How To Maintain a Long Distance Relationship: फरवरी को प्यार का महीना भी कहा जाता है। इस महीने में कपल्स वैलेंटाइन वीक मनाते हैं जहां वो खुलकर एक-दूसरे पर प्यार लुटाते हैं। कपल्स के लिए इस वीक का सबसे खास दिन ‘वैलेंटाइन डे’ होता है। इस दिन कपल्स डेट प्लान करते हैं और एक-दूसरे से प्यार का इजहार करते हैं। जो लोग लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में होते हैं उनके लिए वैलेंटाइन डे मनाना मुश्किल हो जाता है। क्योंकि दूरी ज्यादा होने के कारण न ही वो मिल पाते हैं और न ही कुछ साथ में प्लान कर पाते हैं। साइकोलॉजिस्ट और रिलेशनशिप कोच अर्पना त्यागी कहती हैं कि प्यार करने वालों के लिए दूरी मायने नहीं रखती है। अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए आप कुछ टिप्स अपना सकते हैं। आइये लेख में एक्सपर्ट से जानें लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में कपल्स वैलेंटाइन डे कैसे मनाएं?
छोटे-छोटे सरप्राइज प्लान करें- Plan Surprizes
अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए छोटे-छोटे सरप्राइज प्लान करें। आप उन्हें हाथ से लिखे लेटर्स भेज सकते हैं। उनके लिए अपने प्यार का इजहार करते हुए मैसेज लिखकर भेज सकते हैं। पार्टनर के लिए गाने या शायरी लिखकर भेज सकते हैं। वीडियो कॉल पर साथ में केक कटिंग कर सकते हैं। इन छोटे-छोटे सरप्राइज़ से आप दोनों को करीब होने का एहसास होगा।
टॉप स्टोरीज़
वर्चुअल डेट प्लान करें- Plan Virtual Date
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप वालों के लिए वर्चुअल डेट एक बहुत अच्छा ऑप्शन है। आप दोनों ड्रेसअप होकर वीडियो कॉल पर साथ में डिनर कर सकते हैं। एक-दूसरे का मनपसंद खाना ऑर्डर कर सकते हैं या वीडियो कॉल पर साथ में कुछ कुक कर सकते हैं। इसके अलावा, अपने रूम में रोमेंटिक सॉन्ग चलाकर कैंडल लाइट डिनर कर सकते हैं। दोनों एक-दूसरे को महसूस करते हुए डांस कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं, तो इसे सफल बनाने के लिए फॉलो करें एक्सपर्ट के बताए ये 6 टिप्स
एक-दूसरे के लिए गिफ्ट भेजें- Send Gifts For Each Other
वैलेंटाइन डे पर आप एक-दूसरे के लिए गिफ्ट बनवाकर या कस्टमाइज गिफ्ट भेज सकते हैं। उन सॉन्ग की लिस्ट शेयर कर सकते हैं जिनमें आप एक-दूसरे को महसूस कर सकते हैं। एक-दूसरे को कस्टमाइज वीडियो या ऑडियो रिकॉर्ड करके भेज सकते हैं। रिलेशनशिप की सभी प्यारी यादों की फोटोज की स्क्रेपबुक बनाकर भेज सकते हैं।
साथ में मूवी देखें- Plan a Movie Together
लॉन्ग डिस्टेंस कपल्स साथ में वर्चुअल मूवी भी प्लान कर सकते हैं। आप वर्चुअल कॉल पर कनेक्ट होकर साथ में कोई मूवी देख सकते हैं। इस तरीके से आप दोनों को साथ होने का एहसास भी होगा।
इसे भी पढ़ें- लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में इन 3 बातों का रखें खास ध्यान, नहीं खाएंगे धोखा
फ्यूचर में ट्रिप प्लान करें- Plan Trip For Future
रिलेशनशिप का सबसे खूबसूरत एहसास होता है साथ में फ्यूचर की प्लानिंग करना। आप वैलेंटाइन डे पर फ्यूचर ट्रिप की प्लानिंग कर सकते हैं। आप दोनों साथ में फ्यूचर कैसा देखते हैं और बनाना चाहते हैं, इसकी प्लानिंग कर सकते हैं।
एक्सपर्ट अर्पना त्यागी कहती हैं लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को भरोसे और एफर्ट के साथ मजबूत बनाया जा सकता है। इन टिप्स को फॉलो करके आप मेंटली स्ट्रांग भी रहेंगे। लेख में दी गई जानकारी और टिप्स पसंद आई हो, तो इस लेख को अपने करीबियों के साथ शेयर जरूर करें।