Doctor Verified

आंखों का पीलापन इन 4 बीमारियों का होता है संकेत, न करें नजरअंदाज

Disease That Can Causes Yellow Eyes In Hindi: लिवर से जुड़ी बीमारियां होने पर आंखें पीली हो जाती हैं। जानें, किन बीमारियों में आंखें पीली हो सकती हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
आंखों का पीलापन इन 4 बीमारियों का होता है संकेत, न करें नजरअंदाज

Disease That Can Causes Yellow Eyes In Hindi: आमतौर पर यही माना जाता है कि अगर आंखें पीली हो गई हैं, तो व्यक्ति को जॉन्डिस है। मगर हर बार पीली आंखें होने का कारण जॉन्डिस नहीं होता है। विशेषज्ञों के अनुसार, जब शरीर में बिलीरुबिन नाम के केमिकल की मात्रा बढ़ जाती है, जिससे आंखों का सफेद भोग पीला हो जाता है। बिलीरुबिन एक तरह का पदार्थ, जो रेड ब्लड सेल्स के ब्रेक होने पर बनती है। वैसे, तो यह अपने आप में कोई समस्या नहीं है। लेकिन, लिवर आपके ब्लड से बिलीरुबिन को फ़िल्टर करता है और इसका उपयोग पित्त नामक तरल पदार्थ को बनाने के लिए किया जाता है, जो कि खाना पचाने और टॉक्सिंस को बाहर निकालने का काम करता है। अगर शरीर में बिलीरुबिन बहुत ज्यादा बढ़ जाए, तो इससे आंखें पीली होने लगती है। लेकिन, ऐसा कई अन्य बीमारियों के कारण भी हो सकता है। इस लेख में हम शारदा अस्पताल के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. भूमेश त्यागी से बात की।

हेपाटाइटिस होने पर आंखें हो जाती हैं पीली

jaundice

हेपाटाइटिस होने पर आंखें पीली हो जाती हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि हेपाटाइटिस होने के कारण लिवर में सूजन हो जाती है। आमतौर पर लिवर में सूजन एक वायरस, जैसे के हेपाटाइटिस ए, बी और सी  शमिल हैं, के कारण लिवर सेल्स संक्रमित हो सकते हैं। इंफेक्शन लंबे समय के लिए भी हो सकता है और कम समय के लिए भी। आपको बता दें हेपाटाइटिस लिवर को नुकसान पहुंचाता है, जिस कारण यह बिलीरुबिन को फिल्टर नहीं कर पाता है। इस कारण, जॉन्डिस जैसी बीमारी हो सकती है

इसे भी पढ़ें: ये 5 खराब आदतें कर सकती हैं लिवर को बीमार, आज से ही बनाएं दूरी

सिकल सेल एनीमिया होने पर आंखें हो जाती हैं पीली

anemia

सिकल सेल एनीमिया एक ऐसी बीमारी है, जिसके तहत आपका शरीर स्टिकी ब्लड बनाने लगता है, जो लिवर में जाकर जम जाता है और लिवर को तेजी से संक्रमित करने लगता है। इस कारण बिलीरुबिन बनने लगता है। सिकल सेल होने पर व्यक्ति की उंगलियों में दर्द और सूजन होने लगता है। साथ ही त्वचा और आंखें पीली होने लगती हैं।

इसे भी पढ़ें: लिवर से जुड़ी बीमारियां क्यों होती हैं? डॉक्टर से जानें इनके बचाव के उपाय

मलेरिया होने पर आंखें हो सकती हैं पीली

अगर आपको ऐसे मच्छर कांटें, जो मलेरिया फैलाते हैं, तो इस कारण आपका शरीर पैरासाइट या परजीवी के संपर्क में आ सकता है। इससे ब्लड सेल्स फट सकती हैं या डैमेज हो सकती है और यह लिवर तक पहुंच सकता है। इस तरह लिवर इफेक्टेड हो सकता है, जिस कारण आपको जॉन्डिस या लिवर से जुड़ी बीमारी हो सकती है। इस तरह की बीमारी होने पर आंखों में पीलापन च सकता है।

साइरोसिस के कारण आंखें पीली हो सकती हैं

साइरोसिस तब होता है, जब लिवर सेल्स डैमेज होने लगती हैं। यह बहुत धीमी गति में होता है, जिस दौरान लिवर का साइज सिकुड़ने लगते है। यही नहीं, साइरोसिस होने पर लिवर की सॉफ्टनेस खत्म होने लगती है और वह स्टिफ यानी कठोर होने लगता है। साइरोसिस तब होता है, जब व्यक्ति बहुत ज्यादा शराब का सेवन करता है, मोटापे से ग्रस्त होता है और हेपाटाइटिस-बी या हेपाटाइटिस-सी से लंबे समय से इंफेक्टेड होता है। इस तरह की बीमारी के होने पर भी आंखों में पीलापन नजर आ सकता है।

image credit: freepik

Read Next

ये 5 खराब आदतें कर सकती हैं लिवर को बीमार, आज से ही बनाएं दूरी

Disclaimer