Happy Mother's Day 2024: आज पूरा देश मदर्स डे यानी की मातृत्व दिवस मना रहा है। यह खास दिन सभी मांओं को समर्पित है। मदर्स डे के दिन देशभर में जगह-जगह पर खास कार्यक्रमों को आयोजन किया जाता है। भारत ही नहीं दुनिया के कई देशों में मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। मदर्स डे पर लोग अपनी मांओं को उनके बलिदान और त्याग के लिए थैंक्यू कहते हैं और कई सारे तोहफे, सेलिब्रेशन और डिनर फंक्शन का आयोजन किया जाता है। मदर्स डे के खास मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं, इस दिन का इतिहास, थीम और कुछ खास बातों के बारे में बताने जा रहे हैं।
मदर्स डे का इतिहास
मदर्स डे के इतिहास पर नजर डालें, तो ऐसा कहा जाता है कि यह प्राचीन रोमन और यूनानियों द्वारा मनाया जाने वाले त्योहार है। इस दिन मदर गॉडेस रिया को पूजा जाता था। बाद में वक्त के साथ ईसाई धर्म ने मदर्स को अपना लिया और मदर्स डे का नाम बदलकर मदरिंग संडे रख दिया गया। वक्त के साथ समय बीतता गया और बाद में अमेरिका में मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाने की शुरुआत की गई। अमेरिका में मदर्स डे की शुरुआत एना जार्विस ने की थी। ऐसा उन्होंने इसलिए किया था क्योंकि वह अपनी मां एन रीव्स जार्विस का सम्मान करना चाहती थीं। जानकारी के लिए बता दें कि एना एक पीस एक्टिविस्ट थीं जिन्होंने सिविल वॉर के दौरान सभी घायल सैनिकों चाहे वे किसी भी पक्ष के हों उनकी देखभाल की था। एना ने अपनी मां को सम्मान देने के लिए वर्जीनिया में एक मेमोरियल रखा और मदर्स डे जैसे खास दिन को मान्यता दिलाने के लिए विश्व स्तर पर अभियान चलाया। लंबे अभियान और जागरूकता कार्यक्रम करने के बाद अमेरिकी सरकार ने एना की बात को माना और साल 1914 में मदर्स डे को मनाने की शुरुआत की गई। इस दिन अमेरिका में नेशनल हॉलिडे भी होता है। धीरे-धीरे मदर्स डे को दुनिया के अन्य हिस्सों में मान्यता मिली।
इसे भी पढ़ेंः गर्मियों में बालों को बेजान और बेकार बना देती हैं ये 5 आदतें, आज ही करें इनमें बदलाव
मदर्स डे 2024 थीम
हर साल मदर्स डे एक खास थीम पर मनाया जाता है। नेशनल मदर्स डे एसोसिएशन और अमेरिकन ग्रीटिंग्स जैसे संगठनों द्वारा हर साल एक खास थीम की घोषणा की जाती है। हालांकि इस बार मदर्स डे किसी खास थीम पर नहीं मनाया गया है। मदर्स डे के लिए कोई थीम हो या न हो, हम बच्चों का फर्ज बनता है कि सिर्फ मदर्स डे ही नहीं बल्कि हमेशा अपनी मां का खास ख्याल रखें। जिस महिला ने अपने जीवन का लंबा संघर्ष करके हमें एक मुकाम तक पहुंचाया, उसका शुक्रिया अदा हमें हमेशा ही करना चाहिए।
इसे भी पढ़ेंः Healthy Habits: हेल्दी रहने के लिए आज से ही अपनाएं ये 10 अच्छी आदतें, बीमारियां रहेंगी दूर
मदर्स डे पर मां को दें हेल्थ का तोहफा
-
मदर्स डे पर अगर आप अपनी मां को स्पेशल फील करवाना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए गिफ्ट दे सकते हैं।
- मां की हेल्थ को ध्यान में रखते हुए उनके लिए एक हेल्दी मील प्यान करें। उनकी डाइट में कैल्शियम, प्रोटीन, फाइबर, मैग्नीशियम जैसी चीजों को शामिल करने की कोशिश करें।
- मां का हर 3 महीने में एक मेडिकल टेस्ट जरूर करवाएं। इस टेस्ट में सीबीसी, थायराइड जैसी चीजों की जांच जरूर करवाएं।