Doctor Verified

किन बीमारियों के कारण नर्वस सिस्टम प्रभावित होता है? जानें डॉक्टर से

List Of Diseases Affecting Nervous System In Hindi: नर्वस सिस्टम में परेशानी होना कई गंभीर बीमारी या इंजुरी की ओर इशारा करता है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह की बीमारी के कारण नर्वस सिस्टम पर असर पड़ सकता है-
  • SHARE
  • FOLLOW
किन बीमारियों के कारण नर्वस सिस्टम प्रभावित होता है? जानें डॉक्टर से


Diseases That Affect Nervous System In Hindi: नर्वस सिस्टम हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी है। असल में, यह सेंटर कमांड सिस्टम की तरह काम करता है। इसका मतलब है कि जब हमारा नर्वस सिस्टम सही होता है, तो हमारे सोचने, सीखने, मूवमेंट करने और सभी शारीरिक गतिविधियां सुचारू ढंग से चलती हैं। यही नहीं, हेल्दी नर्वस सिस्टम हमें बातचीत करने, इंफॉर्मेशन इकट्ठा करने और बैलेंस्ड लाइफ जीने में भी मदद करता है। अगर किसी वजह से नर्वस सिस्टम खराब हो जाता है या प्रभावित होता है, तो हम सही से बोल नहीं सकेंगे, हिलने-डुलने और किसी भी चीज को महसूस करने की हमारा क्षमता प्रभावित होने लगेगी। इससे स्पष्ट है कि हमारा नर्वस सिस्टम हमारे लिए बहुत जरूरी है। लेकिन,क्या आप जानते हैं कि कई ऐसी बीमारियां हैं, जिसका बुरा असर नर्वस सिस्टम पर पड़ता है। आज हम उन्हीं बीमारियों के बारे में जानेंगे, जिससे नर्वस सिस्टम प्रभावित होता है। इस बारे में हमने फरीदाबाद स्थित फोर्टिस अस्पताल में Director-Neurology डॉ. विनित बांगा से बात की।

किन बीमारियों के कारण नर्वस सिस्टम प्रभावित होता है?-List Of Diseases Affecting Central Nervous System In Hindi

list of diseases affecting nervous system 01 (7)

ब्रेन ट्यूमर

ब्रेन ट्यूमर अपने आप में एक घातक स्थिति पैदा करता है। मगर आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अगर ब्रेन ट्यूमर का इलाज न किया जाए, तो इसकी वजह से नर्वस सिस्टम पर बुरा प्रभाव पड़ने लगता है। सवाल है, कैसे? असल में ब्रेन ट्यूमर जैसे-जैसे बड़ा होता जाता है, चाहे कैंसेरियस हो या न हो, वह ब्रेन टिश्यूज और वहां की नर्व्स पर अतिरिक्त दबाव डालने लगता है। इस दबाव के कारण हमारे नर्व टिश्यूज सही तरह से काम नहीं कर पाते हैं, जिससे दर्द, सुन्नपन, झनझनाहट और कमजोरी पैदा हो जाती है। ब्रेन में ट्यूमर होने की वजह से सिरदर्द, चक्कर आना और कॉग्निटिव बिहेवियर भी बदलने लगता है।

इसे भी पढ़ें: शरीर में ये 8 लक्षण हैं नर्वस सिस्टम में खराबी का संकेत, डॉक्टर से जानें कारण और इलाज

कार्पल टनल सिंड्रोम

कार्पल टनल सिंड्रोम एक ऐसी कंडीशन है, जिसमें रिस्ट में मौजूद मीडियन नर्व पर दबाव पड़ता है। ऐसे में हाथ की उंगलियां पर कई तरह से नेगेटिव असर दिखता है, जैसे उंगलियों का सुन्न होना, झनझनाहट महसूस होना और कमजोरी आना। कार्पल टनल सिंड्रोम के कारण मीडियन नर्व पर दबाव पड़ता है, जिससे कई न्यूरोलॉजिकल लक्षण नजर आने लगते हैं। ध्यान रखें कि मीडियन नर्व अंगूठे, इंडेक्स और मिडल फिंगर के आधे हिस्से को सेंसेशन प्रदान करती है, साथ ही हाथ की कुछ मांसपेशियों को कंट्रोल भी करती है। कार्पल टनल सिंड्रोम के कारण मीडियन नर्व संकुचित हो जाती है, जिससे दर्द, सुन्नता, झुनझुनी और कमजोरी होने लगती है। गंभीर ममलों में यह नर्वस सिस्टम को भी क्षतिग्रस्त कर सकती है।

