Doctor Verified

Hepatomegaly: हेपेटोमेगाली (लिवर में सूजन) क्या है? जानें इस बीमारी के लक्षण, कारण और बचाव के उपाय

डॉ. अनुकल्प प्रकाश का कहना हेपेटोमेगाली जैसी लिवर से संबंधित बीमारी कई कारणों से हो सकती है। आजकल खानपान की वजह से भी हेपेटोमेगाली के मामले बढ़ रहे हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Hepatomegaly: हेपेटोमेगाली (लिवर में सूजन) क्या है? जानें इस बीमारी के लक्षण, कारण और बचाव के उपाय


Hepatomegaly: Causes, Symptoms, Diagnosis And Treatment: लिवर शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है। लिवर शरीर में खून को साफ करने , पाचन तंत्र को बेहतर बनाने, संक्रमण से बचाने और विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है। अगर लिवर अस्वस्थ हुआ तो आप कई गंभीर बीमारियों का शिकार हो सकते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है कि इन दिनों खानपान, लाइफस्टाइल और शराब का सेवन करने की वजह से लिवर से संबंधित (Liver Issues) बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। गौर करने वाली बात यह है कि लिवर से संबंधित रोगों के लक्षण जल्दी नजर नहीं आते हैं, इसलिए लोगों को इसका पता नहीं चलता है। लिवर से संबंधित बीमारी जैसी की फैटी लिवर, एसाइटिस कोलेस्टेसिस, हैपेटिक एन्सेफेलोपैथी, वयस्कों में पीलिया और हेपेटोमेगाली (लिवर में सूजन) के मामले पिछले कुछ सालों में बहुत ज्यादा बढ़े है। लिवर से संबंधित बीमारियों के बढ़ते मामलों के बीच आज हम आपको हेपेटोमेगाली (Hepatomegaly) (लिवर में सूजन) क्या है, इस बीमारी के लक्षण क्या हैं और यह क्यों होता है इसके बारे में बताने जा रहे हैं। इस विषय पर ज्यादा जानकारी के लिए हमने गुरुग्राम स्थित सीके बिड़ला अस्पताल के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के लीड कंसल्टेंट डॉ. अनुकल्प प्रकाश से बात की।

हेपेटोमेगाली क्या है?- What is Hepatomegaly?

डॉ. अनुकल्प प्रकाश का कहना है कि हेपेचोमेगाली लिवर की एक स्थिति है, जिसमें लिवर का आकार बड़ा ही होता जाता है। इस बीमारी लिवर सामान्य आकार से ज्यादा सूज जाता है। यह एक चिंताजनक स्थिति है, क्योंकि लिवर विभिन्न चयापचय प्रक्रियाओं और पाचन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हेपेटोमेगाली की स्थिति में लिवर स्लो हो जाता है और व्यक्ति को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस बीमारी में खाना पचाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

हेपेटोमेगाली होने का मुख्य कारण क्या है?- Hepatomegaly Causes in Hindi

डॉ. अनुकल्प प्रकाश का कहना हेपेटोमेगाली जैसी लिवर से संबंधित बीमारी कई कारणों से हो सकती है। आजकल खानपान की वजह से भी हेपेटोमेगाली के मामले बढ़ रहे हैं। इसलिए इसके प्रति जागरूकता बहुत ज्यादा जरूरी है।

1. शराब का सेवन : लगातार शराब के सेवन से लिवर में सूजन और घाव हो जाता है, जिसके परिणामस्वरूप हेपेटोमेगाली हो सकता है।

2. हेपेटाइटिस: हेपेटाइटिस बी और सी जैसे वायरल संक्रमण से लिवर में सूजन हो सकता है।

3. ऩॉन-अल्कोहल फैटी लीवर: लिवर में ज्यादा फैट बढ़ने की वजह से भी हेपेटोमेगाली हो सकता है। यह स्थिति अक्सर मोटपे, डायबिटीज और मेटाबॉलिज्म सिंड्रोम से जुड़ी होती है।

4. सिरोसिस: यह लिवर से जुड़ी एक गंभीर स्थिति है, जिसमें घाव बड़ा हो जाता है, जिसकी वजह से हेपेटोमेगाली हो सकता है।

5. संक्रमण: मलेरिया या इचिनोकोकोसिस जैसे परजीवी संक्रमण भी हेपेटोमेगाली का कारण बन सकते हैं।

6. कैंसर: लिवर कैंसर या मेटास्टैटिक कैंसर लिवर तक फैलने से हेपेटोमेगाली हो सकता है।

इसे भी पढ़ेंः क्या लहसुन खाने से वाकई त्वचा पर निखार आता है? डर्मेटोलॉजिस्ट से जानें

garlic-for-glowing-skin-inside

हेपेटोमेगाली के संकेत और लक्षण क्या हैं?- What are the Signs and Symptoms of Hepatomegaly?

हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि लिवर में सूजन है या नहीं इसका पता बिना डॉक्टरी जांच के संभव नहीं है। हालांकि अगर एक व्यक्ति में नीचे बताए गए लक्षण दिखाई देते हैं, तो उसे तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

  • पीलिया (आंख और त्वचा का पीला पड़ना)
  • मांसपेशियों में दर्द
  • जी मिचलाना
  • पेट में लगातार दर्द
  • अचानक से वजन कम होना
  • थकान
  • उल्टी और दस्त होना
  • पैरों और टांगों में सूजन
  • पेट का आकार बढ़ना

 अगर आपको इस तरह के लक्षण दिखाई देते हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

हेपेटोमेगाली का इलाज क्या है?- What is the Treatment of Hepatomegaly?

हेपेटोमेगाली का इलाज लिवर में सूजन कितनी है इसके आधार पर किया जाता है। डॉक्टर मरीज की स्थिति को देखते हुए इलाज और दवाओं का सुझाव देते हैं। 

1. मुख्य कारण का समाधान: इलाज की इस स्थिति में जीवनशैली में बदलाव जैसे शराब बंद करना, वजन कम करना, डायबिटीज या वायरल हेपेटाइटिस जैसी बीमारियों का इलाज किया जाता है।

2. दवाएं: लिवर में सूजन कितनी है और यह वक्त के साथ कैसे बढ़ रही है, इस स्थिति पर डॉक्टर मरीज को दवाओं का सेवन करने की सलाह देते हैं।

इसे भी पढ़ेंः Popcorn Brain Syndrome: सोशल मीडिया के कारण युवा हो रहे हैं इस सिंड्रोम का शिकार, जानें इसके लक्षण

3. सर्जरी: लिवर कैंसर, सिस्ट या हाई ब्लड प्रेशर जैसी जटिलताओं के मामलों में हेपेटोमेगाली का इलाज सर्जरी द्वारा किया जाता है।

Image credit: Freepik.com

With inputs: By Dr. Anukalp Prakash, Lead Consultant, Gastroenterology, CK Birla Hospital, Gurugram

 

Read Next

शरीर में सोडियम की कमी का पता करने के लिए कौन सा टेस्ट होता है? जानें इसकी नॉर्मल रेंज

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version