रिश्ते में रखेंगे ये 6 बातें, तो कभी नहीं आएगी ब्रेकअप की नौबत

रिश्ते बनाना जितना आसान है उससे कठिन है उसे निभाना। कई बार किसी एक छोटी गलती के कारण लोगों का रिश्ता टूटी हुई माला की तरह एक पल में बिखर जाता है। इसलिए आपको भी जानने चाहिए कि रिश्ते को कौन-कौन सी बातें मजबूत बनाती हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
रिश्ते में रखेंगे ये 6 बातें, तो कभी नहीं आएगी ब्रेकअप की नौबत

रिश्ते बनाना जितना आसान है उससे कठिन है उसे निभाना। कई बार किसी एक छोटी गलती के कारण लोगों का रिश्ता टूटी हुई माला की तरह एक पल में बिखर जाता है। इसलिए आपको भी जानने चाहिए कि रिश्ते को कौन-कौन सी बातें मजबूत बनाती हैं। हर व्यक्ति के जीवन में कुछ ना कुछ समस्या जरूर होती है। क्योंकि समस्या यानि कि दुख हमारे जीवन का ही एक हिस्सा है। जिससे हम कभी भाग नहीं सकते हैं। लेकिन ये भी सच है कि अगर समस्या है तो उसका समाधान भी मौजूद है। आज के समय में लव मैरिज का क्रेज कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। आज से करीब 20 पहले की अगर बात करें तो माता पिता अपने बच्चों के लिए जीवन साथी ढूंढते थे।

लेकिन आजकल के बच्चों का कहना है कि वे भी पढ़े लिखे हैं और अपना भला बुरा जानते हैं। जिसका नतीजा अधिकतर रिश्ते बिखरना, शादी टूटना और तलाक होना सामने आता है। इस लेख में आज हम आपको बता रहे हैं कि अगर आपका रिश्ता भी किसी वजह से तलाक तक पहुंच गया तो आप उसे समय रहते कैसे रोक सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : अपनी गर्लफ्रेंड से 5 तरह के झूठ बोलते हैं पुरूष, जानें क्‍यों

  • अगर आपको लगता है कि आपके पार्टनर की जिंदगी में कोई और व्यक्ति है। जिससे वो आप पर ध्यान नहीं दे रहा है और रिश्ता तलाक तक पहुंच गया है तो आप अपने पार्टनर के साथ बैठकर आराम से बात करें। नफरत को सिर्फ प्यार ही खत्म कर सकता है।
  • वास्तु के अनुसार श्रवण के महीने में 11 व्रत रखने से पति-पत्नी के रिश्ते मजबूत होते हैं।
  • अगर आपने अपनी मर्जी से अपने पार्टनर को तलाक दिया है और अब आपको उस बात पर अफासोस है तो आप एक बार इस बारे में अपने जीवनसाथी से बात जरूर करें। हो सकता है कि वो भी आपकी तरह ही सोच रहा हो। बस पहल करने में थोड़ा हिचक रहा हो।

इसे भी पढ़ें : शादी के बंधन को मजबूत रखने का 10 बेस्‍ट फॉर्मूला

  • पति पत्नी का रिश्ता इतना मजबू होता है कि उसमें किसी भी इगो नहीं आना चाहिए।
  • कहते हैं शिवजी सबसे दयालु भगवान होते हैं। नियमित उनकी पूजा और सोमवार के 16 व्रत रखने से हर मनोकामना पूरी होती है।
  • अगर आपके तलाक में कुछ ही दिन बचे हैं और आपको समझ नहीं आ रहा कि अब क्या करें तो आप सबसे पहले अपने पति के परिवार के लोगों को खुश करना शुरू करें। ऐसा करने से उन्हें लगेगा कि जो हो रहा है वो सही नहीं है।
  • कुछ दिनों तक अपने पार्टनर को रोकना टोकना बंद कर दें। इससे उसे थोड़ा स्पेस मिलेगा और हो सकता है उसे ये अहसास हो कि उसका फैसला गलत है।
  • कई बार हम बचकानी हरकतों से भी रिश्ते को तलाक तक पहुंचा देते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा है तो इस बार में अपने माता पिता और सास-सासुर को एक साथ बैठाकर सारी बातें उनके सामने रखें और राय लें। शादी के रिश्ते को आसानी से नहीं तोड़ना चाहिए।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles on Relationship

Read Next

अगर पति रखे इन बातों का ध्‍यान तो पत्‍नी कभी नहीं होगी नाराज

Disclaimer