Doctor Verified

गर्भावस्था के दौरान सिर में खुजली के 5 कारण, डॉक्टर से जानें

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई प्रकार के बदलाव और लक्षण महसूस होते हैं। ऐसे में कुछ महिलाएं स्कैल्प में खुजली महसूस करती हैं। क्या है इसका कारण, जानते हैं इस बारे में डॉक्टर से।
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्भावस्था के दौरान सिर में खुजली के 5 कारण, डॉक्टर से जानें


प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई सारे बदलाव नजर आते हैं। हर महीने गर्भवती महिला को शरीर में अलग-अलग प्रकार के लक्षण महसूस होते हैं। कुछ महिलाएं, प्रेग्नेंसी में पूरे शरीर में खुजली महसूस करती हैं तो कुछ महिलाओं को पेट के हिस्से में खुजली ज्यादा होती है। आज हम बात ऐसी महिलाओं की करेंगे जिनके सिर में खुजली बहुत होती है। ऐसे में कुछ महिलाएं इसे डैंड्रफ मानकर हेयर केयर रूटीन में बदलाव करती हैं तो कुछ घरेलू उपचारों की मदद लेने लगती है। जबकि, आपको जानकर हैरानी हो सकती है ये हेयरकेयर रूटीन से जुड़ी कमी नहीं है बल्कि इसका जिम्मेदार आपका शरीर है। इस बारे में विस्तार से जानने के लिए हमने Dr. N Sapna Lulla, Lead Consultant - Obstetrics & Gynaecology, Aster CMI Hospital, Bangalore से बात की।

प्रेग्नेंसी में सिर में खुजली के 5 कारण-Causes of itchy scalp in pregnancy

Dr. N Sapna Lulla बताती हैं कि गर्भावस्था के दौरान सिर में खुजली होना बहुत आम है और इसके कई सामान्य कारण हैं जिनके बारे में प्रेग्नेंट महिलाओं को जानकारी होनी चाहिए ताकि वे इस समस्या से परेशान न हों। जैसे कि

1. हार्मोनल परिवर्तन

प्रेग्नेंसी में सिर में खुजली होने की एक वजह है इस दौरान शरीर में हो रहा हार्मोन असंतुलन। दरअसल, गर्भावस्था के हार्मोन त्वचा को अधिक संवेदनशील बना सकते हैं और सिर में खुजली पैदा कर सकते हैं। दरअसल, एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन जैसे हार्मोन गर्भावस्था के दौरान त्वचा की संवेदनशीलता बढ़ाकर और उसकी प्राकृतिक नमी के संतुलन को बिगाड़कर सिर की त्वचा में खुजली पैदा करते हैं। इसके अलावा इस दौरान तनाव के कारण कोर्टिसोल लेवल बढ़ा रहता जिससे अन्य हार्मोन सिर की त्वचा को और अधिक शुष्क और परेशान कर सकते हैं। ये हार्मोनल बदलाव रूसी, फंगल संक्रमण और एक्जिमा जैसी समस्याओं का कारण बन सकता है जिससे सिर में खुजली हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: डैंड्रफ के कारण सिर में बहुत ज्यादा खुजली हो तो क्या करें? जानें एक्सपर्ट की सलाह

2. शरीर के ऑयल असंतुलन

प्रेग्नेंसी में सिर में खुजली होने का दूसरा कारण शुष्क त्वचा है, क्योंकि शरीर का तेल संतुलन बदल सकता है, जिससे सिर में नमी कम हो जाती है और रूखापन आ जाता है। इस दौरान हार्मोनल परिवर्तन से तेल का उत्पादन बढ़ सकता है, जिससे सिर की त्वचा चिपचिपी हो जाती है। इससे गंदगी स्कैल्प पर ज्यादा जमा होती है जिससे सिर में खुजली हो सकती है।

