Is Using Room Heater Bad For Hair In Hindi: ठंड के दिनों में रूम हीटर या ब्लोअर के सामने बैठना सबको पसंद आता है। लेकिन, यह जितना आपको आराम देता है, यह उतना ही खतरनाक और हेल्थ के लिए नुकसानदायक है। रूम हीटर या ब्लोअर के सामने बैठने से सांस से जुड़ी समस्या हो सकती है और यह स्किन के लिए भी हार्मफुल है। स्किन रैशेज, इचिंग और स्किन ड्राईनेस जैसी कई समस्याएं इसकी वजह से हो सकती है। ऐसे में यह भी जान लेना जरूरी हो जाता है कि क्या रूम हीटर या ब्लोअर बालों को भी नुकसान पहुंचा सकता है? यहां हम इसी सवाल का जवाब विस्तार से जानेंगे।
रूम हीटर का बालों पर असर- Effects Of Using Room Heater On Hair In Hindi
नई दिल्ली स्थित अभिवृत एस्थेटिक्स के कॉस्मेटोलॉजिस्ट और स्किन एक्सपर्ट डॉ. जतिन मित्तल कहते हैं, "रूम हीटर या ब्लोअर जितना आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है, यह उतना ही आपके बालों के लिए भी खतरनाक साबित होता है। दरअसल, यह हवा से पूरी नमी को खत्म कर देता है। इस वजह से आसपास की हवा ड्राई हो जाती है। ड्राई हवा (Dry Hair Problem) बालों को रूखा और बेजान बना सकती है। अगर कोई व्यक्ति रोज रूम हीटर या ब्लोअर के समाने घंटों बैठता है, तो उसकी हेल्थ के साथ-साथ उसके बाल दो मुंहे हो सकते हैं और बालों के झड़ने की समस्या भी हो सकती है। यहां तक कि इसका बुरा असर स्कैल्प पर भी पड़ सकता है। हालांकि, अच्छी बात ये है कि अगर आप सही तरह से हेयर केयर रूटीन को फॉलो करते हैं, तो समस्याओं में कमी आ सकती है।"
इसे भी पढ़ें: क्या रात में हेयर वॉश करने से तबियत खराब होती है? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
सर्दियों में कैसे करें अपने बालों की केयर- How To Take Care Of Hair During Winter In Hindi
- डॉ. जतिन मित्तल कहते हैं, "सर्दियों में अक्सर लोग हेयर टूल का बहुत इस्तेमाल करते हैं। आप लोग ऐसा करने से बचें। इससे बालों को नुकसान हो सकता है।"
- बालों को मॉइस्चर (Moisturize Your Hair) रखें। इसके लिए सप्ताह में दो से तीन बार बालों में तेल लगाएं। इसके बाद हेयर वॉश करें।
- हेयर वॉश करने के बाद हमेशा बालों में कंडीशनर लगाएं। कंडीशनर लगाने से बालों की चमक बनी रहती है।
- सर्दियों के दिनों में बालों को सुखाते समय तौलिए से बहुत ज्यादा बालों को घिसे नहीं। इससे बाल कमजोर होकर टूट सकते हैं। बालों को नेचुरल तरीके से सूखने दें।
- समय-समय पर स्कैल्प की नारियल तेल या बादाम तेल से अच्छी तरह चंपी करें। चंपी करने से सकैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे बाल मजबूत, घने और चमकदार बनते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल- FAQ
क्या ब्लोअर बालों को नुकसान पहुंचाता है?
अगर आप सप्ताह में एक या दो बार ब्लोअर का यूज करते हैं, तो इससे बालों को विशेष फर्क नहीं पड़ेगा। वहीं, अगर आप रोज कई घंटे ब्लोअर के समाने बैठते हैं, तो इससे बाल रूखे और बेजान हो सकते हैं।
रूम हीटर के साइड इफेक्ट्स क्या है?
रूम हीटर के कई नुकसान हैं। जो लोग रोज रूम हीटर के सामने बैठते हैं, उन्हें सांस से जुड़ी समस्या, स्किन ड्राईनेस, एलर्जी जैसी कई समस्या हो सकती है। यहां तक कि यह अस्थमा को भी ट्रिगर कर सकता है।
क्या ब्लोअर हीटर से बेहतर है?
ब्लोअर हो या हीटर किसी का भी इस्तेमाल रोज नहीं करना चाहिए। इससे कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।
Image Credit: Freepik