Doctor Verified

क्या सर्दियों में ब्लोअर के सामने घंटों बैठने से स्किन ड्राई होती है? जानें एक्सपर्ट से

Does Blower Damage Skin In Hindi: रूम हीटर या ब्लोअर के कारण स्किन में ड्राईनेस और रेडनेस हो सकती है। लेख में जानें, बचाव के तरीकों के बारे में।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या सर्दियों में ब्लोअर के सामने घंटों बैठने से स्किन ड्राई होती है? जानें एक्सपर्ट से


Does Blower Damage Skin In Hindi: सर्दियों के दिनों में वॉर्म फीलिंग के लिए हर कोई अपने घर में तरह-तरह के उपायों को आजमाते हैं। कोई रूम को बंद करके रखता है, तो कोई ब्लोअर या रूम हीटर का इस्तेमाल करता है। रूम हीटर या ब्लोअर के सामने बैठना ज्यादातर लोगों को बहुत पसंद है। कई लोग, तो अपने कमरे के दरवाजों को बंद करके पूरी रात रूम हीटर या ब्लोअर चलाकर सोते हैं। जबकि, यह हेल्थ के लिहाज से सही नहीं है। तो क्या रूम हीटर या ब्लोअर चलाकर घंटों बैठे रहने का स्किन पर भी कोई असर पड़ता है? यहां हम इसी बात को विस्तार से जानेंगे। साथ ही, यह भी आपको बताएंगे कि रूम हीटर या ब्लोअर की वजह से स्किन में आई समस्या से कैसे छुटकारा पा सकते हैं। 

ब्लोअर का स्किन पर असर- Harmful Effects Of Room Heater On Skin In Hindi

Harmful Effects Of Room Heater On Skin In Hindi

नई दिल्ली स्थित अभिवृत एस्थेटिक्स के कॉस्मेटोलॉजिस्ट और स्किन एक्सपर्ट डॉ. जतिन मित्तल कहते हैं, "अगर कोई रूम हीटर या ब्लोअर के सामने घंटों बिताता है, तो इसका ओवर ऑल हेल्थ पर बहुत बुरा असर पड़ता है। कुछ लोगों को सांस लेने से जुड़ी परेशानी भी हो जाती है। यही नहीं, रूम हीटर या ब्लोअर के सामने बैठने से स्किन से जुड़ी कई तरह की प्रॉब्लम भी होने लगती है। वास्तव में रूम हीटर या ब्लोअर कमरे की नमी को प्रभावित करने लगता है, जिससे स्किन ड्राईनेस, इचिंग और त्वचा की नमी का कम होना आदि समस्याएं होने लगती हैं। ये समस्याएं भले दिखने में छोटी लगती हैं, लेकिन अगर आपने समय रहते इन्हें कंट्रोल नहीं किया, तो समस्या बढ़ सकती है। कुछ लोगों को इचिंग करने की वजह से घाव भी हो सकता है। वैसे भी अगर एक्सपर्ट्स की मानें, तो रूम हीटर या ब्लोअर के सामने ज्यादा समय नहीं बिताना चाहिए। जब भी रूम हीटर या ब्लोअर चलाएं, तो घर के दरवाजे खोलकर रखें ताकि कमरे में वेंटिलेशन बना रहे। ऐसा करने से स्किन प्रॉब्लम ही नहीं, बल्कि दूसरे हेल्थ इश्यूज भी नहीं होंगे।"

इसे भी पढ़ें: गर्म पानी से नहाने के कारण हो सकती हैं त्वचा संबंधी समस्याएं, जानें नहाने के बाद त्वचा पर क्या लगाएं?

ब्लोअर की वजह से हो रही स्किन प्रॉब्लम से कैसे बचें- How To Protect Skin From Indoor Heating In Hindi

How To Protect Skin From Indoor Heating In Hindi

  • डॉ. जतिन मित्तल कहते हैं, "ब्लोअर की वजह से स्किन ड्राई हो जाती है। इसलिए, जब भी रूम हीटर या ब्लोअर के सामने बैठें, अपनी बॉडी को सही तरह मॉइस्चराइज (Apply Moisturizer) करके रखें।"
  • रूम हीटर या ब्लोअर के समने बैठने से स्किन में इचिंग की प्रॉब्लम भी हो सकती है। दरअसल, ड्राईनेस बढ़ने के कारण इचिंग और रैशेस (Skin Rashes) हो सकते हैं। क्रीम या मॉइस्चराइजर की मदद से आप इससे बच सकते हैं।
  • अगर आप काफी समय रूम हीटर या ब्लोअर के सामने बिताते हैं, तो बेहतर है कि आप अपनी बॉडी को हाइड्रेट रखें। हाइड्रेट रखने की स्किन की प्रॉब्लम होने का रिस्क कम हो जाता है।
  • रूम हीटर या ब्लोअर के कारण स्किन की रेडनेस भी बढ़ सकती है। असल में, रूम हीटर या ब्लोअर के कारण कमरे की नमी खत्म हो जाती है, जिससे स्किन में रेडनेस छाने लगती है। खासकर, चेहरे पर ऐसा देखने को मिलता है।

इसे भी पढ़ें: रोजाना गर्म पानी से नहाने से सेहत को मिलते हैं ये 5 जबरदस्त फायदे

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल- FAQ

क्या हीटर त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं?

रूम हीटर या ब्लोअर के कारण कमरे में गर्मी बढ़ जाती है। इससे स्किन की ब्लड वेसल्स प्रभावित होने लगती हैं। इससे हाइपरपिग्मेंटेशन हो सकता है। यही नहीं, स्किन सेल्स में बदलाव के कारण कुछ स्किन प्रॉब्लम भी हो सकती हैं।

हीटर आपकी त्वचा को क्या करता है?

अगर आप पूरी रात रूम हीटर या ब्लोअर में रहते हैं, तो इससे हाइड्रेशन का स्तर कम हो जाता है और स्किन में डराईनेस या इरिटेशन होने लगती है।

क्या हीटर से खुजली होती है?

रूम हीटर या ब्लोअर के कारण खुजली की समस्या हो सकती है, क्योंकि इससे स्किन ड्राई हो जाती है।

Image Credit: Freepik

Read Next

गले में अटक जाए खाना तो तुरंत करें ये काम, वरना बढ़ सकती है दिक्कत

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version