Doctor Verified

बार-बार खांसी नहीं हो रही ठीक? जानें कौन-से मेडिकल टेस्ट करवाना है जरूरी

खांसी (Cough) एक आम समस्या है जो लगभग हर किसी को कभी न कभी होती है। यहां जानिए, लगातार खांसी होने पर कौन सा टेस्ट जरूरी है?
  • SHARE
  • FOLLOW
बार-बार खांसी नहीं हो रही ठीक? जानें कौन-से मेडिकल टेस्ट करवाना है जरूरी


खांसी आना एक सामान्य समस्या लग सकती है, लेकिन जब यह लंबे समय तक बनी रहती है, तो यह किसी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकती है। अक्सर लोग बदलते मौसम, धूल-मिट्टी या ठंडा-गर्म खाने की वजह से होने वाली खांसी को सामान्य मानकर नजरअंदाज कर देते हैं। कुछ घरेलू उपाय करके लोग इसे ठीक करने की कोशिश करते हैं, लेकिन जब खांसी हफ्तों तक बनी रहती है या धीरे-धीरे बढ़ती जाती है, तो यह शरीर के अंदर चल रही किसी गहरी समस्या की ओर इशारा हो सकता है। खांसी अगर तीन हफ्तों से ज्यादा समय तक बनी रहे, तो इसे क्रोनिक कफ कहा जाता है। ऐसे मामलों में जरूरी है कि समय रहते डॉक्टर से संपर्क किया जाए। विशेषकर जब खांसी के साथ बलगम, सांस लेने में तकलीफ, आवाज में बदलाव, बुखार या वजन घटने जैसे लक्षण दिखाई दें, तो यह फेफड़ों, गले या रेस्पिरेटरी सिस्टम से जुड़ी किसी बीमारी का संकेत हो सकता है।

ऐसे में सही समय पर जांच कराना बेहद जरूरी हो जाता है। लेकिन सवाल यह है कि इस स्थिति में कौन-कौन से टेस्ट कराना जरूरी होता है? इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए हमने मेट्रो अस्पताल, नोएडा के आंतरिक चिकित्सा के सलाहकार डॉ. अक्षय (Dr. Akshay Chugh, Consultant - Internal Medicine, Metro Hospital, Noida) से बात की-

लगातार खांसी होने पर कौन सा टेस्ट जरूरी है? - What Tests Can Be Done For Persistent Cough

खांसी आमतौर पर मौसम बदलने, सर्दी-जुकाम या एलर्जी के कारण हो जाती है, जो कुछ दिनों में ठीक भी हो जाती है। लेकिन जब यह खांसी दो हफ्तों से ज्यादा समय तक बनी रहे और घरेलू उपायों या दवाइयों से राहत न मिले, तो यह किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकती है। लगातार खांसी होना फेफड़ों, गले, एलर्जी, टीबी, अस्थमा या कभी-कभी कैंसर तक का संकेत हो सकता है। अगर खांसी 2-3 हफ्तों से ज्यादा समय तक बनी रहती है और उसमें बलगम, गले में खराश, सीने में दर्द, बुखार, सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण जुड़े हों, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। यह क्रॉनिक कफ हो सकती है जिसका कारण जानना जरूरी होता है। डॉक्टर सबसे पहले आपकी पूरी मेडिकल हिस्ट्री और लक्षणों को जानकर शुरुआती जांच करते हैं। इसके बाद ये सामान्य टेस्ट सुझाए जा सकते हैं-

इसे भी पढ़ें: खांसी में खून आना किस बीमारी का संकेत है? जानें संभावित कारण और इलाज

  • सीबीसी (Complete Blood Count) टेस्ट शरीर में किसी भी इंफेक्शन, इंफ्लेमेशन या एलर्जी की पहचान के लिए किया जाता है।
  • चेस्ट एक्स-रे भी किया जा सकता है, यह फेफड़ों में किसी तरह का इंफेक्शन, टीबी, ट्यूमर या फेफड़े के फैलाव की जांच के लिए जरूरी होता है।
  • ESR टेस्ट शरीर में सूजन या टीबी जैसे पुराने इंफेक्शन का पता लगाने के लिए किया जाता है।

