हर साल क्यों मनाया जाता है World Liver Day? जानें क्या है इस साल की थीम और महत्व

हर साल 19 अप्रैल को वर्ल्ड लिवर डे के रूप में मनाया जाता है, जो लिवर के स्वास्थ्य और इससे जुड़ी बीमारियों के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
हर साल क्यों मनाया जाता है World Liver Day? जानें क्या है इस साल की थीम और महत्व


World Liver Day 2025: लिवर हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है, जो शरीर के अंदर के टॉक्सिक पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है और शरीर के कई अंगों को प्रभावित करता है। ऐसे में लिवर के स्वास्थ्य को लेकर लोगों के बीच जागरुकता फैलाने के लिए हर साल 19 अप्रैल को विश्व लिवर दिवस (World Liver Day) के रूप में मनाया जाता है। यह दिन लोगों को लिवर के महत्व और उससे जुड़ी बीमारियों के प्रति जागरुक करने पर जोर दिया जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं हर साल वर्ल्ड लिवर डे क्यों मनाया जाता है और इसका क्या महत्व है?

वर्ल्ड लिवर डे की थीम

विश्व लिवर दिवस 2025 की थीम “Food is Medicine” रखी गई है। इस थीम को रखने का उद्देश्य अच्छा और संतुलित आहार लेने के प्रति लोगों को जागरुक करना है। लिवर को स्वस्थ रखने के लिए संतुलित और हेल्दी डाइट लेने से न सिर्फ बीमारियों से बचाव संभव होता है, बल्कि ये शरीर को स्वस्थ रखने और किसी बीमारी का इलाज करने या जल्दी ठीक करने में अहम भूमिका निभाता है। यह थीम लोगों को यह समझाने के लिए तय की गई है कि लिवर के देखभाल के लिए न सिर्फ दवाओं पर निर्भर रहना चाहिए, बल्कि सही खानपान से भी आप अपने लिवर को स्वस्थ रख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: क्या पानी की कमी से लिवर से जुड़ी समस्या हो सकती है?

वर्ल्ड लिवर डे का इतिहास

विश्व लिवर दिवस की शुरुआत विश्व स्वास्थ्य संगठनों (WHO) और लिवर संबंधी संस्थाओं ने एक साथ मिलकर की थी, ताकि हेपेटाइटिस, फैटी लिवर, सिरोसिस और लिवर कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों के बारे में लोगों को समय रहते जानकारी दी जा सके। खासतौर पर, विकासशील देशों में, जहां खानपान की आदतें बिगड़ती जा रही हैं और शारीरिक गतिविधियां कम होने के कारण लोगों में लिवर से जुड़ी समस्याएं तेजी से फैल रही हैं। पहली बार साल 2012 में 19 अप्रैल के दिन पहली बार इस दिन को मान्यता दी गई, जिसके बाद से हर साल 11 अप्रैल को विश्व लिवर दिवस मनाया जाता है।

इसे भी पढ़ें: क्या पीलिया के कारण लिवर प्रभावित होता है? जानें लिवर को होने वाले नुकसान के बारे में

world liver day

वर्ल्ड लिवर डे महत्व

  • लिवर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता: इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों में लिवर से जुड़ी बीमारियों को लेकर जागरुक करना है। लिवर की बीमारियों को अक्सर "साइलेंट किलर" के रूप में जाना जाता है, जिसके लक्षण अक्सर देरी से नजर आते हैं। इसलिए, इस दिन को लोगों में लिवर स्वास्थ्य को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए मनाया जाता है।
  • सही खानपान का महत्व: इस साल की थीम के अनुसार लिवर से जुड़ी बीमारियों से बचाव या इलाज के लिए सही खान-पान पर फोकस करना है। पौष्टिक डाइट, जैसे हरी सब्जियां, साबुत अनाज, फल और दालें लिवर से जुड़ी बीमारियों के जोखिम को कम कर सकते हैं। साथ ही पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से भी लिवर का स्वास्थ्य बेहतर रहता है।
  • बीमारियों की रोकथाम: अनहेल्दी खानपान और शराब का ज्यादा सेवन लिवर को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में यह दिन लाइफस्टाइल में हेल्दी बदलाव और नेचुरल उपाय लिवर से जुड़ी बीमारियों की रोकथाम के लिए लोगों को जागरुक करता है।

स्वस्थ लिवर के लिए हेल्दी डाइट

  • हर दिन हरी सब्जियां और ताजे फल खाएं
  • प्रोसेस्ड और तले हुए फूड्स से परहेज करें
  • चीनी और नमक की मात्रा सीमित रखें
  • ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं
  • शराब और तंबाकू के सेवन से बचें

Image Credit: Freepik

Read Next

Aaj Ka Health Rashifal: 19 अप्रैल 2025, पढ़ें स्वास्थ्य राशिफल, जानें सेहत के लिहाज से कैसा रहेगा आज का दिन

Disclaimer