कहते हैं कि जहां प्रेम होता है, वहां पर झगड़ा होना भी सामान्य है। कपल्स के बीच लड़ाई न हो, ऐसा तो संभव ही नहीं है। जहां एक ओर छोटी-छोटी नोंक-झोंक रिश्ते को खूबसूरत बनाती है, वहीं दूसरी ओर अगर झगड़ा बढ़ जाता है तो इससे रिश्ता प्रभावित होता है। कई बार दोनों ही व्यक्ति खुद को सही साबित करने के चक्कर में झगड़े को काफी बड़ा बना देते हैं। ऐसे में लड़ाई के बाद भले ही आपके बीच आपसी समझौता हो जाए, लेकिन फिर भी आप उस प्रेम को महसूस नहीं करते, जिसे पहले किया करते थे। रिश्ते में फिर से उसी प्रेम व अपनत्व को महसूस करने के लिए आपको भी कुछ कदम उठाने होते हैं। तो चलिए जानते हैं झगड़े के बाद रिश्ते में प्यार को कैसे जगाएं-
न कुरेंदे पुरानी बातें
अक्सर देखने में आता है कि जब कपल्स के बीच झगड़ा खत्म हो जाता है, तब भी कहीं न कहीं उनके चेहरे पर गुस्सा होता है। इतना ही नहीं, कुछ कपल्स तो बात-बात पर पुरानी बातों व झगड़े को तूल देते हैं, जिससे झगड़ा खत्म होकर भी खत्म नहीं होता। ऐसे में उनके बीच एक दरार पैदा हो जाती है। इसलिए झगड़ा खत्म होने के बाद उसे पूरी तरह से मन से निकाल दें ताकि वह आपको या आपके पार्टनर को परेशान न करे।
टॉप स्टोरीज़
यूं मांगे माफी
अगर आप अपनी गलती पर माफी मांग रहे हैं तो उसका अंदाज भी थोड़ा अलग होना चाहिए। सिर्फ सॉरी कहने की बजाय आप अपने पार्टनर को एक प्यारा सा उपहार दें। जरूरी नहीं है कि आपके द्वारा दिया हुआ उपहार महंगा हो, बस वह मीनिंगफुल होना चाहिए। इसके अलावा आप माफी मांगने के लिए अपने पार्टनर के लिए कुक कर सकते हैं या फिर उनके पसंदीदा गाने लगाकर दोनों झूमकर डांस करें। इससे सारा गुस्सा कहां चला जाएगा, आपको पता भी नहीं चलेगा।
लिखें प्रेम पत्र
स्मार्टफोन के इस युग में लेटर लिखने का एक अलग ही प्रभाव है। झगड़े के बाद भले ही आपने अपने पार्टनर से माफी मांग ली हो, लेकिन फिर भी उनके लिए एक प्रेम पत्र लिखें। जब आप कागज पर अपने मन के भावों को व्यक्त कर देंगे तो इससे आपका मन भी काफी हल्का हो जाएगा और उस पत्र को पढ़कर आपके पार्टनर के मन का गुस्सा व दुख भी काफूर हो जाएगा। इस तरह सारे मन-मुटाव को आसानी से खत्म किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: एक्स को दूसरा मौका देना चाहिए या नहीं? इन 5 संकेतों से करें तय
दें जादू की झप्पी
एक छोटा सा फिजिकल टच सारे गिले-शिकवों को आसानी से दूर कर सकता है। भले ही आप पार्टनर के हाथों में हाथ डालें या फिर उन्हें एक जादू की झप्पी दें। आपको यह भले ही एक छोटी सी एक्टिविटी लगे, लेकिन वास्तव में इससे आपका रिश्ता बेहद गहरा और मजबूत बनता है।
इसे भी पढ़ें: पार्टनर के बीच आई दरार और टूटते रिश्ते को जोड़ सकती हैं ये 4 बातें, जानिए इन्हें
साझा करें यादें
जब कपल्स के बीच झगड़ा होता है तो उनके मन में उस लड़ाई को लेकर कड़वाहट होती है। उस कड़वाहट को दूर करने का सबसे आसान तरीका है कि आप पुरानी अच्छी यादों को दोबारा ताजा करें। इसके लिए आप उन जगहों पर जाएं, जहां आप अक्सर मिला करते थे या फिर साथ बैठकर पुरानी कुछ अच्छी तस्वीरें देख सकते हैं। इससे भी आपके मन का सारा मैल धुल जाएगा और आपके रिश्ते की मजबूती दोबारा बिल्डअप होगी।
Read more articles on Relationship in Hindi