खाने की चीजों को अखबार में पैक करके खाना हो सकता है खतरनाक, केरल सरकार ने दी चेतावनी

Side Effects of Eating food Wrapped in Newspaper: केरल सरकार ने हाल ही में खाने की चीजों को अखबार में पैक को लेकर एक चेतावनी जारी की है।
  • SHARE
  • FOLLOW
खाने की चीजों को अखबार में पैक करके खाना हो सकता है खतरनाक, केरल सरकार ने दी चेतावनी


Side Effects of Eating food Wrapped in Newspaper: आजकल प्रदूषण और दूषित हवा बीमारियां फैलाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। जंक और प्रोसेस्ड फूड्स हमेशा से ही सेहत के दुश्मन रहे हैं, लेकिन इन्हें अखबार में रखकर खाना मतलब बीमारियों को दावत देना है। हाल ही में केरल सरकार ने अखबार में खाना रखकर खाने को लेकर चेतावनी जारी की है। केरल के फूड एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने पकौड़े और अन्य खाद्य पदार्थों को एक फूड ग्रेड पैकिंग मटीरियल में ही पैक किए जाने का निर्देश दिया है। डिपार्टमेंट के मुताबिक खाद्य पदार्थों को अखबार में रखकर खाने से उसमें दूषित कैमिकल जाने के साथ ही कई बार अखबार में इस्तेमाल की जाने वाली स्याही भी पहुंच सकती है। जिसे खाना सेहत के लिए कई तरीकों से नुकसानदायक साबित हो सकता है। 

अखबार में खाना रखने पर लगाई रोक 

फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने इसे लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया, जिसमें खासतौर पर समोसे और पकौड़े को अखबार में लपेटकर खाने पर रोक लगाई है। फूड सेफ्टी असिस्टेंट कमिश्नर ने चेतावनी जारी कर कहा कि खाद्य पदार्थ बेचने वालों को फूड पैकेजिंग मटेरियल की गाइडलाइंस को ध्यान में रखना चाहिए। ऐसा करने से खाना अखबार के साथ मिलकर दूषित हो जाता है, जो खाने के योग्य नहीं रह जाता है। 

foodinnewspaper

अखबार में खाना खाने से क्या नुकसान होते हैं? 

  • अखबार में खाना खाना काफी नुकसानदायक होता है।  
  • ऐसा करने से खाना अखबार की स्याही से चिपक जाता है, जिससे सेहत को नुकसान हो सकता है। 
  • कई बार गर्म खाने जैसे समोसे और पकौड़े को अखबार में रखकर खाने से कैंसर तक का जोखिम बढ़ सकता है। 
  • ऐसा करने से पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। 
  • अखबार में खाना रखकर खाने से इम्यून सिस्टम कमजोर हो सकता है। 
  • इससे खाने से जुड़े डिसऑर्डर हो सकते हैं। 

Read Next

बच्चों में नजर से जुड़ी समस्याएं होने पर सामने आते हैं ये लक्षण, स्टडी में हुआ खुलासा

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version