैदा होना।
  • एंटामोइबा हिस्टोलिटिका संक्रमण। 

लिवर एब्सेस के लक्षण (Symptoms Of Liver Abscess)

  • ठंड लगना।
  • उल्टी।
  • बुखार।
  • दाहिने ऊपरी पेट में दर्द।
  • अचानक वजन कम होना।
  • गहरे रंग का मूत्र।
  • सफेद या भूरे, मिट्टी के रंग का मल।
  • दस्त लगना।

निदान (Diagnosis)

  • पेट का अल्ट्रासाउंड किया जाएगा जो फोड़ा का पता लगाने के लिए होगा।
  • फोड़ा खोजने और मापने के लिए इंजेक्शन डाई के साथ सीटी स्कैन।
  • संक्रामक सूजन के संकेत देखने के लिए खून की जांच।
  • पेट के एमआरआई।

लिवर एब्सेस के लिए जोखिम कारक (Risk Factors For Liver Abscess)

  • क्रोहन रोग।
  • वर्तमान, प्राथमिक पेट या गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल संक्रमण।
  • मधुमेह।
  • हाल ही में पेट की सर्जरी।
  • पित्त की नलियों की हाल की एंडोस्कोपी।
  • शराब का ज्यादा सेवन करना।
  • एचआईवी / एड्स 
  • खराब पोषण की स्थिति

इसे भी पढ़ें: थोड़ी-थोड़ी देर में थकावट महसूस होना हो सकता है फैटी लिवर का संकेत, इन तरीकों से अपने आपको रखें फिट

स्वस्थ लिवर के लिए डाइट (Diet For Healthy Liver)

कॉफी

कॉफी सबसे अच्छे पेय पदार्थों में से एक है जिसे आप लिवर के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए पी सकते हैं। कई अध्ययनों से पता चला है कि कॉफी पीने से लिवर को बीमारी से बचाया जाता है, यहां तक कि उन लोगों में भी जिन्हें इस अंग की समस्या है।

चाय

चाय को व्यापक रूप से स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद माना जाता है, लेकिन सबूतों से पता चला है कि लिवर के लिए इसके कई फायदे हो सकते हैं। एक बड़े जापानी अध्ययन में पाया गया कि प्रतिदिन 5 से 10 कप ग्रीन टी पीना लिवर स्वास्थ्य के बेहतर रक्त मार्कर से जुड़ा है। 

इसे भी पढ़ें: लिवर को घातक नुकसान पहुंचाती है फैटी लिवर की स्थिति, जानें कैसे और क्यों होती है ये बीमारी

ब्लूबेरी और क्रैनबेरी

ब्लूबेरी और क्रैनबेरी दोनों में एंथोसायनिन, एंटीऑक्सिडेंट तत्व होते हैं जो जामुन को उनके अलग रंग देते हैं। वे कई स्वास्थ्य फायदों से भी जुड़े हुए हैं। कई जानवरों के अध्ययनों से पता चला है कि पूरे क्रैनबेरी और ब्लूबेरी, साथ ही उनके रस से स्वस्थ रहने में मदद मिल सकती हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि इन फलों का 3-4 सप्ताह तक सेवन करने से लीवर को नुकसान से बचाया जा सकता है। 

Read More Articles On Other Diseases In Hindi

Read Next

माता-पिता में दिखें ये 5 शुरुआती संकेत तो हो जाए सचेत, हो सकते हैं पार्किंसंस रोग के शिकार

Disclaimer