पेरिफेरल न्यूरोपेथी

पेरिफेरल न्यूरोपेथी होने पर ब्रेन और स्पाइनल कॉर्ड के बाहर की नसें डैमेज हो जाती हैं। इसका असर नर्वस सिस्टम पर भी पड़ता है। इसकी वजह से प्रभावित हिस्से में सुन्नपन, झुनझुनाहट, दर्द और कमजोरी आने लगती है। पेरिफेरल न्यूरोपेथी होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे डायबिटीज या लंबे समय से चल रही कीमोथेरेपी। इसके अलावा, संक्रमण, ऑटोइम्यून डिजीज, इंजुरी आदि। पेरिफेरल न्यूरोपेथी कई प्रकार के होते हैं। इसलिए, इसका इलाज इसके मुख्य कारण पर निर्भर करता है। पेरिफेरल न्यूरोपेथी के इलाज के दौरान थेरेपी और मेडिसिन की मदद ली जा सकती है।

इसे भी पढ़ें: रोजमर्रा की ये गलतियां आपके नर्व्स को कर सकती हैं डैमेज, डॉक्टर ने बताया कारण

स्पाइनल कॉर्ड इंजुरी

आपने अक्सर सुना होगा कि स्पाइनल कॉर्ड की इंजुरी बहुत खतरनाक होती है। असल में, स्पाइनल कॉर्ड में इंजुरी होने पर ब्रेन और शरीर के बाकी हिस्सों के बीच कम्युनिकेशन की तार टूट जाती है। इस स्थिति में हमारा शरीर कुछ भी और किसी भी तरह का काम करने में असमर्थ हो जाता है। इसकी वजह से न सिर्फ न्यूरोलॉजिकल इंपेयरमेंट की दिक्कत हो सकती है, बल्कि मरीज ताउम्र पैरेलाइज हो सकता है। ऐसी स्थिति में ऑटोनॉमिक नर्वस सिस्टम भी पूरी तरह डिस्फंक्शन हो जाता है।

All Image Credit: Freepik

FAQ

  • नर्वस सिस्टम खराब होने के क्या कारण हैं?

    नर्वस सिस्टम में खराबी होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर, ब्रेन ट्यूमर या ब्रेन से जुड़ी कोई अन्य बीमारी। यहां तक कि ब्रेन के ऊपरी हिस्से यानी मेनिन्जाइटिस में संक्रमण या फिर बैक्टीरिया की वजह से सूजन आ सकती है। यह भी न्यूरोलॉजिकल डिस्ऑर्डर का कारण बन सकता है।
  • मुझे कैसे पता चलेगा कि मुझे कोई न्यूरोलॉजिकल समस्या है?

    न्यूरोलॉजिकल समस्या होने पर कुछ लक्षण नजर आ सकते हैं, जैसे पीठ में दर्द, गर्दन दर्द, जोड़ों में दर्द, सिरदर्द, कमजोरी, अकड़न, कमजोर नजर, बात करने में दिक्कत आना आदि।
  • नर्वस सिस्टम को मजबूत करने के लिए क्या खाना चाहिए?

    नर्वस सिस्टम को मजबूत करने के लिए हेल्दी सब्जियों और मौसमी फलों का सेवन करना चाहिए। जैसे चिया सीड्स, फूलगोभी, स्प्राउट्स आदि। इससे हमारी इम्यूनिटी स्ट्रॉन्ग होती है और ओवर ऑल हेल्थ में सुधार होता है। नर्वस सिस्टम पर भी इसका पॉजिवि असर दिखता है।

 

 

 

Read Next

लिवर कैंसर होने का खतरा किसे ज्यादा होता है? डॉक्टर से जानें

Disclaimer