टीबी की जांच के लिए कौन सा टेस्ट सबसे अच्छा है? - Which is the most accurate TB test

भारत में टीबी एक आम और गंभीर बीमारी है, इसलिए लगातार खांसी होने पर इसकी जांच जरूरी होती है।

Mantoux Test: त्वचा के नीचे टीबी बैक्टीरिया का इंजेक्शन देकर प्रतिक्रिया देखी जाती है।

Chest X-Ray: फेफड़ों में टीबी के दाग या फैलाव की पुष्टि के लिए।

test for persistent cough

इसे भी पढ़ें: सर्दी और खांसी की समस्या में लाभकारी है घनेरी का काढ़ा, जानें इसे पीने के फायदे

Cartridge Based Nucleic Acid Amplification Test: टीबी और दवा प्रतिरोधी टीबी का पता लगाने वाला एडवांस टेस्ट।

एलर्जी या अस्थमा की वजह से खांसी हो तो क्या करें?

अगर खांसी एलर्जी, धूल, पालतू जानवरों के कारण हो रही हो, तो डॉक्टर एलर्जन टेस्ट कराने की सलाह देते हैं। इसमें यह पता लगाया जाता है कि शरीर किस चीज से एलर्जिक है।

Pulmonary Function Test: सांस की जांच के लिए किया जाता है, खासकर अस्थमा की पुष्टि के लिए।

Serum IgE टेस्ट: शरीर में एलर्जी के रिएक्शन को नापता है।

निष्कर्ष

खांसी भले ही एक आम लक्षण लगे, लेकिन अगर यह लगातार बनी हुई है तो इसकी अनदेखी करना खतरनाक हो सकता है। इसके पीछे टीबी, एलर्जी, अस्थमा, GERD या कोई अन्य गंभीर कारण हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि समय रहते डॉक्टर से संपर्क करें और उचित टेस्ट कराएं। सही कारण की पहचान से ही सही इलाज संभव है।

All Images Credit- Freepik

FAQ

  • जब ज्यादा खांसी हो तो क्या करना चाहिए?

    जब खांसी बहुत ज्यादा हो रही हो, तो सबसे पहले यह समझना जरूरी है कि यह सूखी है या बलगमी। गर्म पानी पिएं, भाप लें और गले को आराम देने वाले काढ़े या हर्बल चाय का सेवन करें। खांसी रोकने के घरेलू उपाय जैसे शहद और अदरक का मिश्रण भी मददगार हो सकता है। यदि खांसी 1-2 हफ्ते से ज्यादा समय तक बनी रहती है, या साथ में बुखार, बलगम, सांस लेने में दिक्कत या वजन घटने जैसे लक्षण हों, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
  • टीबी में किस तरह की खांसी होती है?

    टीबी में खांसी आमतौर पर लंबे समय तक चलने वाली और बलगम वाली होती है। शुरुआत में सूखी खांसी हो सकती है, लेकिन धीरे-धीरे इसमें बलगम आना शुरू हो जाता है। कई मामलों में बलगम के साथ खून भी आने लगता है, जो टीबी का प्रमुख लक्षण माना जाता है। यह खांसी तीन हफ्ते से ज्यादा समय तक बनी रहती है और रात के समय या सुबह ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे लक्षण दिखें तो तुरंत जांच कराना जरूरी होता है।
  • टीबी की खांसी कितने समय तक रहती है?

    टीबी की खांसी आमतौर पर तीन हफ्ते या उससे ज्यादा समय तक लगातार बनी रहती है। शुरुआत में यह सूखी खांसी हो सकती है, लेकिन समय के साथ इसमें बलगम आने लगता है और कई बार बलगम में खून भी नजर आता है। यह खांसी दिन-रात रह सकती है, पर सुबह और रात के समय ज्यादा बढ़ जाती है। अगर किसी को लगातार 3 हफ्तों से ज्यादा खांसी हो रही हो, साथ में वजन कम हो रहा हो, बुखार या रात में पसीना आ रहा हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें, क्योंकि ये टीबी के प्रमुख लक्षण हो सकते हैं।

 

 

 

Read Next

क्या पैर मोड़कर बैठने से वैरिकोज वेन्स की समस्या हो सकती है? जानें डॉक्टर से

Disclaimer

TAGS