Idiopathic Pulmonary Fibrosis के कारण हुई उस्ताद जाकिर हुसैन की मौत, जानें क्या है यह बीमारी

Idiopathic Pulmonary Fibrosis In Hindi: इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस लंग्स से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है। इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है। यहां तक कि इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस होने पर ऑक्सीजन सप्लाई भी बाधित हो सकती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
Idiopathic Pulmonary Fibrosis के कारण हुई उस्ताद जाकिर हुसैन की मौत, जानें क्या है यह बीमारी


Idiopathic Pulmonary Fibrosis In Hindi: हाल ही में मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया है। 73 वर्ष की उम्र में उन्होंने अपनी आखिरी सांसे लीं। खबर है कि वह पहले कई दिनों से सैन फ्रैंसिस्को के एक अस्पताल में भर्ती थे। रिपोर्टों की मानें, तो उन्हें इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस नाम की बीमारी थी। आपको बता दें कि यह लंग से जुड़ी बीमारी है। उस्ताद जाकिर हुसैन के लंग्स स्टिफ और डैमेज हो गए थे। इससे उनकी मृत्यु हो गई। आखिर इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस क्या है और इसके होने पर किस तरह के लक्षण नजर आते हैं, आइए जानते हैं इसके बारे में।

क्या है इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस- What Is Idiopathic Pulmonary Fibrosis In Hindi

Idiopathic Pulmonary Fibrosis 01

इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस, आईपीएफ पल्मोनरी फाइब्रोसिस का सबसे आम प्रकार है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार, "इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस हर गुजरते दिन के साथ यह बीमारी बद से बदतर होती जाती है। इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस होने पर फेफड़े बुरी तरह प्रभावित होने लगती है।" इस बीमारी में फेफड़ों में घाव हो जाते हैं, जिससे ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने लगती है। ऐसे में बॉडी में ब्लड सप्लाई भी सही तरह से नहीं होती है। यही कारण है कि इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस के कारण अन्य बीमारियों के होने का जोखिम भी बढ़ जाता है।

इसे भी पढ़ें: मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन, 73 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस के लक्षण- Idiopathic Pulmonary Fibrosis symptoms In Hindi

सांस लेने में दिक्कत

अमेरिकन लंग एसोसिएशन की मानें, तो यह बीमारी के कारण लंग्स के टिश्यूज इफेक्टेड होते हैं। ऐसे में व्यक्ति के लिए सांस लेने में दिक्कतें पैदा हो सकती हैं।

खांसी

लंग्स से संबंधित अधिकतर बीमारी में मरीज को खांसी और सीने में कंजेशन जैसी समस्याएं होने लगती हैं। इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस में भी ऐसा ही देखने को मिलता है। इस बीमारी के होने पर व्यक्ति को लंबे समय तक खांसी होती रहती है। ऐसे में जरूरी है कि मरीज बिना देरी किए तुरंत अपना इलाज कराए।

इसे भी पढ़ें- खांसते-खांसते हो चुके हैं परेशान तो इन 7 तरीकों से मिनटों में दूर करें पुरानी खांसी, एक बार जरूर आजमाएं

थकान होना

इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस होने पर मरीज की कमजोर महसूस करती है। ऐसे में व्यक्ति को थकान भी महसूस हो सकती है। अगर आपको खांसी और थकान एक साथ हो, तो इस संकेत को इग्नोर न करें।

वजन कम होना

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ साइंस में प्रकाशि एक लेख के अनुसार, "इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस का अचाकन वजन कम होने से भी संबंध है।" वेबसाइट में यह भी स्पष्ट किया गया है कि इस बीमारी का कोई स्थाई इलाज नहीं है।

इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस का कारण- Idiopathic Pulmonary Fibrosis Causes In Hindi

विशेषज्ञों के अनुसार इस बीमारी के होने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं है। लेकिन, यह तय है कि अगर किसी के परिवार में यह बीमारी है, तो भविष्य में आने वाली पीढ़ी को भी यह बीमारी हो सकती है। इसके अलावा, अगर कोई लंबे समय तक स्मोकिंग करता है, तो वह भी इस बीमारी के रिस्क में मौजूद रहता है। वहीं, बढ़ती उम्र भी इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस के जोखिम को बढ़ा सकती है।

All Image Credit: Freepik

Read Next

क्या वाकई लंबे समय तक डाइटिंग करने से खराब हो सकती है गट हेल्थ? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer