एक तरफ जहां पूरी दुनिया कोरोनावायरस से बचने के लिए अरबों रुपये खर्च कर इसकी वैक्सीन बनाने में जुटी है वहीं दूसरी तरफ इजरायल ने कोरोना की वैक्सीन बनाने का दावा किया है। इजरायल का दावा है कि उसने कोरोनावायरस के खिलाफ एक कारगर एंटीडोट ढूंढ लिया है। इजरायल के रक्षा मंत्री नफताली बेनेट ने ही कोरोना की वैक्सीन तैयार करने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि इजरायल के डिफेंस बायोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ने इस वैक्सीन को तैयार करने का काम किया है।
#BREAKING: Joint statement by the Israeli Ministery of Defense and the Israel Institute for Biological Research: A significant breakthrough has been achieved in finding an antidote to the Corona virus that attacks the virus and can neutralize it in the sick body
टॉप स्टोरीज़
बड़े पैमाने पर बनाई जा रही वैक्सीन
इजरायल के रक्षा मंत्री ने एक बयान में कहा है कि वैक्सीन बनाने का चरण पूरा हो गया है और शोधकर्ता अब इसे पेटेंट कराने की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इतना ही नहीं इस वैक्सीन को बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है। गौरतलब है कि इजरायल का सबसे बड़ा शोधस्थल इंस्टीट्यूट फॉर बायोलॉजिकल रिसर्च प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय के तहत आता है। रक्षा मंत्री का कहना है कि ये एंटीडोट मोनोक्लोनल तरीके से कोरोना के वायरस पर हमला कर उसे शरीर के अंदर ही खत्म कर देता है। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि ये वैक्सीन इंसानों पर जांची गई है या नहीं।
3 key parameters:
1. The antibody is monoclonal, new and refined, and contains an exceptionally low proportion of harmful proteins
2. The antibody is able to neutralize the corona virus
3. The antibody was specifically tested on the aggressive corona virus 2/3 — Ministry of Defense (@Israel_MOD) May 5, 2020
इसे भी पढ़ेंः AarogyaSetu Mitr: अब मुफ्त में घर बैठे होगा कोविड-19 का इलाज, होगी दवा की डिलीवरी और होम लैब टेस्ट
कोरोना वायरस पर ही जांची गई है ये वैक्सीन
इजरायल सरकार ने अपने बयान में कहा है कि इस एंटीडोट की सबसे जरूरी बात ये है कि इसका परिक्षण सिर्फ और सिर्फ कोरोना वायरस पर ही किया गया है। वहीं भारत में इजरायल के राजदूत डॉ. रॉन मलका ने भी एक बयान में कहा है कि अभी टीके को अंतिम रूप नहीं दिया गया है लेकिन जैसे ही ये प्रमाणित हो जाएगा तो इसको पूरी दुनिया के साथ साझा किया जाएगा।
अभी इंसानों पर ट्रायल हुई या नहीं, जानकारी नहीं
In the past two days, the Israel Institute for Biological Research (IIBR), has completed a groundbreaking scientific development, determining an antibody that neutralizes the corona virus (SARS-COV-2) 1/3 — Ministry of Defense (@Israel_MOD) May 5, 2020
रक्षा मंत्री बेनेट ने कोरोना की वैक्सीन तैयार करने पर कहा है कि इस शानदार सफलता पर हमें संस्थान के पूरे स्टाफ पर बेहद गर्व है। हालांकि मंत्री ने भी अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि इस वैक्सीन का इंसानों पर परखा गया है या नहीं।
The processes are not finalised, we are at an advanced stage, Yes, of course, we will share it with the world: Israel's ambassador to India on Covid-19 breakthrough
Read @ANI Story | https://t.co/wb3TaGNW7e pic.twitter.com/rrj48Pt8qJ — ANI Digital (@ani_digital) May 6, 2020
इसे भी पढ़ेंः 100 से ज्यादा वैक्सीन पर ट्रायल जारी लेकिन WHO एक्सपर्ट की चिंता- संभव है कभी न बन पाए कोरोना वायरस की वैक्सीन
कोरोना के लगातार बढ़ते मामले
बता दें कि पूरी दुनिया ही वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लगातार डर के साए में जीने को मजबूर है। दुनियाभर में इस वायरस से मरने वालों की संख्या अभी तक दो लाख 52 हजार से ज्यादा पहुंच गई है। वहीं कोरोना संक्रमितों की संख्या 36 लाख 45 हजार के आंकड़े को पार कर गई है। हालांकि खुशी की बात ये है कि इस संक्रमण से अब तक करीब 12 लाख लोग ठीक भी हो चुके हैं। दुनिया के सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका शीर्ष स्थान पर है, जहां मरने वालों की संख्या 70 हजार तक पहुंच गई है और 12 लाख से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव हैं।
Read More Articles on Health News in Hindi