Does Jaundice Affect The Liver: पीलिया (Jaundice) या जॉन्डिस एक ऐसी बीमारी है जिसके कारण आपकी स्किन, आंखें और नाखूनों का रंग पीला पड़ने लगता है। ऐसा कहा जाता है कि ये बीमारी खराब पानी पीने के कारण होती है। पीलिया की वजन से मरीज में काफी कमजोरी आने लगते हैं और उसके शरीर में कई तरह के बदलाव होने लगते हैं। कई लोगों का मानना है कि पीलिया के कारण लिवर खराब हो सकता है। लिवर और पीलिया के बीच कनेक्शन को लेकर लोग अक्सर कंफ्यूज रहते हैं। बता दें कि पीलिया ब्लड में बिलीरुबिन का स्तर बढ़ने के कारण होती है। ऐसे में आइए पुणे के बानेर में स्थित जुपिटर अस्पताल के कंसल्टेंट और डायरेक्टर - HPB सर्जरी औऱलिवर ट्रांसप्लांटेशन के डॉ. अभिषेक यादव से जानते हैं कि क्या पीलिया के कारण लिवर खराब होता है?
क्या पीलिया के कारण लिवर प्रभावित होता है? - Does Jaundice Affect Liver in Hindi?
पीलिया लिवर की बीमारी का संकेत होता है, यह एक गलत धारणा है कि बिलीरुबिन लिवर को नुकसान पहुंचाता है, लेकिन सच्चाई यह है कि हाई बिलीरुबिन लेवल लिवर के डैमेज होने का एक मार्कर है न कि इसका कारण। यानी जब लिवर में कोई खराबी होती है, तब बिलीरुबिन शरीर से बाहर नहीं निकल पाता और इसका लेवल शरीर में बढ़ जाता है। ऐसे में अगर पीलिया के साथ-साथ आपको गहरे रंग का पेशाब, हल्के रंग का मल, थकावट, मतली या उल्टी जैसे लक्षण दिखाई दें तो यह लिवर डैमेज होने का संकेत हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: क्या धूप से शिशु का पीलिया ठीक किया जा सकता है? डॉक्टर से जानें
लिवर और बिलीरुबिन में कनेक्शन - Connection Between Liver and Bilirubin in Hindi
बिलीरुबिन तब बनता है जब पुराने रेड ब्लड सेल्स शरीर में टूटते हैं। यह एक नॉर्मल प्रक्रिया है, और बिलीरुबिन को शरीर से बाहर निकालने की जिम्मेदारी लिवर की होती है। लिवर इसे पित्त (bile) के जरिए से आंतों में छोड़ता है। यही कारण है कि पित्त का रंग पीला होता है। जब लिवर ठीक से काम नहीं करता, तब यह बिलीरुबिन को पर्याप्त मात्रा में प्रोसेस या बाहर नहीं निकाल पाता है, जिससे यह ब्लड में ज्यादा हो जाता है और स्किन के साथ आंखों में पीलापन नजर आने लगता है, जिसे पीलिया के रूप में जाना जाता है।
पीलिया होने के कारण - Causes Of Jaundice in Hindi
- वायरल इंफेक्शन जैसे हेपाटाइटिस A, B, C, D और E
- कुछ दवाओं जैसे पेरासिटामोल की ओवरडोज
- टॉक्सिक पदार्थों जैसे जहरीले मशरूम का सेवन
- जन्मजात डिसऑर्डर जैसे गिल्बर्ट सिंड्रोम, डुबिन-जॉनसन सिंड्रोम आदि
- पित्त नली में रुकावट या पित्त की पथरी
- गर्भावस्था के दौरान बढ़ा हुआ दबाव जिससे पित्त का फ्लो रुक जाता है
- लिवर का कैंसर
पीलिया का इलाज - Treatment For Jaundice in Hindi
पीलिया के बारे में पता लगाने के लिए डॉक्टर शरीर में बिलीरुबिन की जांच करते हैं, यह अनकंजुगेटेड रेड ब्लड सेल्स के टूटने से जुड़ा होता है या कंजुगेटेड, लिवर की खराबी से जुड़ा हो सकता है। इसके अलावा, लिवर में सूजन, आकार, दर्द, स्किन पर ब्लड नलिकाओं की असामान्य उपस्थिति, हथेलियों का लाल होना जैसे संकेत भी देखे जाते हैं। इसके अलावा, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन और जरूरत पड़ने पर लिवर बायोप्सी के जरिए भी डॉक्टर यह पता लगाते हैं कि पीलिया का कारण क्या है। पीलिया का कोई खास इलाज नहीं है, लेकिन जब इसके होने के मूल कारण का इलाज किया जाता है, तो पीलिया धीरे-धीरे ठीक हो सकता है।
निष्कर्ष
पीलिया लिवर के खराब होने का संकेत होता है, कारण नहीं। ऐसे में सही समय पर जांच और इलाज से पीलिया और लिवर की समस्या को कंट्रोल किया जा सकता है और लिवर को ज्यादा नुकसान से बचाया जा सकता है।
Image Credit: Freepik