dry_scalp_near_hairline

3. स्कैल्प इंफेक्शन

प्रेग्नेंसी में सिर में खुजली होने का तीसरा कारण रूसी या सिर में हल्का संक्रमण है, जो गर्भावस्था के दौरान तनाव या रोग प्रतिरोधक क्षमता में बदलाव के कारण बढ़ सकता है। दरअसल, जब आप ज्यादा स्ट्रेस लेते हैं तो शरीर में कॉटिसोल लेवल बढ़ने लगता है और इसकी वजह से ऑयल ग्लैंड ओवर एक्टिव होते हैं और स्कैल्प ज्यादा ऑयली हो जाती है। इसके बाद पसीना और गंदगी साथ मिलकर इंफेक्शन पैदा करती है जिससे स्कैल्प इंफेक्शन बढ़ जाता है।

4. ब्लड सर्कुलेशन का बढ़ जाना

प्रेग्नेंसी में सिर में खुजली का चौथा कारण ब्लड सर्कुलेशन में वृद्धि है क्योंकि गर्भावस्था के दौरान शरीर में अधिक रक्त का उत्पादन होता है और इस अतिरिक्त रक्त संचार के कारण त्वचा और सिर में खुजली हो सकती है। ऐसी खुजली आपको रात में सोने से पहले ज्यादा महसूस हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: जूं या डैंड्रफ न होने के बावजूद सिर में खुजली होने के क्या कारण हो सकते हैं? जानें एक्सपर्ट से

5. हेयर प्रोडक्ट्स से रिएक्शन

प्रेग्नेंसी में सिर में खुजली का पांचवां कारण हेयर प्रोडक्ट्स से होने वाली प्रतिक्रिया है क्योंकि गर्भवती महिलाएं उन शैंपू, तेल या कंडीशनर के प्रति अधिक संवेदनशील हो सकती हैं जिनसे पहले कोई समस्या नहीं होती थी। ज्यादातर मामलों में, गर्भावस्था के दौरान सिर में खुजली हानिरहित होती है और इसे हल्के शैंपू का उपयोग करके, सिर को साफ रखकर और कठोर रसायनों से बचकर नियंत्रित किया जा सकता है।

पर्याप्त पानी पीने और स्वस्थ आहार खाने से भी रूखापन कम करने में मदद मिलती है। लेकिन अगर खुजली बहुत ज्यादा हो, चकत्ते के साथ हो, या शरीर के अन्य हिस्सों में फैल जाए, तो डॉक्टर से सलाह लेना बेहतर होता है, क्योंकि कभी-कभी यह किसी अंतर्निहित स्थिति का संकेत हो सकता है।

FAQ

  • प्रेगनेंसी में ग्लोइंग स्किन कैसे पाएं?

    प्रेगनेंसी में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए नारियल तेल, विटामिन ई और शिया बटर का आप इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे स्किन हाइड्रेटेड रहती है और त्वचा की चमक बढ़ती है।
  • प्रेगनेंसी में ड्राई स्किन की समस्या क्यों होती है?

    प्रेग्नेंसी में आपको ड्राई स्किन की समस्या हार्मोनल बदलाव की वजह से हो सकती है। ये कुछ महिलाओं को पहले महीने से महसूस हो सकती है तो कुछ महिलाओं को आखिरी तिमाही में महसूस हो सकती है।
  • गर्भावस्था के दौरान चेहरा काला क्यों हो जाता है?

    प्रेग्नेंसी के दौरान चेहरा काला पड़ने का मुख्य कारण मेलेनिन का प्रोडक्शन बढ़ना हो सकता है जिससे चेहरे पर मेलास्मा या क्लोज़्मा नामक भूरे रंग के धब्बे पड़ जाते हैं। ऐसे में आप एक्सपर्ट से बात करके कोई दवा ले सकती हैं।

 

 

 

Read Next

प्रेग्नेंसी में ग्रीन डिस्चार्ज का क्या कारण है? चिंता करने से पहले जानें डॉक्टर की राय

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Sep 13, 2025 10:17 IST

    Published By : पल्लवी कुमारी

TAGS