Relationship Tips: छोटी-छोटी बातों पर गुस्‍सा करने वाली गर्लफ्रेंड को कैसे मनाएं? पढ़ें ये 5 टिप्‍स

किसी भी रिश्‍ते में प्‍यार के साथ तकरार का होना निश्चित है। मगर इस तकरार को बढ़ाने के बजाए प्‍यार से सुलझाने की जरूरत होती है। अगर आपकी गर्लफ्रेंड बात-बात पर गुस्‍सा हो जाती है तो उसे इन 5 तरीकों से मना सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
Relationship Tips: छोटी-छोटी बातों पर गुस्‍सा करने वाली गर्लफ्रेंड को कैसे मनाएं? पढ़ें ये 5 टिप्‍स


हर किसी का स्‍वाभाव अलग-अलग होता है। कुछ लोग हमेशा गुस्‍सा करते हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो एक दम कूल रहते हैं। कुछ ऐसा ही गर्लफ्रेंड और ब्‍वॉयफ्रेंड के बीच भी देखने को मिलता है। मैने अक्‍सर अपने कई दोस्‍तों को ये कहते सुना है कि उसकी गर्लफ्रेंड छोटी-छोटी बातों पर गुस्‍सा हो जाती है, और उसे मनाना मुश्किल हो जाता है। एक बार गुस्‍सा होने के बाद वह घंटों बाते नहीं करती है। उनसे प्‍यार से बात करो तो और गुस्‍सा होने लगती हैं। मेरे दोस्‍त कहते हैं कि, कई बार इस वजह से दोनों की आपस में भयंकर लड़ाई हो जाती है, और वो एक दूसरे से बात करना बंद कर देते हैं। थोड़े दिन बाद जब दोनों का गुस्‍सा शांत होता है तो फिर सबकुछ पहले जैसा हो जाता है। 

क्‍या आपकी की भी गर्लफ्रेंड बात-बात पर गुस्‍सा करती है? अगर आपका जवाब 'हां' है, तो ये लेख आपके लिए है। यहां हम आपको 5 ऐसे टिप्‍स बता रहे हैं जो आपको अपनी गर्लफ्रेंड को मनाने में मदद करेगी।

relationship-tips 

गर्लफ्रेंड को कैसे मनाएं- How To Convince Your Girlfriend

अपना आपा न खोएं 

कई लड़कों की ये आदत होती है कि, वह गर्लफ्रेंड के गुस्‍सा होने पर खुद भी गुस्‍सा हो जाते हैं और अपना आपा खो बैठते हैं, जिससे रिश्‍ता कमजोर होने लगता है। जबकि किसी भी व्यक्ति पर चिल्लाना या चीखना किसी भी चीज का हल नहीं है। जब आपकी गर्लफ्रेंड गुस्‍से में हो तो आपको कूल रहना चाहिए। 

अपने आपको उसके स्थान पर रख कर देखें

कभी-कभी जब कोई अपना आपसे गुस्‍सा हो रहा होता है, तो यह समझने की जरूरत होती है कि वह उसके गुस्‍सा होने का कारण क्‍या है। आपको उसकी बात को समझना चाहिए, हो सके तो उसकी फीलिंग को खुद से जोड़ के देखना चाहिए, शायद इससे आप सामने वाले को समझ पाएं और उसकी कुछ मदद कर सकें। 

समस्या के बारे में बात करें

यदि आपको लगता है कि आपके सर्वोत्तम प्रयासों और तरीकों के बावजूद आप अभी भी अपनी गर्लफ्रेंड को नहीं मना पा रहे हैं तो उसकी जो भी समस्‍या है उस पर खुलकर चर्चा करें। दोनों एक दूसरे को अपने दिल की बात शेयर करें। इससे शायद आप सामने वाले की समस्‍या को समझकर गुस्‍से को शांत कर पाएंगे।

इसे भी पढ़ें: ये 5 संकेत जो पुरुषों को बताते हैं कि अब उन्‍हें शादी कर लेनी चाहिए

थोड़ी देर अकेला छोड़ दें

कई बार ऐसा भी हो सकता है कि गर्लफ्रेंड के गुस्‍से की वजह आप खुद हों जैसे आपकी कोई बुरी आदत या आपकी कोई बड़ी गलती। ऐसे में आप अपनी गर्लफ्रेंड को ज्‍यादा पैंपरिंग न करें, बल्कि उसे थोड़ी देर के लिए अकेला छोड़ दें। और अगर आपको लगता है कि आपने गलती की है तो तुरंत माफी मांग लें।

इसे भी पढ़ें: क्या आप भी एकतरफा प्यार में अपना समय बर्बाद कर रहे हैं? इन संकेतों को पहचान कर बना लें दूरी

उपहारों से खुश करते रहें

अगर आपकी गर्लफ्रेंड छोटी-छोटी बातों पर गुस्‍सा हो जाती है तो उसे खुश करने के लिए कभी-कभी कोई न कोई गिफ्ट या सरप्राइज दे सकते हैं। क्‍योंकि लड़कियों को गिफ्ट बहुत पसंद होता है। उसे आप कपड़े, मेकअप किट्स या कुछ ऐसा कर सकते हैं जो उसे पसंद हो। लड़कियों को इम्प्रेस करने के 5 टिप्स

Read More Articles On Relationship Tips In Hindi

Read Next

ये 5 संकेत जो पुरुषों को बताते हैं कि अब उन्‍हें शादी कर लेनी चाहिए

Disclaimer