Doctor Verified

लिवर कैंसर होने का खतरा किसे ज्यादा होता है? डॉक्टर से जानें

अक्सर लोगों के अनहेल्दी लाइफस्टाइल और कुछ बुरी आदतों के कारण लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी लिवर कैंसर जैसी गंभीर समस्याओं का खतरा हो सकता है। ऐसे में आइए लेख में जानें लिवर कैंसर होने के खतरा किन लोगों को ज्यादा होता है?
  • SHARE
  • FOLLOW
लिवर कैंसर होने का खतरा किसे ज्यादा होता है? डॉक्टर से जानें


Who Is At The Risk Of Getting Liver Cancer In Hindi: अनहेल्दी लाइफस्टाइल और कुछ बुरी आदतों के कारण कई लोग स्वास्थ्य से जुड़ी किसी न किसी समस्या से परेशान रहते हैं। इन बुरी और पुरानी आदतों के कारण लोगों को लिवर कैंसर जैसी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आइए फरीदाबाद के मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल के इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर ट्रांसप्लांट एंड एचपीबी सर्जरी के प्रोग्राम क्लीनिकल डायरेक्टर डॉ. पुनीत सिंगला (Dr. Punit Singla, Program Clinical Director - Institute of Liver Transplant & HPB Surgery, Marengo Asia Hospital, Faridabad) से जानें कि किन लोगों को लिवर कैंसर का खतरा ज्यादा होता है?

किन लोगों को होता है लिवर कैंसर का खतरा? - Who Is At Risk Of Liver Cancer?

डॉ. पुनीत सिंगला के अनुसार, लिवर कैंसर या हेपेटोसेलुलर कार्सिनोमा (HCC) की समस्या उन लोगों में बढ़ सकती है, जो लिवर की बीमारी से पीड़ित हैं। इनमें सबसे बढ़ा खतरा लिवर सिरोसिस की समस्या है, जो अल्कोहल का अधिक सेवन करने, हेपेटाइटिस बी या सी इंफेक्शन, हेमोक्रोमैटोसिस (शरीर में अतिरिक्त आयरन), नॉन-अल्कोहलिक फैटी लिवर रोग (NAFLD) और ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस वाले लोगों या अन्य परेशानियों के कारण लोगों को इसका खतरा ज्यादा हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: हर साल क्यों मनाया जाता है World Liver Day? जानें क्या है इस साल की थीम और महत्व

अधिक अल्कोहल का सेवन करने

कई लोग अल्कोहल का अधिक सेवन करते हैं, जिसके कारण लोगों को फैटी लिवर की समस्या होने, हेपेटाइटिस होने और सिरोसिस की गंभीर समस्या हो सकती है। इसके कारण लोगों को कई परेशानियां हो सकती हैं।

who is at the risk of getting liver cancer in hindi 01 (3)

हेपेटाइटिस बी या सी संक्रमण

हेपेटाइटिस बी या सी संक्रमण लोगों में लिवर सिरोसिस और लिवर कैंसर जैसी बीमारियों का कारण बन सकती है, जो एक गंभीर समस्या है। इसके कारण लोगों को स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

All Images Credit- Freepik

Read Next

क्या पेट के बल सोने से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ता है? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer